सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बालोतरा गायो को दौ सौ एक किलो हलवा खिलाया

बालोतरा गायो को दौ सौ एक किलो हलवा खिलाया 

बालोतरा। गौ रक्षक मित्र मंडल द्वारा अमावस्या सोमवार को भरडकोड़ स्थित गौशाला में 201 किलों हलवा खिलाया गया। गौरक्षक मित्र मंडल अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने बताया कि अमावस्या के शुभ दिन पर समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार एवं मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से गौवंश के लिए जमकर दान पुण्य किया गया और गायों के लिए 201 किलों दाल व देशी घी का हलवा बनाकर भरडकोट स्थित गौशाला में गायों को खिलाया गया। प्रवक्ता राजू गहलोत ने बताया कि इस दौरान पूरी गौशाला की कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और गौवंश के लिए पीने के शुद्ध पेयजल व हरे चारे की भी व्यवस्था करवाई गई। इस दौरान मंडल की ओर गौवंश के लिए नया टीनशैड लगाया गया। इस अवसर पर दिनेश कच्छवाह,तनसुखदास वैष्णव,गौतम गहलोत,भगाराम सैन,नरेंद्रसिंह कालूड़ी,धीरज,अर्जुन,सुरेश,अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें