मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

बाड़मेर। इनके आगे बेबस क्यों है यातायात पुलिस

बाड़मेर। इनके आगे बेबस क्यों है यातायात पुलिस
बाड़मेर ।बीते कुछ अर्से से बाड़मेर की सडको पर सिटी टेम्पो को यातायात व्यवस्था बिगाड़ते और आम राहगीर को तकलीफ में ड़ालते मिल जाते है । यही कारण है की शहर की यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बद से बद्तर होती जा रही है अगर आप बाड़मेर शहर की मुख्य सड़को पर आवाजाही कर रहे है तो जाहिर है सड़को पर बेतरतीब से रुकते - चलते, एकाएक मुड़ते, एकाएक ब्रेक लगाते सिटी टेम्पो से आपका सामना होगा और अगर आपको इनसे चोट लग जाए तो आप सिवाय इन्हें कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकत,। 


बावजूद इन हालातो के इन सिटी टेम्पो चालको को नियंत्रित करने वाला पुलिस सिस्टम विकसित ही नहीं हुआ है या फिर हालात कुछ इस कदर सिस्टम पर हावी हो गए है की इन्हें रोक पाना पुलिस के लिये नामुमकिन हो गया है ।बाड़मेर शहर के मुख्य रास्तो पर अनियंत्रित भागते इन टेम्पो को चाहिए की ट्रेफिक पुलिस सख्ती से कार्यवाही करते हुए यातायात व्यवस्था को पुन: सुनियंत्रित करे। मगर यह कोढ़ का रोग है जो पुलिस की लापरवाही से पूरी व्यवस्था पर फेल चूका है और इसे रोकना या मिटा पाना पुलिस के लिए दिवास्वप्न बन गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें