सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बालोतरा रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

बालोतरा  रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

बालोतरा। नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त राजपुरोहित ने शहर के नशा मुक्ति केंद्र परिवहन कार्यालय के पास, मदन एण्ड कंपनी के सामने पुराना चुंगी कार्यालय के पास, पुराना बस स्टैंड व छत्रियों का मोर्चा पुरानी चुंगी नाका भवन के पास संचालित हो रहे रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आने वाले व्यक्तियों तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजपुरोहित ने आम नागरिकों से अपील की है कि रात्रि के समय शहर में ठंड से ठिठुरते, खुले में सोये भिखारियों, घुमंतु व्यक्तियों को नजदीक के रैन बसेरे में पहुंचाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें