बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान ब्रेकिंग।पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार 

 पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सुक्कर तालुके के पास पाकिस्तानी कस्टम विभाग के दल ने 9900 किलोग्राम हशीश बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। जिसकी मार्किट मुल्य पांच हज़ार करोड़ पाकिस्तानी रुपये आंकी गयी। यह हधिश बीस पहियों वाले कंटेनर की तलाशी के दौराम बरामद हुई,यह बरामदगी भारतीय सीमा के नजदीक सिंध प्रान्त के सुक्केर जिले की सरहद पर की गई। 

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कल सुबह 10 बजे करेंगे उद्घाटन ====मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण===

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कल सुबह 10 बजे करेंगे उद्घाटन
====मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण===
----------------------------------------------------------------------------------------


हनुमानगढ़ ,15 अक्टूबर । मरुधरा साहित्‍य परिषद हनुमानगढ और बोधि प्रकाशन जयपुर के संयुक्‍त प्रयासों से चाणक्‍य क्‍लासेज, कड़वासरा काम्‍पलेक्‍स, राजीव चौक, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित की जा रही मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी का उदघाटन 16 अक्‍टूबर 2014 को सुबह 10 बजे हनुमानगढ के जिला कलेक्‍टर डॉ पी सी किशन करेंगे। इस अवसर पर जिला साक्षरता एवम सतत शिक्षा अधिकारी श्री सिद्धार्थ मेहरा , जिला सूचना एवम जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश विश्नोई , समाजसेवी श्री अमित सहू , श्री राजेश कड़वासरा , मनोनीत पार्षद श्री राजीव कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । 
परिषद के आयोजन सचिव राजू सारसर राज ने बताया कि इस अवसर पर आयोज्य कवि गोष्ठी में क्षेत्र के प्रमुख साहित्‍यकार नरेश विद्यार्थी , नरेश मेहन , डा. बी.एन कौशिक , डा. बनवारी लाल सहू , डा बलदेवराज शर्मा , दीनदयल शर्मा . मधु शर्मा , राज तिवाडी़ , डा. दौलत राम डोटासरा , गुरदीप सोहल , रामकिशन आडिग , डा.प्रेम धींगडा़ ,चैनसिंह शेखावत , अशोक परिहार , प्रह्लाद राय पारीक , शीतल धूडिया़ , मनोजा देपावत ,हनुमान प्रसाद बिरकाळी , संजय नायक "शिल्प" ,विरेन्दर छपोला कविता पाठ करेंगे । इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवम साहित्‍यप्रेमी के उपस्थित रहेंगे ।

-- 

जोधपुर गृह मंत्री से मिल समस्याएं रखी पाक विस्थापितों ने

जोधपुर गृह मंत्री से मिल समस्याएं रखी पाक विस्थापितों ने 

जोधपुर पाकिस्तान से आकर भारत में बसे करीब एक हज़ार पाक  विस्थापित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पाक विस्थापित नेता हिंदू सिंह सोढा के नेतृत्व में एयर पोर्ट पर जोधपुर में मिले। 

पाक विस्थापित नेता हिन्दू सिंह सोढा ने मंत्री को पाकिस्तान से आकर भारत बसे विस्थापित परिवारो के लिए विशेष पैकेज देने और विशेष सुविधाए देने की मांग रखी और उन्हें  विस्थापित परिवारो की समस्याओं से अवगत कराया ,इस दौरान सोढा ने विस्थापित परिवारो की सुविधा दिलबे का मांग पात्र भी सौंपा। 

एक्जिट पोल: महाराष्ट्र, हरियाणा में भाजपा सबसे बड़ा दल

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल के नतीजों में बुधवार को भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई और बहुमत से थोड़ी ही पीछे दिखाई दे रही है। शिवसेना को महाराष्ट्र में दूसरे सबसे बड़े दल के तौर पर पेश किया गया है। 
Image Loading
गठबंधन टूटने से पहले महाराष्ट्र में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस और राकांपा को भारी नुकसान का अनुमान जताया गया है, वहीं शिवसेना को राज्य में दूसरे सबसे बड़े दल के तौर पर पेश किया गया है।

हालांकि टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल में भाजपा को महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों जगह स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गयी है। न्यूज 24 चैनल पर प्रसारित इस सर्वेक्षण के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा को 151 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत बताया गया है वहीं शिवसेना को 71 सीटें मिलने की संभावना है। एक्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 27, राकांपा को 28 और मनसे को 11 सीटें मिलने का दावा किया गया है।

इसी एक्जिट पोल में हरियाणा में भाजपा को कुल 90 में से 52 सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ता दिखाया गया है। इनेलो के 23 सीटों के साथ दूसरा सबसे बड़ा दल होने की संभावना है। वहीं कांग्रेस को 10 और बाकी दलों को पांच सीटें मिल सकती हैं।

महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार बनाने के नजदीक बताई जा रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर प्रचार में भाग लिया और 27 रैलियों को संबोधित किया।

निर्भय मिसाइल का होगा टेस्ट, पाक का हर शहर उसकी जद में

नई दिल्ली। भारत परमाणु क्षमता वाली क्रूज मिसाइल निर्भय का शुक्रवार को परीक्षण करेगा। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज में होगा।

रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसे विकसित किया है। पूर्ण रूप से स्वदेशी इस मिसाइल का दूसरी बार परीक्षण होगा।

निर्भय के दूसरे परीक्षण पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं क्योंकि पिछले मार्च में यह मिसाइल बंगाल की खाड़ी में अपने निर्घारित लक्ष्य को भेदने में असफल रही थी।

इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है और यह परमाणु हथियार अपने साथ ले जाने में सक्ष्म है। इस मिसाइल की जद में पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहर आते हैं।
india to test nirbhay cruise missile on 17th oct

दुश्मन के वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्ष्म
डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि मिसाइल के नेविगेशन प्रणाली में कुछ खामी थी, उसे अब ठीक कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मिसाइल ने अपने पहले परीक्षण में आंशिक सफलता हासिल की थी, उसमें वह कई मानकों पर खरी उतरी। इसका दूसरा परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें मिसाइल की क्षमता को आंका जाएगा।

इस मिसाइल को सेना को सौंपने से पहले अभी कुछ और परीक्षणों से गुजरना होगा।

इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह दुश्मन के वायु रक्षा प्रणाली को आसानी से चकमा दे सकती है। इस मिसाइल को जल, थल या वायु तीनों जगहों से दागा जा सकता है। -

आपकी आवाज करेगी आपके बैंक खाते की अभेद्य सुरक्षा

नई दिल्ली। बैंक खातों और एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स को पिन के जरिए सुरक्षित रखने का दौर समाप्त होता दिख रहा है।

अब खातेदार की आवाज खातों और कार्ड्स की रक्षा करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यूं तो पिन के जरिए बैंक की जानकारी खासा सुरक्षित रहती है, फिर भी यह अभेद्य नहीं है और इसे तोड़ा जा सकता है।

लेकिन, आवाज के नमूने के जरिए बैंक खातों की डिटेल हासिल करना असंभव हो जाएगा, क्योंकि यह फिंगर प्रिंट से भी ज्यादा सुरक्षित है।

your voice to safe your bank account

यू काम करती है मशीन
आपकी आवाज के कई नमूने लिए जाते हैं और उन्हें स्पेक्ट्रोग्राम नामक मशीन में सुरक्षित रखा जाता है।

जब भी आप खाता या कार्ड का परिचालन करना चाहते हैं, उसे आपकी आवाज से मिलान किया जाता है।

आप बीमार हों, बूढ़े हो जाएं, यह मशीन आपकी आवाज पहचान लेती है, औरों की खारिज कर देती है।

तुर्की में सफल
तुर्की में यह प्रयोग सफल रहा है। ब्रिटेन और अमरीका इसे लागू करने की तैयारी में हैं।

बार्कलेज पीएलसी ने अपने धनवान ग्राहकों के लिए यह तरीका अपनाया। यह इतना सफल रहा है कि बैंक बाकी 1.2 करोड़ खुदरा ग्राहकों के लिए सुविधा पेश करने वाला है।

पेंसिलवेनिया-स्थित म्यूचुअल फंड मैनेजर वैनगार्ड ग्रुप इंक का कहना है कि उसके हजारों ग्राहक आवाज के नमूने से ही अपने-अपने खातों का परिचालन कर रहे हैं। -

राज ठाकरे और चौटाला ने सभी नेताओं को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया।

महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को इस बार मोदी लहर से बेहतर की उम्मीद है। चुनाव के परिणाम चाहे जो भी रहें लेकिन महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और हरियाणा में आईएनएलडी के ओम प्रकाश चौटाला ने सभी नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

गूगल पर राज ठाकरे महाराष्ट्र के सबसे अधिक सर्च किए गए राजनेता के तौर पर उभरे हैं। वहीं उनके चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उनसे पिछड़ गए हैं। 

raj thackeray and op chautala top searched leaders on google

गूगल ने बताया है कि इस सूची में उन दोनों के बाद राकांपा नेता अजीत पवार, भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और फिर आर आर पाटिल का नंबर आता है।

ठीक वैसे ही हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। उसके बाद सिरसा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा दूसरे नंबर पर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के मुखिया भुपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरे पायदान पर हैं।

वहीं हजकां प्रमुख कुलदीप विश्नोई को चौथा स्थान मिला है। - 

भाई को हुआ बहन से प्यार, उठाया खौफनाक कदम

अजमेर/मसूदा। अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम देवीपुरा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम नयागांव में काठात जाति के एक युवक और उसकी चचेरी बहन से पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

इसका पता चलने पर दोनों के ही परिवार वाले नाराज थे। सोमवार देर रात को युवती शौच जाने के बहाना बनाकर घर से निकल गई। उसी समय युवक भी अपने घर से निकल गया।
loving couple commit suicide in ajmer

सुबह परिजन ने युवती की तलाश की। उधर, युवक के भी घर में नहीं होने पर दोनों के परिजन ने युवक-युवती के भाग जाने की आशंका जताई। इस पर आसपास के गांवों में तलाश गया। ग्राम देवीपुरा के पास स्थित एक कुएं के पास युवक की चप्पलें पड़ी मिली।

ग्रामीणों को कुएं में शव पड़े होने की आशंका हुई। सूचना पर समूदा एएसआई शैतान सिंह मौके पर पहुंचे एवं कुएं से शव निकालने की कवायद शुरू की।

करीब तीन घंटे तक मोटर चलाकर कुएं का पानी निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव कुएं से निकलवाकर मसूदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौपे गए। - 

महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी


नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए मतदान जारी है।

महराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

दोनों राज्यों को 10 करोड़ से ज्यादा मतदाता करीब साढ़े पांच हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

दोनों राज्यों में मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती हैं।
vidhan sabha election voting in maharashtra and haryana

महाराष्ट्र में इस बार पंचकोणीय मुकाबला है जबकि हरियाणा में भी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के साथ भाजपा भी मैदान में ताल ठोक रही है।

महाराष्ट्र 288 सीट
8.25-करोड़ मतदाता
4,119-उम्मीदवार
1,699-निर्दलीय

कितने प्रत्याशी
कांग्रेस-287
भाजपा-280
शिवसेना-282
राकांपा-278
मनसे-219

हरियाणा 90 सीट
1.63-करोड़ मतदाता
1,351-उम्मीदवार
109-महिलाएं

कितने प्रत्याशी
कांग्रेस-90
भाजपा-90
शिवसेना-88
राकांपा-87
मनसे-65

बेटी के साथ छेड़छाड़ से रोका तो मां को मार डाला

चित्तौड़गढ़। शहर के कीरखेड़ा में मंगलवर रात पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक को टोकने पर एक महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार कीरखेड़ा निवासी कमला कंवर (45) की पुत्री शाम को मोबाइल रिचार्ज करवाने दुकान पर गई थी। 

molesting daughter after mother murdered in chittorgarh

वहां रवि धोबी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसका युवती ने विरोध किया। इस दौरान कमला भी वहां आ गई। उसने रवि को लताड़ा और दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद कमला और उसकी पुत्री घर आ गए।

आरोपित रवि रात करीब 9.30 बजे घर आया और क मला को बाहर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे कमला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बेटी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू की। -

सीएम राजे ने आईटीआई उदयपुर के लिए किया ये काम

जयपुर। सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (आईटीई) की मदद से उदयपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को उत्कृष्ट प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सिंगापुर यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को इस संबंध में राज्य सरकार ने आईटीई के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की प्रमुख सचिव उद्योग वीनू गुप्ता ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। जल्द ही आईटीई से एक टीम उदयपुर का दौरा करेगी।

राजे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने आईटीई अधिकारियों के साथ प्रदेश के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सहयोग पर बातचीत की। इस दौरान इन संस्थानों में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित करने, प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग देने पर भी चर्चा की गई। 

iti of udaipur will make premier center for education

आईटीई की खासियत
वर्ष 1992 में स्थापित सिंगापुर के इस संस्थान ने रोजगार प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त 96 प्रतिशत युवा औसतन 2400 रूपए डॉलर या 1 लाख 40 हजार रूपए से अधिक प्रतिमाह पर नौकरी कर रहे हैं।

सिंगापुर के मंत्री के साथ चर्चा

राजे ने मंगलवार को सिंगापुर के पर्यावरण व जल संसाधन मंत्री डॉ. विवियन बालकृष्णन से भी मुलाकात की। इस दौरान राजे ने सिंगापुर में पानी की दर तय करने और उसे अलवणीय बनाने में आने वाले खर्च को बिल से जोड़ने पर रूचि दिखाई।

राजे व बालकृष्णन ने प्रदेश एवं राष्ट्र के विकास के लिए सर्व शिक्षा और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमों की सुचारू पालना की आवश्यकता पर सहमति जताई।

राजस्थान के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के करीब छह लाख कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। यह बोनस राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उनके सभी राज्यकर्मियों को मिलेगा जिनकी ग्रेड पे 4800 रूपए या इससे कम है। 

cm vasundhara raje announces bonus for state govt employees
यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद् एवं कार्य प्रभारित वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी देय होगा। तदर्थ बोनस प्रदान करने पर राजकोष पर करीब 203 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पडेगा। -

रूद्राक्ष हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

कोटा। बैंक मैनेजर पुनीत हांडा के सात वर्षीय बेटे रूद्राक्ष के अपहरण और हत्या के पांच दिन बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

मंगलवार मध्यरात्रि प्रेस कान्फे्रंस कर पुलिस ने बताया कि वारदात का सूत्रधार कोटा के झालावाड़ रोड स्थित ओम एन्क्लेव निवासी अंकुर पाडिया है, जो शहर के एक कोचिंग संस्थान में स्टेशनरी की दुकान लगाता है।

कुछ समय पहले अंकुर क्रिकेट के सट्टे में बड़ी रकम गंवा चुका था। इसी की भरपाई के लिए उसने इस वारदात की साजिश रची।
kota boy rudraksha murder case
रात 12 बजे शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीजी (क्राइम) अजीत सिंह ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हमने यह स्पष्ट कर लिया कि सूत्रधार अंकुर पाडिया है। उसके ई-मेल्स, घर की तलाशी में मिली सामग्री, वारदात में प्रयुक्त कार, फोन कॉल्स डिटेल्स आदि से यह बात पुख्ता हो चुकी है।

अंकुर ने मोटी रकम का जुगाड़ करने के उद्देश्य से अपहरण की साजिश अंजाम दी। वह फरार हो गया है, उसकी तलाश में पर्याप्त पुलिस दल लगे हुए हैं।

सिंह ने बताया कि अंकुर के साथ कुछ स्थानीय लोग और हो सकते हैं, लेकिन यह फिलहाल पुष्ट नहीं है। किसी अन्य की लिप्तता पर तफ्तीश जारी है। नामजद करने के साथ ही अंकुर की तलाश में पुलिस दल कोटा सहित अन्य संभावित शहरों में ताबड़-तोड़ दबिश दे रहे हैं।

अंकुर का एक भाई फ्लाईऎश का कारोबार करता है, जबकि दूसरा भाई धोखाधड़ी के मामलों में लंबे समय से वांटेड है। अंकुर की सालभर पहले ही शादी हुई है।

क्या गलतफहमी में उठाया रूद्राक्ष?
रूद्राक्ष ही क्यों? सवाल का जवाब एडीजी स्पष्ट रूप से तो नहीं दे पाए, लेकिन सूत्रों ने बताया कि अंकुर का निशाना संभवत: कोई और बच्चा था। जो बच्चा टारगेट था, वह करोड़पति परिवार से बताया गया है।

जिन चार-पांच बच्चों का समूह पार्क में रोजाना खेलने जाता था, उनमें रूद्राक्ष ही सबसे समझदार और समृद्ध परिवार का दिखता था। आरोपित गलतफहमी में रूद्राक्ष को उठा ले गया।

दोपहर को दबिश
इससे पहले मंगलवार को दोपहर में जैसे ही अंकुर पाडिया का नाम स्पष्ट हुआ, पुलिस दल ने उसके फ्लैट पर दबिश दी, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की और घर पर मिली जरूरी सामग्री को साथ ले आई। अंकुर का परिवार व्यावसायिक पृष्ठभूमि से है।

5 दिन का घटनाक्रम

09 अक्टूबर घर के पास स्थित पार्क से रूद्राक्ष का अपहरण, दो करोड़ की फिरौती मांगी
10 अक्टूबर बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके के पास नहर में रूद्राक्ष का शव मिला
11 अक्टूबर को कोटा बंद, लोगों में आक्रोश
12-13 अक्टूबर डीजीपी का दावा, सुराग मिले, जल्द गिरफ्तारी होगी

आरोपित पकडे जाएंगे
रूद्राक्ष अपहरण एवं हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। अंकुर पाडिया वारदात का मुख्य सूत्रधार है। अंकुर और वारदात में शामिल अन्य आरोपित शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अजीत सिंह, एडीजी (क्राइम) 

दूध लेने गई दसवीं की छात्रा से दुकानदार ने किया दुष्कर्म

खण्डेला। इलाके के कोटड़ी लुहारवास गांव में दो दिन पहले दूध लेने दुकान पर गई दसवीं कक्षा की छात्रा से दुकानदार ने दुष्कर्म किया। इस संबंध में छात्रा के पिता ने सोमवार रात खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया है।

खण्डेला थानाधिकारी मंगलाराम ने बताया कि कोटड़ी लुहारवास निवासी 13 वर्षीय छात्रा 12 अक्टूबर शाम करीब चार बजे गांव के बोदूराम (40) की दुकान पर दूध लेने गई थी।

Did the shopkeeper misdemeanor tenth student

छात्रा दुकान में अकेली थी, इस दौरान आरोपित दुकानदार ने दुकान बंद कर ली। आरोप है कि बादूराम ने छात्रा से दुष्कर्म किया। पीडिता ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई।

इस पर परिजनों ने सोमवार को थाने आकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर, गांव बुधसिंह की ढाणी में नाबालिग छात्रा के साथ नौ अक्टूबर को दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र सिंह को सोमवार को बरसिंहपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

समदड़ी। समय पर ईलाज नही मिलने पर महिला ने तोडा दम


समदड़ी। समय पर ईलाज नही मिलने पर महिला ने तोडा दम

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

बाड़मेर जिले के समदड़ी गाँव में मंगलवार को समय पर ईलाज नही मिलने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार पुष्पा नाम की महिला जो अपने पति का अस्पताल में ईलाज करवाने आई थी। इसी दौरान महिला को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। महिला के परिजन चिकित्सको से ईलाज गुहार करते रहे पर कोई भी चिकित्सक अपने आवास से बाहर नही आया। 

इससे गुस्साये महिला के परिजनों अस्पताल परिसर में हंगमा कर दिया। अस्पताल परिसर में हंगमा की सुचना मिलने पर समदड़ी पुलिस भी मोके पर पहुंची। महिला के परिजनों को शांत करवा कर महिला का उपचार शुरू करवाया। मगर समय पर ईलाज नही मिलने से महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया की महिला चिकित्सको की लापरवाई और गलत इंजेक्शन की वजह से हुई और साथ ही परिजनो का आरोप पी.एम.ओ. शिवमंगल नशें में थे।