बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

जोधपुर गृह मंत्री से मिल समस्याएं रखी पाक विस्थापितों ने

जोधपुर गृह मंत्री से मिल समस्याएं रखी पाक विस्थापितों ने 

जोधपुर पाकिस्तान से आकर भारत में बसे करीब एक हज़ार पाक  विस्थापित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पाक विस्थापित नेता हिंदू सिंह सोढा के नेतृत्व में एयर पोर्ट पर जोधपुर में मिले। 

पाक विस्थापित नेता हिन्दू सिंह सोढा ने मंत्री को पाकिस्तान से आकर भारत बसे विस्थापित परिवारो के लिए विशेष पैकेज देने और विशेष सुविधाए देने की मांग रखी और उन्हें  विस्थापित परिवारो की समस्याओं से अवगत कराया ,इस दौरान सोढा ने विस्थापित परिवारो की सुविधा दिलबे का मांग पात्र भी सौंपा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें