बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी


नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए मतदान जारी है।

महराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

दोनों राज्यों को 10 करोड़ से ज्यादा मतदाता करीब साढ़े पांच हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

दोनों राज्यों में मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती हैं।
vidhan sabha election voting in maharashtra and haryana

महाराष्ट्र में इस बार पंचकोणीय मुकाबला है जबकि हरियाणा में भी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के साथ भाजपा भी मैदान में ताल ठोक रही है।

महाराष्ट्र 288 सीट
8.25-करोड़ मतदाता
4,119-उम्मीदवार
1,699-निर्दलीय

कितने प्रत्याशी
कांग्रेस-287
भाजपा-280
शिवसेना-282
राकांपा-278
मनसे-219

हरियाणा 90 सीट
1.63-करोड़ मतदाता
1,351-उम्मीदवार
109-महिलाएं

कितने प्रत्याशी
कांग्रेस-90
भाजपा-90
शिवसेना-88
राकांपा-87
मनसे-65

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें