बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

भाई को हुआ बहन से प्यार, उठाया खौफनाक कदम

अजमेर/मसूदा। अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम देवीपुरा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम नयागांव में काठात जाति के एक युवक और उसकी चचेरी बहन से पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

इसका पता चलने पर दोनों के ही परिवार वाले नाराज थे। सोमवार देर रात को युवती शौच जाने के बहाना बनाकर घर से निकल गई। उसी समय युवक भी अपने घर से निकल गया।
loving couple commit suicide in ajmer

सुबह परिजन ने युवती की तलाश की। उधर, युवक के भी घर में नहीं होने पर दोनों के परिजन ने युवक-युवती के भाग जाने की आशंका जताई। इस पर आसपास के गांवों में तलाश गया। ग्राम देवीपुरा के पास स्थित एक कुएं के पास युवक की चप्पलें पड़ी मिली।

ग्रामीणों को कुएं में शव पड़े होने की आशंका हुई। सूचना पर समूदा एएसआई शैतान सिंह मौके पर पहुंचे एवं कुएं से शव निकालने की कवायद शुरू की।

करीब तीन घंटे तक मोटर चलाकर कुएं का पानी निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव कुएं से निकलवाकर मसूदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौपे गए। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें