बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

बेटी के साथ छेड़छाड़ से रोका तो मां को मार डाला

चित्तौड़गढ़। शहर के कीरखेड़ा में मंगलवर रात पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक को टोकने पर एक महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार कीरखेड़ा निवासी कमला कंवर (45) की पुत्री शाम को मोबाइल रिचार्ज करवाने दुकान पर गई थी। 

molesting daughter after mother murdered in chittorgarh

वहां रवि धोबी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसका युवती ने विरोध किया। इस दौरान कमला भी वहां आ गई। उसने रवि को लताड़ा और दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद कमला और उसकी पुत्री घर आ गए।

आरोपित रवि रात करीब 9.30 बजे घर आया और क मला को बाहर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे कमला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बेटी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू की। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें