नई दिल्ली। बैंक खातों और एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स को पिन के जरिए सुरक्षित रखने का दौर समाप्त होता दिख रहा है।
अब खातेदार की आवाज खातों और कार्ड्स की रक्षा करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यूं तो पिन के जरिए बैंक की जानकारी खासा सुरक्षित रहती है, फिर भी यह अभेद्य नहीं है और इसे तोड़ा जा सकता है।
लेकिन, आवाज के नमूने के जरिए बैंक खातों की डिटेल हासिल करना असंभव हो जाएगा, क्योंकि यह फिंगर प्रिंट से भी ज्यादा सुरक्षित है।
अब खातेदार की आवाज खातों और कार्ड्स की रक्षा करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यूं तो पिन के जरिए बैंक की जानकारी खासा सुरक्षित रहती है, फिर भी यह अभेद्य नहीं है और इसे तोड़ा जा सकता है।
लेकिन, आवाज के नमूने के जरिए बैंक खातों की डिटेल हासिल करना असंभव हो जाएगा, क्योंकि यह फिंगर प्रिंट से भी ज्यादा सुरक्षित है।
यू काम करती है मशीन
आपकी आवाज के कई नमूने लिए जाते हैं और उन्हें स्पेक्ट्रोग्राम नामक मशीन में सुरक्षित रखा जाता है।
जब भी आप खाता या कार्ड का परिचालन करना चाहते हैं, उसे आपकी आवाज से मिलान किया जाता है।
आप बीमार हों, बूढ़े हो जाएं, यह मशीन आपकी आवाज पहचान लेती है, औरों की खारिज कर देती है।
तुर्की में सफल
तुर्की में यह प्रयोग सफल रहा है। ब्रिटेन और अमरीका इसे लागू करने की तैयारी में हैं।
बार्कलेज पीएलसी ने अपने धनवान ग्राहकों के लिए यह तरीका अपनाया। यह इतना सफल रहा है कि बैंक बाकी 1.2 करोड़ खुदरा ग्राहकों के लिए सुविधा पेश करने वाला है।
पेंसिलवेनिया-स्थित म्यूचुअल फंड मैनेजर वैनगार्ड ग्रुप इंक का कहना है कि उसके हजारों ग्राहक आवाज के नमूने से ही अपने-अपने खातों का परिचालन कर रहे हैं। -
आपकी आवाज के कई नमूने लिए जाते हैं और उन्हें स्पेक्ट्रोग्राम नामक मशीन में सुरक्षित रखा जाता है।
जब भी आप खाता या कार्ड का परिचालन करना चाहते हैं, उसे आपकी आवाज से मिलान किया जाता है।
आप बीमार हों, बूढ़े हो जाएं, यह मशीन आपकी आवाज पहचान लेती है, औरों की खारिज कर देती है।
तुर्की में सफल
तुर्की में यह प्रयोग सफल रहा है। ब्रिटेन और अमरीका इसे लागू करने की तैयारी में हैं।
बार्कलेज पीएलसी ने अपने धनवान ग्राहकों के लिए यह तरीका अपनाया। यह इतना सफल रहा है कि बैंक बाकी 1.2 करोड़ खुदरा ग्राहकों के लिए सुविधा पेश करने वाला है।
पेंसिलवेनिया-स्थित म्यूचुअल फंड मैनेजर वैनगार्ड ग्रुप इंक का कहना है कि उसके हजारों ग्राहक आवाज के नमूने से ही अपने-अपने खातों का परिचालन कर रहे हैं। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें