बुधवार, 15 अक्तूबर 2014

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कल सुबह 10 बजे करेंगे उद्घाटन ====मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण===

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कल सुबह 10 बजे करेंगे उद्घाटन
====मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण===
----------------------------------------------------------------------------------------


हनुमानगढ़ ,15 अक्टूबर । मरुधरा साहित्‍य परिषद हनुमानगढ और बोधि प्रकाशन जयपुर के संयुक्‍त प्रयासों से चाणक्‍य क्‍लासेज, कड़वासरा काम्‍पलेक्‍स, राजीव चौक, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित की जा रही मरुधरा पुस्‍तक प्रदर्शनी का उदघाटन 16 अक्‍टूबर 2014 को सुबह 10 बजे हनुमानगढ के जिला कलेक्‍टर डॉ पी सी किशन करेंगे। इस अवसर पर जिला साक्षरता एवम सतत शिक्षा अधिकारी श्री सिद्धार्थ मेहरा , जिला सूचना एवम जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश विश्नोई , समाजसेवी श्री अमित सहू , श्री राजेश कड़वासरा , मनोनीत पार्षद श्री राजीव कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । 
परिषद के आयोजन सचिव राजू सारसर राज ने बताया कि इस अवसर पर आयोज्य कवि गोष्ठी में क्षेत्र के प्रमुख साहित्‍यकार नरेश विद्यार्थी , नरेश मेहन , डा. बी.एन कौशिक , डा. बनवारी लाल सहू , डा बलदेवराज शर्मा , दीनदयल शर्मा . मधु शर्मा , राज तिवाडी़ , डा. दौलत राम डोटासरा , गुरदीप सोहल , रामकिशन आडिग , डा.प्रेम धींगडा़ ,चैनसिंह शेखावत , अशोक परिहार , प्रह्लाद राय पारीक , शीतल धूडिया़ , मनोजा देपावत ,हनुमान प्रसाद बिरकाळी , संजय नायक "शिल्प" ,विरेन्दर छपोला कविता पाठ करेंगे । इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवम साहित्‍यप्रेमी के उपस्थित रहेंगे ।

-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें