बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

दूध लेने गई दसवीं की छात्रा से दुकानदार ने किया दुष्कर्म

खण्डेला। इलाके के कोटड़ी लुहारवास गांव में दो दिन पहले दूध लेने दुकान पर गई दसवीं कक्षा की छात्रा से दुकानदार ने दुष्कर्म किया। इस संबंध में छात्रा के पिता ने सोमवार रात खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया है।

खण्डेला थानाधिकारी मंगलाराम ने बताया कि कोटड़ी लुहारवास निवासी 13 वर्षीय छात्रा 12 अक्टूबर शाम करीब चार बजे गांव के बोदूराम (40) की दुकान पर दूध लेने गई थी।

Did the shopkeeper misdemeanor tenth student

छात्रा दुकान में अकेली थी, इस दौरान आरोपित दुकानदार ने दुकान बंद कर ली। आरोप है कि बादूराम ने छात्रा से दुष्कर्म किया। पीडिता ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई।

इस पर परिजनों ने सोमवार को थाने आकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर, गांव बुधसिंह की ढाणी में नाबालिग छात्रा के साथ नौ अक्टूबर को दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र सिंह को सोमवार को बरसिंहपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें