बाड़मेर। माँ के भक्तो ने108 दीपो की महाआरती। महाअष्टमी को गरबों की धुन पर थिरके कदम
रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर - शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि के अष्टमी पर हमीरपुरा में गरबो की धूम मची रही। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा हमीरपुरा आयोजित गरबा महोत्सव में होम अष्टमी को लेकर108 दीपको की महाआरती आयोजन किया गया महा आरती का लाभ लेने के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में
श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी हुआ। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे बालक -बालिकाओ व महिलाएं गुजराती गरबों की धूम पर मस्त होकर झूमते रहे। एक बार चले कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।डांडियों की गूंज देर रात तक फिजाओं में गूंजती रही।नवरात्रि के गरबो का उत्साह अपने पूर्ण यौवन पर है। गरबों की धुन और वाद्य यंत्रों की ताल पर युवा झूम रहे है। ‘केसरियो रंग तने लाग्यो रुढ़ा गरबा..., आवो मारी अंबा जग जननी जगदंबा..., मारे महिषासुर ने आरे ढोल वागे छे...’ जैसे गरबो की गूंज देर रात तक वातावरण को धर्ममयी बना रही है। गरबा प्रांगण में बने देवी के मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी हुआ। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे बालक -बालिकाओ व महिलाएं गुजराती गरबों की धूम पर मस्त होकर झूमते रहे। एक बार चले कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।डांडियों की गूंज देर रात तक फिजाओं में गूंजती रही।नवरात्रि के गरबो का उत्साह अपने पूर्ण यौवन पर है। गरबों की धुन और वाद्य यंत्रों की ताल पर युवा झूम रहे है। ‘केसरियो रंग तने लाग्यो रुढ़ा गरबा..., आवो मारी अंबा जग जननी जगदंबा..., मारे महिषासुर ने आरे ढोल वागे छे...’ जैसे गरबो की गूंज देर रात तक वातावरण को धर्ममयी बना रही है। गरबा प्रांगण में बने देवी के मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।