शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

सवाईमाधोपुर युवती की नहाते हुए बनाया एमएमएस, धर्म परिवर्तन का दबाव

सवाईमाधोपुर। एक युवती ने गुरूवार को दो युवकों के खिलाफ अश्लील क्लिपिंग बनाकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में आरोपित रज्जाक व रफीक को नामजद किया है। 

girl made porn clippings in sawai madhopur rajasthan


आरोपित युवकों ने पीडित युवती को चार दिन पहले उसकी बहन के ससुराल गंगानगर गांव से अपहरण कर लिया था। वे उसे जयपुर ले गए। वहां दरगाह में रज्जाक ने उससे निकाह कर लिया। 


दोनों ने नहाते समय उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। अगले दिन उसे टोंक ले आए। वहां उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके नशीले इंजेक्शन लगाए। होश आने पर मिर्च का पानी पिलाया। 

उन्होंने इस दौरान युवती पर बार-बार धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब डाला। विरोध करने पर मारपीट की। खिड़की से कूद, बाइक सवार से ली लिफ्ट पुलिस ने बताया कि पीडित युवती बुधवार सुबह जैसे-तैसे कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें