बालोतरा। मियो के बाड़ा गोली प्रकरण में आरोपी पुलिस पहुंच से बाहर
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा वृत के समदड़ी थाना इलाके के मियो के बाड़ा में 27 सितंबर की रात को एक दलित के घर में घुसकर उस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने ओर तलवारो से हमला करने के मामले में पांच दिन भी समदड़ी पुलिस आरोपियो को नही गिरफ्तार कर पाई है।
पुलिस की लापरवाही ओर शह के चलते आरोपी पिडि़तो को लगातार धमकिया दे रहे है। साथ ही पुलिस ने आरोपियो को बचाने के लिए पीडि़त पक्ष की ओेर से दर्ज करवाई गई एफ.आई.आर को दरकिनार कर मनमर्जी से धाराए जोड़ दी है। मियो के बाड़ा ईलाके में दबंगो की तानाषाही से परेषान ग्रामीणे ने अतिरक्ति पुलिस अधिक्षक महेष मीणा ओर उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर को ज्ञापन देकर नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर गांव में भय मुक्त वातावरण मुहेया करवाने की मांग की है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि सिवाना विधायक द्वारा आरोपियो को बचाने के लिये पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। वही समदड़ी थाने के अधिकारी भी आरोपियो को बचाने के लिए एफ.आई. आर में हेराफेरी कर रहे है। ग्रामीणो ने उप पुलिस अधिक्षक को सोपे ज्ञापन में बताया कि मामला जान से मारने के प्रयास का र्है पर समदड़ी पुलिस ने महज अवैध हथियार रखने का मामला बना कर आरोपियो को शह दी है। मियो के बाड़ा के लोगो ने थाना अधिकारी को हटाने ओर मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की है । उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि मामले की पुरी तरह से निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें