गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

वीडियो, लड़की 4 मिनट में नवजात से बन गई जवान!

लंदन। पिछले महीने रिलीज हुआ एक बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा गया है। केवल चार दिनों में ही 10 लाख लोगों ने इस वीडियो के नए वर्जन को देखा।
a new born becomes a minor girl in just 4 minutes
वीडियो में एक नवजात बच्ची को 14 साल की एक नाबालिगा बनते दिखाया गया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह सब केवल 4 मिनट में ही हो जाता है।

असल में डच फोटोग्राफर फ्रांस हॉफमीस्टर ने अपनी बेटी को जन्म से लेकर उसके 14 वें साल तक फिल्माया और फिर उसका मॉन्टेज वीडियो बनाकर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया।

फ्रांस इस वीडियो को हर साल एडिट कर रिलीज करते हैं। वह हर हफ्ते अपनी बेटी के कई मुमेंट कैप्च्योर करना नहीं भूलते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें