गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

बाड़मेर छ दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान चार ओक्टुबर से आदर्श स्टेडियम में

बाड़मेर छ दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान चार ओक्टुबर से आदर्श स्टेडियम में 

बाड़मेर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ,राजस्थान सरकार और राज्य क्रीड़ा परिषद के सौजन्य से बाड़मेर में राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत छ दिवसीय  जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चार अक्टूबर से आरम्भ होगा ,आयोजनजिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र  बाड़मेर द्वारा कराया जायेगा। 

जिला खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई ने बताया की शनिवार को एथेलवेटिक ,बैडमिंटन रविवार को हैंडबॉल कबड्डी सोमवार को खो खो ,टेबल टेनिस ,मंगलवार को बास्केट बॉल वॉलीबॉल बुधवार को जिम्नास्टिक और गुरूवार को टेनिस खेलो के आयोजन आदर्श स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे ,

उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की ऊपरी आयु सीमा पचीस वर्ष से  होनी चाहिए ,इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पात्र पेश करना होगा ,उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक खिलाडी दो खेलो में भाग ले सकेंगे ,उनके अनुसार खिलाडियों को दैनिक भत्ते के रूप में  पिचहतर रुपये एयर ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले खिलाड़ियों को एक सौ पचास रुपये नकद भुगतान किया जायेगा ,उन्होंने बताया की  प्रतियोगिता  प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को साढ़े तीन सौ द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमशः ढाई सौ और डेढ़ सौ रुपये की नकद राशि राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सीधे खिलाड़ियों के खाते में जमा कराई जाएगी ,

उन्होंने बताया की प्रतियोगिताओ में सफल टीम राज्य स्तर पर जोधपुर ,उदैपुर पाली और जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्रतिनिधित्व करेगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें