बुधवार, 4 जून 2014

सरेआम फायरिंग कर बंदी का छुड़ा ले गए बदमाश, राइफलें भी छीनी -



सीकर। राजस्थान के सीकर में बुधवार को पेशी के बाद निजी बस में बीकानेर ले जाए जा रहे एक बंदी को हमलावर फायर कर छुड़ा ले गए। हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में आए थे और बंदी बहादुरसिंह उर्फ पहलवान को छुड़ा ले गए। हमलावर साथ में सुरक्षा गार्ड की दो राइफलें भी छीन ले गए।घटना के बाद सुरक्षा गार्ड ने अन्य वाहन से हमलावरों के वाहन का पीछा किया। इस दौरान बंदी तो नहीं मिला लेकिन एक सरकारी राइफल जरूर मिल गई। हालांकि अभी इस बारे में अधिकृत तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।

Miscreants helps prisoner to escape, flee with police riflesहवलदार गुमानाराम, सिपाही बाबूलाल, राजेन्द्र और प्रेमसुख बीकानेर पुलिस लाइन के हैं और ये मंगलवार को बंदी को सीकर की एक कोर्ट में पेशी के लिए ले गए थे। बुधवार सुबह अदालत में पेशी के बाद वे उसे निजी बस से बीकानेर वापस ला रहे थे। तभी रतनगढ क्षेत्र में बस का पीछा करती एक स्कार्पियो आई और गोली चलाई। तब चालक ने बस को रोक दिया। इस दौरान हथियार बंद लोग बस में चढ़े।

इन्होंने गार्ड की कनपटी पर हथियार लगा बहादुरसिंह को छुड़ा लिया और गार्ड के हाथों से दो सरकारी राइफल भी छीन ले गए। चूरू के बहादुर सिंह को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। तब से वह बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में बंद है। उसके खिलाफ सीकर व जयपुर जिलों की अदालतों में भी मामले विचाराधीन हैं। 

सूद पर रूपए चाहिए तो कोरे कागज पर करो दस्तखत

इंदौर। प्रशासन ने मंगलवार को सूदखोर टीटू तिवारी के दवा बाजार स्थित ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए है।
sign on blanke paper if need rupees 
इनमें से सूद पर पैसे देते समय किए जाने वाले कोरे एग्रीमेंट भी प्रशासन को मिले है। जिला कलक्टर को कई दफा टीटू तिवारी के खिलाफ ब्याजखोरी की शिकायतें मिल रही थी।

कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सिंह ने मय टीम पहुंच कर टीटू के ऑफिस यश फाइनेंस पर दबिश दी। टीम ने मौके से फाइनेंस की रसीदों के साथ एग्रीमेंट और स्टाम्प मिले।

मौके से टीम को कुछ सफेद और पीले दस्तावेज भी मिले है जो सूद पर पैसा देते समय लिखा पढ़ी के काम आते थे। काम धंधे के लिए 3 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसे देने की बात सामने आई है।

30 प्रतिशत तक लेता है सूद
आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के गुप्ता ने टीटू द्वारा 15 से 30 प्रतिशत तक सूद लेने की शिकायत दी थी।

शिकायत में दो और चार पहिया वाहनों के लिए के लिए भी फाइनेंस कर सूद में वसूलने की बात लिखी थी।

शिकायत में लिखा था टीटू बिना महाजनी लाइसेंस कारोबार कर रहा है और लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहा है।

हवाला के जरिए भी करोड़ों का कारोबार चलाया जा रहा है। -

वसुंधरा राजे के फैसले का हुआ विरोध

जयपुर। राजस्थान में स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव अप्रत्यक्षरूप से पार्षदों द्वारा कराने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है।
Government set to direct mayor protest 
राज्य में स्थानीय निकायों के चुनेे हुए पार्षदों द्वारा बहुमत के आधार पर अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने संबंधी स्वायत्त शासन विभाग के निर्णय पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सहमति प्रदान कर दी है।

इस अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के फैसले का वर्तमान महापौर एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी विरोध व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता द्वारा सीधे अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव करने पर उनके प्रति ज्यादा जिम्मेदारी होती है तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित होता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में वर्ततान चुनाव प्रणाली को बदलने की बजाए इसे और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है तथा अध्यक्षों एवं महापौर को और अधिकार देने की जरूरत है ताकि वे जनता के कार्यो को समय पर पूरा कर सकें।

स्वायत्त शासन विभाग जल्द ही इसके लिए नियमों में संशोधन कर आदेेश जारी करेगा। वर्तमान में राज्य के अधिकांश निकायों में बोर्ड एक राजनैतिक दल का तथा अध्यक्ष एवं महापौर दूसरी पार्टी के चुने हुए है।

इससे विकास कार्यो को समय पर कराने में कई समस्याएं आई तथा तालमेल का भी अभाव रहा। जिसके कारण निकायों के विकास कार्यो पर असर पड़ा।

अब विभाग ने सीधे चुनाव करने की प्रणाली को बंद कर पुरानी प्रक्रिया द्वारा ही निर्वाचित पार्षदों के बहुमत के आधार पर महापौर एवं अध्यक्षों का चुनाव करने का फैंसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार ने नियमों में संशोधन कर अध्यक्षों एवं महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा कराने का फैंसला लिया था।

इधर,जयपुर नगर निगम के उपमहापौर मनीष पारीक ने विभाग के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि प्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने से विकास कार्य कराने में काफी समस्याएं आई है।

प्रत्यक्षरूप से चुने हुए प्रतिनिधि न तो अधिकारियों पर अंकुश रख पाए और न ही सही तालमेल बैठा पाए जिससे विकास कार्य ठप हो गए। इस नए फैसले से सभी पार्षदों के विचारों का समावेश करते हुए मिलजुल कर विकास कार्य समय पर पूरे कराएं जाएंगे।

जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव प्रणाली प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा अध्यक्ष एवं महापौर का चुनाव करने में संशोधन करने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है।

प्रत्यक्ष रूप से चुने गए प्रतिनिधि जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह होता है तथा सीधा लोगों से संवाद कायम रहता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को बदलने की बजाए सरकार को अधिक सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। अप्रत्यक्ष रूप से चुने हुए अध्यक्ष एवं महापौर कई बार पार्षदों के दबाव में विकास कार्य सही से नहीं कर पाते हैं।

जोधपुर नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधिच ने कहा कि मैंने तो सरकार से पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुखों के चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से जनता से ही कराने का सुझाव दिया था।

जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधियों की लोगों के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी है तथा जन मानस से सीधा संपर्क रहता है।

उन्होंने बताया कि ऎसे पदाधिकारियों को और अधिकार प्रदान कर जनहित के कार्य समय पर पूरा कराने के लिये सक्षम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब काफी फैसले बोर्ड द्वारा लेने होते हैं जबकि जनता का सामना अध्यक्ष एवं महापौर को करना होता है।

चित्तौड़गढ़ में प्रेमी-प्रेमिका को सरेआम नंगा कर पीटा, दो गांवों मे तनाव -



चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के दो गांवों में विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र के बालद गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पहले तो विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इसके बाद प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांध दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालद निवासी बंजारा समुदाय की एक विवाहिता के साथ समीप के ही गांव गगारामजी के खेडा निवासी विवाहित युवक रमेश मीणा का प्रेम- प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात दोनों गांव से फरार हो गए। इन्हें बुधवार सुबह विवाहिता के ससुराल वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ढूंढ लिया। फिर दोनों को मारते-पीटते बालद गांव ले आए जहां युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।

Tension after Lover stripped and beaten in chittoregarhगांव के चौक में ही युवती को भी उसके पति एंव अन्य लोगों ने जमकर मारा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर भूपालसागर थानाधिकारी दीपक बंजारा मौके पर पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से युवक के गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए लेकिन पुलिस बल की तैनाती के कारण वे हमला नहीं कर पाए।

पुलिस वृत्ताधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मारपीट केशिकार युवक की रिपोर्ट पर युवती के पति फतहलाल बंजारा, उसकी ननद नानूबाई, सास केसर बाई एवं अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि युवती की ओर से युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया गया है।

गांव में पहुंचे विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने बताया की बलात्कार की रिपोर्ट युवती की ओर से दे दी गई है। यह प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि बलात्कार का ही मामला है और पुलिस को युवक के विरूद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। - 

सुबह 9 से 7 बजे तक होंगे केंद्र सरकार के दफ्तर!



नई दिल्ली। मोदी की सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ पड़ेगा। शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी साथ ही काम के घंटे भी बढ़ सकते हैं।

केंद्र सरकार ने काम की गति बढ़ाने और वक्त पर पूरा करने के उद्देश्य से मंत्रालयों और विभागों में काम करने के मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने की पहल की है। सूत्रों के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऎंड ट्रेनिंग को इसके लिए कैबिनेट नोड तैयार करने को कहा गया है और संसद सत्र के तुरंत बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इस बारे में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सभी सेRेटरी से विचार करने वाले थे, लेकिन गोपीनाथ मुंडे की मौत के कारण मीटिंग नहीं हो सकी।

Central government offices will be opened from 9 AM to 7 PMइन प्रस्तावों पर विचार

> रविवार को छुट्टी हो और शनिवार को सभी मंत्रालय और विभाग खुले रहें।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हो।
> ऑफिस 8 से 6 हो और लंच दो घंटे का हो, जिसमें कर्मियों को आराम मिले।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलता रहे।
> जब तक आदेश नहीं होता, तब तक सभी सचिवों को मौखिक निर्देश से शनिवार को ऑफिस आना होगा। - 

शर्मनाक! महिला के प्रसव की बनाई क्लिपिंग



सवाई माधोपुर। जिले में गर्भवती महिला के प्रसव की क्लिपिंग बनाने का शर्मनाक घटना सामने आई है। क्लिपिंग बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

pregnant woman delivery making video clip 
घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया।

कुंडेरा राजकीय अस्पताल में प्रसूता की प्रसव के दौरान क्लिपिंग बनाई गई। इसके बाद इसे मोबाइल पर प्रसारित कर दिया गया।

इस बारे में जब परिजनों को पता लगा तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के विरोध में बुधवार सुबह कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया।

इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, आरोपियों के बारे में साफ नहीं हो पाया कि इसमें कौन-कौन शामिल है। हालांकि किसी डॉक्टर के शामिल होने से इनकार किया जा रहा है।

मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.



मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.

symbolic image
मामला राज्‍य के साउथ हिल्‍स जिले के राजा रोंगट का है. आरोप है कि उग्रवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) के सदस्‍य ने पहले तो महिला से रेप किया और जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दरिंदे ने उसे वीभत्‍स तरीके से गोली मार दी.

शाम के वक्‍त महिला जब अपने पति और बच्‍चों के साथ घर पर थी, तभी गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के चार-पांच उग्रवादी घर में घुस गए. उग्रवादियों ने पहले उसके पति और पांच बच्‍चों को घर में बंद कर दिया और फिर महिला को खींचकर बाहर ले गए.



शुरू में महिला से दुर्व्‍यवहार और छेड़छाड़ की गई. जब महिला न इसका विरोध किया तो, आतंकियों ने उसके सिर पर रायफल सटाकर गोली मार दी. इससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

इलाके के सांसद पीए संगमा ने कहा है कि यहां कानून-व्‍यवस्‍था की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. उन्‍होंने इस वारदात की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.

लोकसभा का बदला नजारा, पिछली सीट पर नजर आए राहुल



नई दिल्ली। नई लोकसभा की मंगलवार को शुरू हुई पहली बैठक में सदन के भीतर का नजारा बिल्कुल अलग नजर आ रहा था। सोलहवीं लोकसभा के हाल में संपन्न चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राजग ने दस वर्ष से देश की सत्ता पर काबिज संप्रग सरकार को हराकर जीत हासिल की थी।

first day of 16th lok sabha 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले ही सदन में आ गए थे। इससे पहले सत्ता और विपक्ष के सदस्य बड़ी संख्या में सदन में पहुंच चुके थे। सिंह के सदन में पहुंचने पर सबसे पहले उनसे मिलने अन्नाद्रमुक के नेता एम थम्बीदुरई पहुंचे और उन्होंने हाथ मिलाया।

इसके बाद सिंह ने सदन में घूमकर सभी दलों के सदस्यों का अभिवादन किया। करीब 10.55 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदन में पहुंची। इसके बाद लोकसभा में पहली बार चुनकर आये सडक परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे।

मुलायम ने मिलाया मोदी से हाथ
क्रीम कलर का कुर्ता और चूडीदार पायजामा पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10.58 पर सदन में प्रवेश करने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजे थप-थपाकर स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने सदन में सदस्यों का अभिवादन किया। चुनाव अभियान के दौरान एक दूसरे पर तीखे प्रहार करने वाले सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके स्थान पर जाकर हाथ मिलाया।

सोनिया से मोदी ने किया नमस्कार
हरे रंग की साड़ी पहने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसी समय सदन में प्रवेश किया था और मोदी ने हाथ जोड़कर उन्हें भी नमस्कार किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में प्रवेश किया और वह विपक्षी बेंच पर सबसे पीछे की तरफ ही बैठ गए।

विपक्षी बेंच पर अगली सीटों पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली बैठे थे। गांधी उस सीट पर बैठी थीं जिस पर पिछले सदन में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बैठा करते थे। मोदी सत्ता पक्ष की अगली पंक्ति में आडवाणी के साथ बैठे और कुछ क्षणों तक बातचीत की।

पहली बार लोकसभा में चुनकर आये पश्चिमी दिल्ली सीट के सांसद भाजपा के प्रवेश वर्मा ने सदन में विपक्षी सदस्यों के गेट से प्रवेश किया और वहीं पीछे की तरफ बैठ गए। पिछले सदन में कांग्रेस के सांसद रहे जगदंबिका पाल इस बार पाला बदलकर भाजपा से चुनाव लडे थे और सत्ता पक्ष के सदस्यों की पिछली पंक्ति में नजर आ रहे थे ।

सदन में गेरूआ वस्त्रधारी भी
इस बार सदन में गेरूआ वस्त्रधारी सदस्यों की संख्या भी कुछ अधिक नजर आ रही थी। पिछले सदन में भाजपा के योगी आदित्यनाथ और बीजू जनता दल के पी के पटसानी ही गेरूआ वस्त्र में नजर आते थे, लेकिन इस बार ऎसे सदस्यों की संख्या बढ गई है।

लोकजनशकित पार्टी प्रमुख एवं खाद्य, आपूर्ति एवं सार्वजनिकवितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान पहली पंक्ति में भाजपा के वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी तथा शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ बैठे। रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार गले में केसरिया रंग का अंगोछा डाले हुए थे। कई सांसद भी केसरिया रंग का कुर्ता पहने हुए थे।

सदन में गूंजा जय श्रीराम
गाजियाबाद से सांसद पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जनरल वी के सिंह के प्रवेश करने पर भी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अस्थायी अध्यक्ष कमलनाथ के प्रवेश करने पर दक्षिण के सांसदों से नेवडक्कम कहकर उनका अभिवादन किया, तो सत्ता पक्ष की तरफ से जय श््रीराम कहकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यवाही समाप्त होने के बाद मोदी कुछ मिनट सदन में ही रहे। राजनाथ, वेंकैया नायडू और सुषमा स्वराज से मोदी ने बातचीत की।

बेटी पंकजा ने दी मुखाग्नि, मुंडे पंचतत्व में हुए विलीन -



मुंबई। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार दोपहर लगभग दो बजे उनके पैतृक गांव परली में किया गया। मुंडे की सोमवार को दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

live update of gopinath munde funeral 
01:55 अपने जननेता को विदाई देने आए हजारों लोगों ने "मुंडे अमर रहें" के नारे लगाए।

01:45 मंत्रोच्चार के बीच बेटी पंकजा ने अपने पिता मुंडे को मुखाग्नि देकर इस दुनिया से उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

12:31 पंकजा अपने पिता के पार्थिव शरीर के पास बैठी हैं। हर कोई मंुडे को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंच रहा है।

12:28 मुंडे को अंतिम विदाई देने के लिए गोवा के सीएम मनोहर परिकर, रामदास अठावले, उद्धव ठाकरे परली पहुंचे हैं।

12:20 वैदिक रीति से अंतिम संस्कार करने के लिए पुणे से कर्मकांडी ब्राह्मणों की एक टोली परली आई है।

12:17 मुंडे की बेटी पंकजा लोगों से धक्का मुक्की न करने की अपील कर रही हैं।

12:10 सेना के ट्रक में मुंडे का पार्थिव शरीर अंतिम विदाई देने के लिए अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया है। हर कोई अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए उनके पार्थिव शरीर के पास जाना चाहता है। भीड़ बेकाबू हो रही है। जावडेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

11:05 16वीं लोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर गोपानाथ मुंडे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके राजनीतिक जीवन पर एक संक्षिप्त प्रकाश डालने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

10:55 मुंडे का पार्थिव शरीर हैलीकॉप्टर से उनके गांव परली ले जाया जा रहा है।

10:25 लातूर हवाईअड्डे पर मुंडे का शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। स्थानीय कार्यकर्ता और नेता उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

10:05 भारतीय वायुसेना का विशेष विमान मुंडे का पार्थिव शरीर लेकर लातूर हवाईअड्डे पर पहुंच गया है। वहां पर काफी तादाद में लोग मौजूद हैं। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी वहां पहुंच गए हैं।

09:50 परली गांव के लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर हैं, परली गांव गम में डूबा है। बुधवार सुबह 7 बजे तक यहां पर खुशियां मनाई जा रही थीं, सब कोई अपने नेता और भाजपा की ऎतिहासिक जीत पर मुंडे के सम्मान के लिए समारोह की तैयारियां कर रहा था लेकिन सोमवार सुबह 7:20 बजे के बाद जब मुंडे के निधन की खबर आई तो गांव समेत पूरे महाराष्ट्र में हाहाकार मच गई।

09:45 अपने वरिष्ठ नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी परली आएंगे।

09:40 मुंडे के निधन पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा। केंद्र सरकार ने एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

09:30 16वीं लोकसभा का आज पहला दिन है लेकिन वहां मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।

09:20 भाजपा शिवसेना गठबंधन से महाराष्ट्र में राजनीतिक बदलाव करने वाले मुंडे को आखिरी विदाई देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडु समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे।

09:15 भाजपा के दिवंगत नेता मुंडे का पार्थिव शरीर विशेष विमान से मुंबई से लातूर ले जाया जा रहा है। वहां से हैलीकॉप्टर से उनके शरीर को परली गांव ले जाया जाएगा।

09:10 मुंडे की बेटी पंकजा अपने पिता को मुखाग्नि देंगी। उनके परिवार में पत्नी प्रज्ञा और तीन बेटियां हैं।

09:00 मुंडे का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

कोटा कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ पर 1.35 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप


कोटा कलेक्टर
जोगाराम जांगिड़ पर 1.35 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप
  उदयपुर



कोटा के मौजूदा कलेक्टर और उदयपुर में यूआईटी के पूर्व सचिव रहे जोगाराम जांगिड़ सहित चार लोगों पर 1.35 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगा है। उदयपुर के प्रोपर्टी डीलर धर्मेंद्र चौधरी व धीरज भादवीया ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि छह साल पहले यूआईटी सचिव रहने के दौरान पॉश कॉलोनी में जमीन दिलाने का लालच देकर किस्तों में यह राशि वसूली गई थी। परिवादियों द्वारा पेश परिवाद पर एसीजेएम-2 श्वेता शर्मा की कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा है। धर्मेंद्र व धीरज ने जोगा राम, उनके छोटे भाई नाथूराम जांगिड़ और दो मित्र बाड़मेर के श्रवण कुमार एवं जयपुर के अशोक जांगिड़ पर ये आरोप लगाए हैं।

परिवादियों ने इससे पहले 14 मई को उदयपुर एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। परिवादियों ने मंगलवार को मीडिया को भी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए बताया कि हमें पूलां, नवरत्न काम्पलेक्स तथा हिरणमगरी की जमीनें दिलाने का लालच दिया था। जोगाराम जांगिड़ उदयपुर में फरवरी 2008 से दिसंबर 2008 तक यूआईटी सचिव थे।
आरोप मेरे खिलाफ षड्यंत्र
सभी आरोप गलत हैं, मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। धीरज को नहीं जानता। धर्मेन्द्र को पूर्व आईएएस रामरख के दामाद के रूप में जानता हूं। -जोगाराम जांगिड़

सरकार के 3 बड़े फैसले: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दो निर्णय बदले, शिक्षक भर्ती के लिए अब एक परीक्षा

जयपुर. राज्य सरकार ने शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अब शिक्षक भर्ती के लिए गुजरात की तर्ज पर एक ही परीक्षा होगी। शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ ने इसकी पुष्टि की है। नए नियमों में आरक्षण व्यवस्था लागू रहेगी। शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के लिए नियमों में संशोधन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेजा था। इसमें टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर नियुक्ति देने का प्रस्ताव था। राजे ने इसे मंजूरी दे दी है।

सरकार के 3 बड़े फैसले: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दो निर्णय बदले, शिक्षक भर्ती के लिए अब एक परीक्षागौरतलब है कि केंद्र के नियमों अनुसार टेट खत्म करना संभव नहीं हो पा रहा था, इसलिए शिक्षक भर्ती को आरटेट से सीधे तौर पर जोड़ा गया है।

यूं समझिए नए नियम

आपने बीएड कर रखी है तो...

80% अंक भर्ती परीक्षा
10% स्नातक
10% बीएड
तीनों के अंकों से मेरिट बनेगी। वरीयता से नियुक्ति

आप एसटीसी हैं तो...

80% अंक भर्ती परीक्षा
10% 10वीं के अंक
10% 12वीं के
तीनों के अंक जुडेंग़े। मेरिट के आधार पर नियुक्ति

अभी टेट के बाद हो रही थी शिक्षक भर्ती परीक्षा

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती दो स्तरों में हो रही है। पहली से 5वीं तक के लिए बारहवीं के बाद प्री-बीएसटीसी फिर बीएसटीसी परीक्षा होती है। इसके बाद टेट व शिक्षक भर्ती परीक्षा। छठी से 8वीं तक के लिए स्नातक परीक्षा के बाद प्री-बीएड, बीएड, टेट और शिक्षक भर्ती परीक्षा।
टेट का प्रमाण पत्र 7 साल के लिए वैध होता है।

सुमित्रा महाजन बनेंगी लोकसभा स्पीकर, 5 जून को भरेंगी नामांकन पत्र!



इंदौर। लोकसभा स्पीकर के लिए इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन का नाम तय हो गया है। मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें पार्टी के इस निर्णय की सूचना दी। अध्यक्ष का चुनाव छह जून को होना है और संभवत: पांच जून को वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

 
 मध्य प्रदेश से पहली बार किसी नेता को लोकसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा। महाजन इंदौर से लगातार आठवीं बार सांसद चुनी गई हैं। एक ही संसदीय क्षेत्र से लगातार आठ चुनाव जीतने वाली देश की पहली महिला सांसद हैं। स्पीकर पद के लिए महाजन का नाम प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की पसंद पर तय हुआ है। मंत्रिमंडल के गठन के पहले ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने महाजन को इस आशय के संकेत दे दिए थे। लंबे संसदीय कार्यकाल में महाजन ने कई बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का संचालन किया है। वह संसद की कई प्रमुख समितियों की अध्यक्ष भी रहीं। 15वीं लोकसभा में वह ग्रामीण विकास विभाग की स्थाई समिति की अध्यक्ष थीं।

परंपरागत जल स्रोतों को संवारना जरूरी


परंपरागत जल स्रोतों को संवारना जरूरी
भारत डोगरा, सामाजिक कार्यकर्ता
Add caption

खबर है कि नई सरकार बड़ी सिंचाई परियोजनाएं शुरू करने पर विचार कर रही है। कृषि के संकट को देखते हुए किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना शायद इस समय की जरूरत भी है। लेकिन इसी के साथ यह भी जरूरी है कि हम जल संरक्षण की अपनी पुरानी परंपरा को न भूलें। देश के विभिन्न भागों में वर्षा के जल को रोकने और एकत्र करने के अपने-अपने तरीके रहे हैं, जो स्थानीय स्थितियों की बेहतर समझ पर आधारित हैं। इन परंपरागत जल संग्रहण उपायों को ठीक से समझ न पाने के कारण कई बार गंभीर गलतियां हो गई हैं व सोचे-समझे बिना कई ऐसे अमूल्य जल-संरक्षण स्रोतों को नष्ट कर दिया गया, जिनकी रक्षा कर उन्हें सुधारना चाहिए था।

ऐसी कई गलतियों के बाद धीरे-धीरे यह समझ बनी कि परंपरागत जल स्रोतों को सुधारकर कम लागत में ही जल संग्रहण का अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 2005 में इस कार्य के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की योजना पहली बार आरंभ की गई थी, लेकिन इसका बजट पर्याप्त नहीं था। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में इस योजना के बजट को काफी बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये तक किया गया। पहले ऐसे जल-स्रोतों की रक्षा के कार्य में मुख्य रूप से जरूरी मरम्मत करने और जल-स्रोतों से मिट्टी व मलबा निकालकर सफाई करने पर ध्यान दिया जाता था। अब इसमें दो और पक्ष जोड़े गए हैं। पहला, स्रोत के जल-ग्रहण क्षेत्र को भी ठीक किया जाए, ताकि जल-स्रोत में वर्षा का पानी ठीक से पहुंच सके। दूसरा, जल-स्रोत से जहां सिंचाई होती है, कमांड क्षेत्र में भी जरूरी सुधार किए जाएं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। तालाबों व अन्य जल-स्रोतों पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा है।

अतिक्रमण की समस्या इतनी बढ़ जाने के कारण इसे सुलझाना कठिन होता जा रहा है। इसके लिए प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को आपस में सहयोग कर जनता के बीच परंपरागत जल स्रोतों के महत्व को बताना चाहिए। जहां गरीब लोग मजबूरी में जल स्रोतों की भूमि पर रह रहे हैं, वहां उन्हें वैकल्पिक स्थान दिया जाना चाहिए। पर जहां शक्तिशाली असरदार लोगों ने जोर-जबर्दस्ती अतिक्रमण किया है, वहां सख्त कार्रवाई जरूरी हो सकती है। कुछ तालाब ऐसे हैं, जो कभी सिंचाई का बहुत बड़ा स्रोत रहे हैं, पर अब उनका उपयोग नहीं के बराबर है। देश भर में इसके बहुत सारे उदाहरण मिल जाएंगे। ऐसी स्थितियों की मौके पर जांच कर फिर सिंचाई उपलब्ध करवानी चाहिए। केवल अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं, अपितु सभी स्तरों पर इन जल-स्रोतों को नवजीवन देने का कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से होना चाहिए। इन जल-स्रोतों के बारे में स्थानीय लोगों, विशेषकर बुजुर्ग लोगों की समझ का बेहतर उपयोग होना चाहिए। इन जल-स्रोतों से उपलब होने वाली सिंचाई के जल का वितरण न्याय और समता के आधार पर होना चाहिए।
(ये लेखक के अपने विचार हैं)

खुशखबरी..मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ही करें फेसबुक पोस्ट अपडेट



फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के ही फेसबुक अपडेट पोस्ट किया जा सकेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिमी और उत्तरी जोन में निजी कंपनी के साथ मिलकर इंटरनेट मुक्त फेसबुक चलाने की सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूपी समेत उत्तर भारत के समस्त राज्य और पश्चिम भारत के राज्यों में सुविधा शुरू की जाएगी। इसका परीक्षण बीएसएनएल के पूर्वी और दक्षिणी जोन में किया जा चुका है।

 
 यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा (यूएसएसडी) पर आधारित होगी। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। सामान्य मोबाइल कनेक्शन पर फेसबुक अपडेट उतनी ही स्पीड से होगा, जितनी स्पीड में 3जी इंटरनेट पर होता है। वॉल पोस्ट, मैसेजिंग, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना व स्वीकारना, फ्रेंड की वॉल पर पोस्ट करना, बर्थ डे रिमाइंडर देखना समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी।

20 रुपये में महीनेभर

इससे सस्ता फेसबुक अपडेट नहीं हो सकता। बीएसएनएल इस सुविधा के तहत 20 रुपये में महीनेभर फेसबुक अपडेट किया जा सकता है। कम दिनों के अन्य प्लान भी लॉंच किए जाएंगे। चार रुपये में तीन दिन और 10 रुपये में सप्ताह भर फेसबुक चलाने का मौका भी मिलेगा। इसे शुरू करने के लिए 'स्टार 325 हैश' लगाकर डायल करना होगा।

महंगे हुए इंटरनेट प्लानबीएसएनएल ने इंटरनेट प्लान महंगे कर दिए हैं। 139 रुपये में ग्राहक को कुछ दिन पहले तक 1 जीबी डाटा महीने भर चलाने के लिए मिलता था। अब इतने ही रुपये मे इतना डाटा महज 21 दिनों के लिए मिलेगा। महीने भर एक जीबी डाटा 155 रुपये में मिलेगा।

बीएसएनएल के जीएम राम विलास वर्मा का कहना है कि कम खर्च में फेसबुक यूजर्स के लिए नई सुविधा देने जा रहे हैं। इसके आदेश हो गए हैं। जल्द सुविधा लोगों के मोबाइल पर होगी।

नारनौल व जैसलमेर मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग



नेशनल हाइवे-8 से वाया रेवाड़ी होकर होगा निर्माण

फोटो: 24 एनएआर 14

राजेन्द्र कुमार, नारनौल: प्रदेश के पिछड़ें जिलों की फेहरिस्त में सबसे निचले पायदान पर खड़े जिला महेंद्रगढ़ के भी अब 'अच्छे दिन आने वाले हैं' समय के साथ-साथ जिला में आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का विस्तार गति पकड़ने लगा है। भले ही अभी कई विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। मगर इनके धरातल पर उतरने व साकार रूप लेने के बाद क्षेत्र की तरक्की को पंख लगने में देर नहीं लगेगी।

भिवानी के खरक से लेकर नारनौल के रावमलिकपुर तक बनने वाले नोर्थ-साउथ फ्रेट कोरिडोर की मंजूरी के बाद अब इस क्षेत्र को एक तोहफा ओर मिल गया है। जिला से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को भी अब राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन दोनों मार्गो के निर्माण के बाद महेंद्रगढ़ के पिछड़ेपन को दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

मार्ग माह में मिली मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा रेवाड़ी की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर-8 से वाया रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर राज मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने की स्वीकृति अप्रैल में दी गई थी। इस मार्ग की अनुमानित लंबाई करीब 694 किलो मीटर है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इस लिए अब इस सड़क को चार या छह लेन में परिवर्तित किया जाएगा। निकट भविष्य में बनने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 15 को क्रास करते हुए जैसलमेर तक बनाया जाएगा।

डिफेंस रोड है दिल्ली-जैसलमेर मार्ग

दिल्ली से वाया रेवाड़ी, नारनौल, सिंघाना होते हुए बीकानेर से जैसलमेर को जाने वाले मार्ग को डिफेंस रोड भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि बीकानेर व जैसेलमेर में आर्मी के बेस कैंप होने के कारण इसी मार्ग से आर्मी के वाहन, रसद व अन्य उपयोग सामान लाया ले जाया जाता है। इस लिए मार्ग के महत्व को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे सेना को अपना साजोसामान लाने ले जाने में कोई दिक्कत न हो। इस मार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र में विकास की भी गति मिलेगी।

--------

जिले से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की स्वीकृति मिल गई है। केंद्र सरकार द्वारा इस मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। इस मार्ग की स्वीकृति अप्रैल मार्ग में हो चुकी है।

-संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग नारनौल

----------

'' रेवाड़ी से नारनौल-सिंघाना होते हुए जैसलमेर तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाएगा। केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। कांग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत की जा रही है। जिससे इस क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार और तेज हो सके।

-राव नरेद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री व विधायक नारनौल।