सोमवार, 5 मई 2014

शादी नहीं हुई तो प्रेमी के साथ पेड़ से लटक कर 14 साल की लड़की ने दे दी जान

नई दिल्‍ली. रविवार के दिन दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में आत्‍महत्‍या से जुड़ी खबरें हावी रहीं। नई दिल्‍ली में एक कपल ने कथित तौर पर घर से भागकर एक पार्क में साथ-साथ फांसी लगा ली तो वहीं गाजियाबाद में आत्महत्‍या से जुड़े 7 मामले सामने आए। इनमें से 4 मामलों में लोगों ने यह आत्मघाती कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया। वहीं, कोलकाता में एक मां ने अपने 5 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और अपना गला रेत लिया।

शादी नहीं हुई तो प्रेमी के साथ पेड़ से लटक कर 14 साल की लड़की ने दे दी जानपार्क में लगाई फांसी
नई दिल्ली में एक कपल का शव सिविल लाइंस स्थित एक पार्क के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि रोशन (21) और उसकी 14 साल की गर्लफ्रेंड का परिवार उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में रहता है। पुलिस के मुताबिक, स्‍कूल जाते वक्‍त लड़की की रोज रोशन से मुलाकात होती थी। दोनों ने अपने रिश्‍ते तब तक छिपाए रखे, जब तक कि बीते जुलाई में रोशन की शादी नहीं तय हो गई। उधर, लड़की के घरवाले भी शादी के लिए राजी नहीं हुए, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को लड़की ने स्‍कूल के लिए निकलने से पहले बैग में अपने कपड़े रखे, जब‍क‍ि वजीरपुर में एक फैक्टरी में कार्यरत रोशन काम पर नहीं पहुंचा। दोनों सावन पार्क कॉलोनी के करीब‍ मिले। पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है क‍ि ऐसा कदम उठाने से पहले दोनों ने अपने रिश्‍ते के भविष्‍य पर बातचीत की थी। लड़की के बैग से रोशन को लिखी एक चिट्ठी मिली है। इसमें लड़की ने धमकी दी है कि अगर रोशन ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी।

ऍन डी ए के बहुमत से दूर रहने रहने समभावना ?नए साथियों की तलाश ?पुराने दिग्गजों की होंगी पुछ ?

ऍन डी ए के बहुमत से दूर रहने रहने समभावना ?नए साथियों की तलाश ?पुराने दिग्गजों की होंगी पुछ ?


देश भर में चल रहे लोकसभा चुनावो में अंतिम दौर जैसे जैसे नजदीक आ रहा हें भाजपानीत ऍन ड़ी ऍ खी चिनता बढ्ती जाए रहि ह। पुरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर का दावा करने वाली भाजपा खो संकेत मिल गए हें खी उन्हें पुरण बहमत नही मील रहा ,एस मे भजपा की नैता नयें राजनैतिक साथीयों क़ी जुगाड़ मे लग गाये ह। सूत्रानुसार भाजपा को 212 से 217 और एन डी ए को 230 से 235 सीट मिलाने की संभावनाए अधिक हे। ऐसे में नरेंद्र मोदी खो प्रधानमंत्री बानाना भजपा की लीये दुष्कर होगा भाजपा खो सरक़ार बानाने की लीये ममता बॅनर्जी ,मुलायम सिंह यादव ,जय ललिता ,नितीश कुमार ,नवीन पटनायक ,शरद पंवार ,मायावती जैसे धुरंधर नेताओ की दलोँ की सह्योग खी ज़रूरत पड सकती हेन। चूँकि ऊपर लिखित सभी नरेंद्र मोदी के नाम पर समर्थन नहीं देंगे। ऐसे में भाजपा के सामने सरकार बनाने में दिक्कत हो सकती हैं। राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद तक पहुँचाने नही देंगे। ऐसे में पुराने दिग्गज नेता  लाल कृश्णा आडवाणी ,सुषमा स्वराज ,लालजी टंडन ,मुरली मनोहर जोशी ,और जसवंत सिंह खी पार्टीं मे पुछ बढेगी । जोड़ तोड़ खी राजनीती में माहिर समझे जाने वाले जसवंत सिंह खो मुलायम सिंह ,जे ललिता ,नीतीष कूमार ,नविन पटनायक खो साठ लेनी खी जिम्मेदारि दिए जाए सकती हेन। चूँकि जसवंत सिंह अभी भजपा से निष्काशित ह एस मे उन्हें ऍन ड़ी ऍ मे जिम्मदारी क़ी चर्चाए शुरू हो गईं हैं। जसवंत सिंह एन डी ए में बाखूबी ला सकते हैं मगर खी यह दल नरेन्द्रा मोदी खो प्रधनमंत्री पद पार स्वीकार्य नही करेँगे ऐसे मे लाल कृश्न आडवाणी और सुषमा स्वराज खा भाग्य खूल सकते हं। भाजपा को सरकार समझौते करने पड़ेंगे।

कश्मीरी छात्रों को पीटा, जबरन लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे



नोएडा। ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की साथी छात्रों ने शनिवार रात जमकर धुनाई कर दी। कश्मीरी छात्रों से जबरन पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए।

Greater Noida: Kashmiri students beaten up, forced to shout anti Pak slogansघटना ग्रेटर नोएडा के पीआई सेक्टर के अपार्टमेंट ब्लॉक की है। यहां विभिन्न यूनिवर्सिटीज में बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कॉमन हॉस्टल है। निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छह छात्र कश्मीरी छात्रों के कमरे में घुसे। उन्होंने क श्मीरी छात्रों की पिटाई की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए। पिटाई के बाद कश्मीरी छात्रों ने अपने बैग पैक कर लिए।

रविवार सुबह करीब 100 कश्मीरी छात्रों ने सोसायटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक कश्मीरी छात्र ने कहा,हम यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जब मारपीट करने वाले छात्र हमारे कमरे में घुसे तब वे नशे में धुत थे। हमने पुलिस को बुलाया लेकिन वह वक्त पर नहीं पहुंची।

नोएडा के डीएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि जब हमें घटना के बारे में सूचना मिली तब कश्मीरी छात्र दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट हो चुके थे। हमने यूनिवर्सिटी प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच समिति गठित करने का फैसला किया है। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष(मार्केटिंग)उत्कर्ष चंद्रा ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी के 100 कश्मीरी छात्र दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट हो गए हैं। हमने उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। हमने एक जा ंच समिति भी गठित की है।

मार्च में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भारत पर जीत दर्ज की थी। मेरठ में कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मेरठ यूनिवर्सिटी ने 67 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया था। 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के 6 कश्मीरी छात्रों को बर्खास्त कर दिया था। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। 

जाति प्रमाण पत्र के लिए मोदी और सनी लियोन ने किया आवेदन!



बुलंदशहर। प्रशासन की ओर से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दी गई ऑन लाइन सुविधा अब प्रशासन के लिए ही मुसीबत बनती जा रही है। वजह ऑनलाइन आवेदनों के जरिए अब फर्जी आवेदन किए जा रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऎसे ही दो आवेदन अनूपशहर लोकवाणी जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। एक आवेदन में जहां नरेंद्र मोदी का चित्र लगा है तो दूसरे में पॉर्न स्टार सनी लियोन का नाम है।

Modi and sunny leone apply for caste certificateमामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने लोकवाणी के केंद्र संचालक से जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर नगर के एक लोकवाणी जन सेवा केंद्र पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से चंपा रानी पिता शेर सिंह निवासी गांव चचरई के आवेदन पर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का चित्र लगा हुआ है। वहीं एक अन्य आवेदन में कु. सन्नी लिओन, पिता का नाम अज्ञात निवासी लिओन तंग गली भट्ट कालोनी मुंबई लिखा है।

इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार अम्बष्ट का कहना है कि यह प्रकरण गंभीर है। आवेदन भेजने के पहले लोकवाणी संचालक ने यह क्यों नहीं देखा कि आवेदन पर चित्र किसका लगा है। साथ ही जब तहसील के निवासियों की ओर से जाति प्रमाण पत्र के आवेदन किए जाते हैं तो मुंबई के पते से आवेदन कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र संचालक से जवाब मांगा गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं लोकवाणी केंद्र के संचालक ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि तहसीलकर्मियों ने धोखे से ऑपरेटर से पासवर्ड लेकर फर्जी आवेदन डाले हैं, ताकि साजिश के तहत उन्हें फंसाकर केंद्र बंद करवाया जा सके। - 

मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो विपक्ष में बैठेगी भाजपा? -



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो भाजपा विपक्ष में बैठेगी। यह कहना है भाजपा में मोदी खेमे का।

If Modi will not became PM then BJP sit in oppositionमोदी खेमे का कहना है कि खराब से खराब स्थिति में भी एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर कोई समझौता नहीं होगा। हालांकि कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि एनडीए 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लेगा लेकिन सात चरणों के मतदान के बाद पार्टी के कुछ हलकों में चिंता उभर रही है कि एनडीए को शायद ही पूर्ण बहुमत मिल पाए।

मोदी के करीबी एक भाजपा नेता ने कहा,हमारा खुद का एग्जिट पोल दिखाता है कि हम अच्छा कर रहे हैं। खराब से खराब हालत में भी एनडीए को 200 सीटें मिलेगी। कांग्रेस को 100 से कम सीटें मिलेगी। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि चुनाव बाद सरकार बनाने के लिए कुछ अन्य दलों से गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है। 105 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है।

इन सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत नहीं है। ऎसे में नतीजे आने के बाद पार्टी को एआईएडीएमके,तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल जैसे दलों से संपर्क करना पड़ सकता है। ये दल पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने इन दलों के नेताओं पर तीखे हमले बोले हैं। मोदी के करीबी भाजपा नेताओं का कहना है कि किसी अन्य व्यक्ति को पीएम बनाने की शर्त पर चुनाव बाद गठबंधन नहीं करेगी।

मोदी समर्थकों के मुताबिक प्लान बी की जरूरत नहीं है। मोदी का एआईएडीएमके प्रमुख जे.जयललिता से रिश्ते इतने खराब नहीं है कि उन्हें एनडीए में शामिल करने के लिए राजी नहीं किया जा सके। भाजपा के एक नेता का कहना है कि सहयोगी दलों पर जितनी निर्भरता बढ़ेगी उतनी ही मोलभाव की ताकत बढ़ेगी। 

रविवार, 4 मई 2014

बाड़मेर:अनूठी है कौड़ी कला की हस्तशिल्प विरासत

अनूठी है कौड़ी कला की हस्तशिल्प विरासत
: चंदन भाटी
 


बाड़मेर: एक जमाने में मुद्रा के रूप में उपयोग की जाने वाली कौड़ियों को वर्तमान में बहुत उपयोगी नहीं माना जाता। आज ‘कौड़ियों के भाव’ मुहावरे का अर्थ किसी चीज को बहुत सस्ते में खरीदना या बेचना माना जाता हैं। कभी मूल्यवान रहीं ये कौड़ियां धीरे-धीरे घर-परिवारों से लुप्त होती जा रही हैं, लेकिन राजस्थातन के बाड़मेर जिले के हस्तशिल्पियों ने अपनी सृजनात्मक ऊर्जा के बल पर कौड़ियों को साज-सज्जा के एक अद्भुत साधन का रूप प्रदान करने का सफल प्रयास किया है।

बाड़मेर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर स्थित देरासर गांव की रामदियों की बस्ती की हस्तशिल्पी श्रीमती भाणी, मिश्री खां व उनके साथियों ने कौड़ियों का नया संसार रच डाला है। कौड़ियों को रंग-बिरंगे धागों, झालरों को बारीक कसीदे और गोटों से खूबसूरती से गूंथकर पशुओं के श्रृंगार तथा घरेलू सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए इस्ते माल किया जाता रहा है। लेकिन, आधुनिक जरूरतों को देखते हुए हस्तशिल्प को विस्तांर देने और उसके लिए बाजार बनाने का प्रयास हो रहा है।

इस गांव के ज्यादातर हस्तशिल्पी मुसलमान (रामदिया) हैं तथा पशुपालन व विक्रय धंधा करते हैं। 95 घरों वाले इस गांव में पच्चीस घर रामदिया मुसलमानों के हैं, जो गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न पशु मेलों में शरीक होकर पशु क्रय-विक्रय का धंधा करते हैं। ऐसे ही एक मेले में मिश्री खां अपनी पत्नी भाणी के साथ गुजरात गए, जहां ऊंट और घोड़ों के श्रृंगार को देखकर बेहद प्रभावित हुए। बैलों के श्रृंगार के लिए कौड़ियों की बनी मोर कलिया, गेठिये, घोडी के श्रृंगार के लिए मृणी लगाम, गोडिए, त्रिशाला और ऊंटो के लिए बने पऊछी गोरबन्ध मुहार, मोर आदि कौड़ी कला को देखकर आधुनिक नमूने तैयार करने के विषय में पूछताछ कर यहीं से इस दम्पति ने नई जिन्दगी की शुरूआत की।

भाणी का पुश्तैनी कार्य कांच-कसीदाकारी का तो था ही, साथ ही भाणी ने इसी दौरान कौड़ी काम भी सीख लिया। पशु श्रृंगार की सामग्री के साथ-साथ भाणी ने गुडाल तथा अन्य झोपडों के लिए तोरण-तोरणिएं तथा अपाण के पलों पर कडों कौड़ी, खीलण कांच और भरत का कार्य करने में भी महारत हासिल कर ली। मुसलमान, मेघवाल आदि जातियों की शादियों पर कौड़ियों वाले मोर पर तो आज भी गांव वाले मोहित हैं। भाणी ने परम्परागत कौड़ी कला कार्य इण्डाणी गोरबन्ध के साथ-साथ इसी कला के थैले, पर्स बनाने आरम्भ कर दिए।

हस्तशिल्पी बताते हैं कि कौड़ी कला युक्त इण्डाणियों की मांग शहर में बहुत हैं। शहर वाले परम्परागत इण्डानियों को देखकर मोहित हो जाते हैं। भाणी झालर वाली, बिना झालर वाली और बिना फुन्दी वाली इण्डाणी बनाती हैं। झालर वाली इण्डाणी बीस इंच लम्बी होती हैं, जिसके कारण शिल्पकार को इसे तैयार करने में तीन दिन लग जाते हैं। इस इण्डाणी में आधा किलो कौड़ी और लगभग डेढ़ सौ ग्राम ऊन लग जाता है। बिना झालर व फुन्दे वाली इण्डाणी एक ही दिन में तैयार हो जाती हैं। इसमें 100-125 ग्राम कौड़ी का उपयोग होता हैं। बिना झालर व फुन्दी वाली इण्डानी बनाने में एक दिन का समय लगता हैं।

झालर वाली इण्डाणी में मूंजवाली रस्सी को गोलकर कपड़े से सिलाई कर दी जाती है और कौड़ी में बंद करके उसे कपड़े पर सील दिया जाता है। कौड़ी कला के कद्रदान आज कम बचे हैं। सरकारी स्तर पर इन हस्तशिल्पियों को सरंक्षण नहीं मिलने के कारण ये फाकाकशी में दिन गुजार रहे हैं। कौड़ी कला के हस्तशिल्पी देश भर में कम ही बचे हैं। मिश्री खान को दाद तो खूब मिलती है, मगर दो जून की रोटी का जुगाड़ करने में कोई मदद नहीं करता।



चुनाव आयोग धांधली रोकने में नाकाम रहाः नरेंद्र मोदी



बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में हिंसा और धांधली पर निगरानी रखने में नाकाम रहा है.

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मोदी ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहा हूं. आप इन इलाकों में धांधली और हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं. हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कया गया. चुनाव आयोग का काम लोगों की रक्षा करना है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से पूरा करें.

उन्होंने कहा, आपके पास सभी सरकारी मशीनरी है और प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्ति है. इस पर भी आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? निष्पक्ष चुनाव कराना आपकी जिम्मेदारी है. मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं.

मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र इस तरह से नहीं चलता. मैं जानता हूं कि 30 अप्रैल को हुए मतदान के दिन कैसी धांधली हुई. क्या यह खेल चलता रहेगा?

मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी मतदान के दौरान कुछ इलाकों में पेश आई समस्याओं के बारे में बात की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया.


 

जालोर स्वाइन फ्लू से भाई बहन कि मौत ?

जालोर स्वाइन फ्लू से भाई बहन कि मौत ?

बाड़मेर सीमावर्ती जालोर जिले के एक गाँव मे एक परिवार के दो जनों कि स्वयें फ़्लू से अहमदाबद मे उपचार के  सामाचार ने पुरे क्षेत्र मे खौफ पैदा कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचोर उप खंड के डुंगरी गॉँव मे एक परीवार से भई बहिन को स्वाईन फ्लू पॉज़िटिव होने से उनका उपचार अहमदाबाद मे चल रह थ। जहा रविवार को दोनों कि मौत कि  खबर ह। भाई बहन की स्वाईन फ्लू से मौत कि खबर के बद आम जन और  हड़कम्प मच गय ,ह मगर इस कि  को कोइ तैयर नहि

समदड़ी मे आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के सिर फोड़े ,शांति वार्ता जारी




समदड़ी मे आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के सिर फोड़े ,शांति वार्ता जारी

बाड़मेर गुलाराम हत्यकांड के खुलासे को लेकर समदड़ी मे भील सामाज के सेकड़ों लोगो द्वरा उग्र प्रदर्शन कर यहने पर पथराव किय जिसमे डेड दर्जन पुलिसकर्मी घयल हो गये।वाही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। थाने की खिडकिया भी तोड़ी गई। लोगो ने थाना के आगे टायर जला कर विरोध जताया। इधर जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरु और पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्म ने समदडी पहुँच आन्दोलनकारीओं से वार्ता आरम्भ कि हैं। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी।

foto...बाड़मेर पुलिस थाने हुआ पथराव बाड़मेर। पुलिस अधिकारी सहित पन्द्र पुलिसकर्मी हुए घायल



बाड़मेर पुलिस थाने हुआ पथराव बाड़मेर। पुलिस अधिकारी सहित पन्द्र पुलिसकर्मी हुए घायल











बाड़मेर जिले  थाना क्षेत्र मे एक  अनुसूचित जाति के चरवाहे कि ह्त्या के मामले मे पुलिस द्वरा आरोपीयों कि गिरफतारी नहि करने के खिलाफ़ रविवार को भील समाज ने उग्र प्रदर्शन कर थाने पर ना केवल पथराव किया बल्कि पुलिस कि गाड़ियों के शीशे तोड़े साथ हि ठाणे के दरवाजे खिडकियाँ तोड़ डाले। प्राप्त जानकारी अनुसार कूछ दिन पहले समदड़ी में चरवाहे गुल्लाराम भील की तीन-चार लोगों ने की थी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत मे लेकर अपने फर्ज कि इतिश्री कर लि थी। भील  धरने और प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा थ। मगर पुलिस विभाग कोई संतोषजनक कार्यवाही अमल मे नहि ला रहा थ। रविवार को समदड़ी मे गुल्लाराम भील हत्याकांड मामला मे समदड़ी मे भील समाज का आंदोलन हुआ। सेकड़ो की तादाद में आक्रोशित भील सामाज के लोग थना के सॅमने पहुंचें और जमकर पथराव। किया इस पथराव में अतिरिक पुलिस अधीक्षक सहित सोलन पुलिस जनो के चोट आइए।  घायल पुलिस कर्मियों क प्राथमीक ऊपचार समदडी अस्पताल मे चल रह हैन। समदड़ी में तनाव की स्थति बङी हुए हैँ। हालत बेकाबू होने के बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया मगर आंदोलनकारियों पर इसका कोइ असर नहि हुआ। भील समाज के प्रदर्शनकारी हत्यारों कि गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर मामले की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर समदडी रवना हो गये।

बाड़मेर बमनुमा वस्तु से विस्फोट ,मासुम बच्चा घायल

बाड़मेर बमनुमा वस्तु से विस्फोट ,मासुम बच्चा घायल 

बाड़मेर जिले के सरहदी इलाके के एक गाँव मे रविवार सुबह एक बमनुमा वस्तु मे विस्फोट होने से एक बालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये राजकीय  कराया गया हैँ। सूत्रानुसार चांदे का पार गांव मे घर के पास डोडा खान क  मासूम पुत्र खेल रहा थ उसके पास अचानक एक विस्फोट हुआ जिससे वह घायल हो गय। उसे घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल मे ऊपचार के लिये भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच मे जति हँ कि फटने वलि वस्तु बम थ य कुछ और

मोदी सरकार में आडवाणी के रोल पर बोले राजनाथ



Rajnath-Singhनई दिल्ली
यदि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो सबसे सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी क्या करेंगे? बीजेपी ने पहले ही प्रधानमंत्री कैंडिडेट की घोषणा कर दी है ऐसे में आडवाणी की भूमिका क्या होगी? इन सवालों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को हर दिन जूझना पड़ रहा है। अब तक वह कह रहे थे कि अपनी भूमिका आडवाणी खुद तय करेंगे, लेकिन 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोकसभा इलेक्शन के बाद पार्टी नेताओं से इस मसले पर बातचीत की जाएगी।

वहीं कुछ दिन पहले तक सरकार में शामिल न होने की बात कहते रहे राजनाथ ने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सरकार में शामिल होने से कोई एलर्जी नहीं है, लेकिन मैं अभी अपनी भूमिका से खुश हूं।


आडवाणी की शख्सियत पूर्व उपप्रधानमंत्री की है, ऐसे में क्या वह सरकार का हिस्सा होंगे? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम चुनावी नतीजे आने के बाद एक साथ बैठकर सभी मसलों को सुलझाएंगे। इस मीटिंग का हिस्सा आडवाणी जी भी होंगे। राजनाथ ने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में पर्याप्त सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे। 16 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद सरकार गठन और मंत्रियों के सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

बीजेपी की सरकार बनने की स्थिति में सीनियर नेता सुषमा स्वराज, नीतिन गडकरी समेत औरों की भूमिका क्या होगी? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बीजेपी पार्ल्यामेंट्री बोर्ड तय करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई समर्थ और ईमानदार नेता हैं। इलेक्शन बाद हम इस पर गंभीरता से विचार करेंगे कि किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाए।

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई नेता स्वयंसेवक रहे हैं, फिर भी सरकार का कंट्रोल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथों में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने आप में सभी स्वयंसेवक हैं। हम लोगों को संघ के अनुभव और मार्गदर्शन की जरूरत होती है। हम खुद ही कई मसलों पर संघ से चर्चा करते हैं। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आरएसएस कभी भी हुक्म नहीं चलाता है। राजनाथ सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार बनाती है तो ध्रुवीकरण की राजनीति को अप्रासंगिक बना देगी।

राजनाथ सिंह ने इस बात को कबूल किया बीजेपी अल्पसंख्यकों में खास कर मुस्लिमों का दिल जीतने में नाकाम रही। लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि हम इस मसले पर दोबारा कोशिश करेंगे। राजनाथ ने कहा कि यदि हम पांच साल सरकार में रहते हैं तो मुस्लिमों के बीच बने डर को खत्म कर देंगे।

 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों के बीच 'हिन्दुत्व फोबिया' वोट हासिल करने के लिए फैलाते हैं। हमारी सरकार बनती है तो वोट बैंक की ऐसी रणनीति को खत्म करने पर काम करेगी। राजनाथ ने उन आरोपों को बेतुका बताया कि वह रणनीति के तहत मोदी को पीछे कर खुद पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मोदी को आगे किया है और वही पीएम बनेंगे।

महाराष्ट्र : रायगढ़ के पास पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, आठ की मौत



रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास दिवा−सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रोहा के अस्पताल में भेजा गया है।

Maharashtra: Four boggies of passenger train derail near Raigarh, eight killed 

 पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे निदी गांव के पास एक सुरंग में हुआ, जब पैसेंजर ट्रेन का इंजन और इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से कोंकण रूट को बंद कर दिया गया है।

मोदी ने 'कागजी टाइगर' ताने पर ममता को दिया जवाब




बांकुरा (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के उन पर कसे गए 'कागजी टाइगर' के ताने का बेहद करारा जवाब दिया है। खुद को 'असली टाइगर' बताते हुए मोदी ने शारदा चिटफंड घोटाले, राज्य में महिलाओं पर जुल्म को लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने ममता पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से वापस जाना ही होगा।

modi मोदी के पूरे भाषण में ममता के उन पर कसे गए 'कागजी टाइगर' के ताने की टीस हावी दिखाई दी। मोदी ने अपने भाषण की करीब-करीब हर लाइन में ममता के 'कागजी टाइगर' के ताने का जवाब दिया। शुरुआत उन्होंने उस शारदा चिटफंड घोटाले से की, जिसमें तृणमूल सरकार बुरी तरह घिरी हुई है।

चिटफंड घोटाले के बहाने ममता पर वारः मोदी ने कहा, 'बंगाल का कोई सच्चा टाइगर है तो वह बंगाली नौजवान है। मैं हैरान हूं दीदी एक पेपर टाइगर से डरती हैं। कागज के टाइगर से आप इतना डर रही हो, जब असली टाइगर सामने आएगा तो होगा क्या दीदी। आप टाइगर की बातें कर रही हैं, जबकि टाइगर उसमें होता है जो शारदा चिटफंड के दोषियों को जेल में डाल दे। मामले की जांच करे और गरीबों के पैसे पास दिलाए। तब टाइगर मानेंगे। टाइगर कभी चोर,लुटेरों को बचाने का काम नहीं करता है।' मोदी ने आगे कहा, 'यह कैसी सरकार है कि कोई भी कंपनी खोल दे, नेताओं का आशीर्वाद ले ले, चार फोटो निकलवा दे और फिर जनता की जेब काटते रहें और सरकार में बैठे लोग तालियां बजाते रहें।'

मोदी ने बंगाल के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते हुए कहा कि दीदी चाहे उन्हें जितनी गालियां दें, वह कभी भी बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम राजनीति में बदले की भावना से नहीं, बदलाव के लिए आए हैं। दीदी मेरे ऊपर कितने ही हमले क्यों न करें, कितने ही गलत आरोप क्यों न लगाएं, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल की सेवा करने का मौका मिलेगा, तो पीछे नहीं रहूंगा। दीदी ने मुझे क्या कहा, दीदी ने कितनी गालियां दीं, इस आधार पर काम नहीं करूंगा।

बंगाल के लिए डबल फायदे का फॉर्म्युलाः मोदी ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल के लिए डबल फायदे का फॉर्म्युला है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में मजूबत सरकार बनती है तो दीदी को भी सारी नाटकबाजी और तू-तू, मैं-मैं बंद कर अपनी सरकार चलानी पड़ेगी। अगर मैं अच्छा काम करूंगा तो वह भी अच्छा करने के लिए मजबूर होंगी। इससे बंगाल को डबल फायदा होगा। इस तरह बंगाल के लोगों के दोनों हाथ में रसगुल्ले होंगे और पता चल जाएगा कि सच्चा टाइगर कौन है।'

मोदी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में रेप की घटना पर बवाल को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि नवरात्र पर पश्चिम बंगाल की तरह गुजरात में भी रातभर दुर्गा की उपासना का पर्व चलता है, लेकिन वहां लड़कियां रात में कहीं भी सुरक्षित आ जा सकती हैं। जहां पेपर टाइगर बैठा है वहां बेटियां सलामत हैं, लेकिन जहां आप सच्चे टाइगर की बात कर रही हैं, भारत सरकार का रेकॉर्ड कहता है कि आपका राज्य महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित तीन राज्यों में से एक है।

मोदी ने अपने भाषण में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने ममता सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के बहाने वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, 'दीदी इतनी टाइगर की बातें करती हैं, लेकिन चिंता घुसपैठियों की करती हैं। दीदी घुसपैठियों की सेवा में लगी हैं। अगर वह उनकी बजाय टाइगर की सेवा करतीं, तो देशभर से टूरिस्ट बंगाल में आते और लोगों को रोजगार मिलता।' मोदी ने कहा कि बीजेपी के विचार साफ हैं। वोटबैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद किया है। बांग्लादेश से गैरकानूनी रूप से घुसे घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के बांग्लादेशियों का देश में स्वागत किय जाएगा।

गुड़ामालानी डोडा नहीं मिलने पर मची हड़कंप , किया हाइवे जाम

गुड़ामालानी डोडा नहीं मिलने पर मची हड़कंप , किया हाइवे  जाम 

 प्रकाश चंद विश्नोई 



गुड़ामालानी  पिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। नशेड़ियों ने जमकर मचाया बवाल भाजप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। डोडा-पोस्त की दुकान के ठेकेदार की ओर से समय पर डोडा-पोस्त नहीं देने के विरोध में नशेडिय़ों सड़क के बीच लेटकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हाइवे किया जाम, जाम के कारन परेशान चलने वाहनो की लगी भरी संख्याओं कतार। कई नशेडिय़ों को नशा नहीं मिलने से उनकी स्थिति नाजुक थी। ठेकेदार द्वारा डोडा-पोस्त को पांच दिन पहले ब्लैक में बेचने के खिलाफ नशेड़ी विरोध कर रहे थे, जिसके कारण ठेकेदार ने दुकान बंद कर दी। इसके बाद समय पर डोडा-पोस्त नहीं मिलने के कारण नशेडिय़ों ने सड़क पर लेटकर दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। कई दिनों से डोडा नशेड़ी परेशान हैं।

 वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। नशेड़ियों ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।