शुक्रवार, 7 मार्च 2014

मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं:मिश्रा

मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं:मिश्रा


बाड़मेर, 07 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप से जुड़े अधिकारी गतिविधियाें का कैलेंडर तैयार करने के साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप की समीक्षा बैठक के दौरान कही।


उन्होंने कहा कि घर-घर तक मतदाताआें तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए सबको समनिवत प्रयास करने होंगे। विभिन्न गतिविधियाें के जरिए यह सुनिशिचत करने का प्रयास किया जाए कि अधिकाधिक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मिश्रा ने इस दौरान विभागवार स्वीप गतिविधियाें की समीक्षा की। अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्राें पर फोकस रखते हुए जागरूकता गतिविधियाें के आयोजन की जरूरत जतार्इ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर.विश्नोर्इ ने राजकीय चिकित्सालयों में मरीजाें की पर्चियाें पर मतदान अवश्य करने का संदेश अंकित करवाने को कहा। उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा विभागाें के प्रशिक्षणाें एवं शिविराें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग कोआंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें एवं आशा सहयोगिनियाें कोे जागरूकता रैलियां निकालने एवं जिला साक्षरता समिति को प्रेरकाें के जरिए मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने, अल्प संख्यक विभाग को मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा संचालकाें को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, नगर परिषद को कच्ची बसितयाें में नुक्कड़ नाटक, रैलियाें के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलाें स्टेशन रोड़,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट के आगे एवं उत्तरलार्इ रोड़, जैसलमेर रोड़ सिथत होर्डिग्स पर मतदान जागरूकता वाले फ्लैक्सीबैनर लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को एंबूलैंस, 108, 104 वाहनाें एवं राजकीय चिकित्सालय परिसराें में मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा करवाने के साथ चिकित्सा विभागाें के कार्मिकाें को भी पाबंद करने के निर्देश दिए गए कि वे मरीजाें एवं अन्य लोगाें को समय-समय पर मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय को मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकाें में विभिन्न गतिविधियों यथा जागरूकता रैली, विचार गोषिठयाें, चौपाल बैठकाें एवं प्रजातंत्र एक्सप्रेस के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमाें का आयोजन करवाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को मिठार्इ की दुकानाें, राशन की दुकानाें एवं पेट्रोल पंपाें तथा गैस एजेंसियों पर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर एवं मिठार्इ के डिब्बाें पर मतदान अवश्य करें संबंधित स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक अभियंता अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, पुखराज गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सती चौधरी समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।


ेे

एएसआई ने फिंकवाया महिला वकील पर तेजाब

भीलवाड़ा। शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार सुबह तीन जनों ने महिला वकील पर उसके घर पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान महिला के दरवाजा बंद कर लेने से वह झुलसी नहीं।
घटना के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन कर जिला एवं सत्र न्यायालय में कामकाज ठप कर दिया। प्रतापनगर थाने में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक समेत चार जनों के खिलाफ कातिलाना हमले की रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस के अनुसार शिव कॉलोनी निवासी वकील ललिता शर्मा सुबह जिला एवं सत्र न्यायालय में जाने के लिए तैयारी कर रही थी। इस दौरान सुबह 11 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया।

जैसे ही ललिता ने दरवाजा खोला तो कुछ लोगों ने उस पर तेजाब की बोतल फैंक दी। अचानक हुए हमले से ललिता सम्भल नहीं पाई। बाद में उसने झटके के साथ दरवाजा बंद किया।

इससे तेजाब के कुछ छीटे उसके कोट पर तथा बाकी मकान के बाहर सीढियों पर गिर गया। ललिता के शोर मचाने से आरोपी पैदल ही भाग छूटे। घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष मोहम्मद फरजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकील वहां जमा हो गए।

वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह भी वहां पहुंच गए।

ललिता ने आरोप लगाया कि कोतवाली में पूर्व में तैनात सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण पण्डिया के इशारे पर विशाल भांबी, सोनू सेन व कमल प्रजापत ने तेजाब फेंका। घटना को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया।

रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका एएसआई
डेढ़ माह पूर्व सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने धोखाधड़ी के एक मामले को निपटारे के लिए पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

मामले में एसीबी की फरियादी वकील ललिता ही थी। ललिता ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिसकर्मी उसके पक्ष में बयान देने के लिए लगातार धमका रहा था। - 

बाड़मेर से जसवंत सिंह,जोधपुर से राजयवर्धन सिंह भाजपा के प्रत्यासी होंगे?

बाड़मेर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत दोनों प्रमुख दलों में प्रत्याशियों का चयन अंतिम दौर पर है। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पहले आने की संभावना है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दस मार्च को राहुल गांधी की रैली के बाद जारी होने की संभावना है।बाड़मेर से  जसवंत सिंह,जोधपुर से राजयवर्धन सिंह भाजपा के प्रत्यासी होंगे यह तय मन जा रहा हें।

जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में होने वाली है। जिसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इसके लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच चुकी हैं। माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक करीब सौ प्रत्याशियों की सूची जारी होगी, जिसमें राजस्थान के करीब एक दर्जन नाम शामिल हो सकते हैं।

इधर, कांग्रेस की ओर से भी सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसकी घोषणा राहुल गांधी की देवली की सभा के बाद होगी। सभा के लिए केंद्रीय नेता प्रदेश में है और सभी संभावित उम्मीदवारों से सभा के लिए भारी भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है।

सांसदों पर संकट
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से विजयी रहे जालौर-सिरोही से देवजी पटेल, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और चूरू से रामसिंह कस्वा के नामों पर फिलहाल सहमति नहीं बनी है। इसमें देवजी पटेल को क्षेत्र में एक प्रमुख नेता से कड़ी टक्कर मिल रही है।

सांसद अर्जुन राम मेघवाल को देवी सिंह भाटी के विरोध का समाना करना पड़ रहा है। रामसिंह कस्वा को लेकर भी पार्टी में विरोध है, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कमला कस्वा को चुनाव नहीं जिता पाए थे।

कांग्रेस में भी जोधपुर सांसद चंद्रेश कुमारी, सीकर सांसद महादेव सिंह खंडेला, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, भरतपुर से रतन सिंह, पाली से बद्री जाखड़ के नाम पर संशय है।

इनके नाम लगभग तय
भाजपा की सूची में झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, झुंझुनूं से वीके सिंह, जोधपुर से राज्यवर्घन सिंह राठौड़, पाली से पुष्प जैन, बाड़मेर से जसवंत सिंह, भीलवाड़ा से वीपी सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

कांगे्रस में अजमेर से सचिन पायलट, भीलवाड़ा से सीपी जोशी, उदयपुर से रघुवीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास, जयपुर से महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण से लालचंद कटारिया, अलवर से जितेन्द्र सिंह, बाड़मेर से हरीश चौधरी, कोटा सांसद इज्येराज सिंह का नाम शामिल है।

नई सीटों पर तलाश
भाजपा, फिलहाल जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, उदयपुर, कोटा, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ,   और अलवर में प्रत्याशियों को लेकर भारी असमंजस की स्थिति है। राजधानी में दोनों पूर्व प्रत्याशियों को बदलने की तैयारी है।

टोंक-सवाईमाधोपुर में पूर्व चुनाव में प्रत्याशी रहे किरोड़ी सिंह बैंसला अब कांग्रेस में हैं। कांग्रेस को फिलहाल झालावाड़, बीकानेर, चूरू और जालौर-सिरोही में जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश है। -  

...और पृथ्वी पर जन्मा दूसरे ग्रह का इंसान!

रायपुर। एक अजीबो-गरीब बच्ची का जन्म हुआ है। यह बच्ची लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। स्थिति ये आ गई है कि इस बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ रही है।
बच्ची मानव जाति से बिल्कुल अलग ही शरीर लेकर पैदा हुई है। सात माह की बच्ची में विशेषता ये है कि उसका रंग हरा तथा उसके शरीर में कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई है।

यही नहीं, उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं है। उसकी आंखें पूरी तरह से लाल हैं, कान नहीं है। यहां तक कि उसके शरीर के कई हिस्से विकसित नहीं हैं, वहीं कुछ हिस्से जरूरत से ज्यादा विकसित हो चुके हैं।

बच्ची के मुंह का क्षेत्र विकसित हो चुका है, जबकि कान विकसित नहीं हो सके हैं, आंखें भी पूरी तरह से नहीं बन पाई है जिससे यह पूरी तरह से लाल दिखाई पड़ रही है। कोई उसे देवी का अवतार बता रहा तो कोई एलियन (दूसरे ग्रह की इंसान) का दर्जा दे रहा है।

डाक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह कोई एलियन नहीं है और न ही कोई भगवान का अवतार। ये बच्ची एक गंभीर बीमारी हर`ीलीन से पीडित है। डाक्टरों के अनुसार, लाखों में से एक प्रकरण इस तरह देखने में मिलते हैं।

शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बी.आर. भगत का कहना है कि हर`ीलीन नामक एक çस्त्रडोम होता है। इस çस्त्रडोम के चलते इस तरह की हर`ीलीन बच्ची पैदा होती है। उनका कहना है कि लाखों में से इस तरह के एक प्रकरण देखने में मिलता है।

उनका कहना है कि यदि बच्ची के माता-पिता तैयार हों तो उसे रायपुर के मेडिकल कालेज में लाकर विशेषज्ञों द्वारा उस पर अध्ययन कर उसके रोग का पता लगाया जा सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह की बच्चियों के बचने का बहुत ही कम उम्मीद रहती है। - 

"बार्डर" पर बहादुरी की नई इबारत

श्रीगंगानगर। इसे पुरूष प्रधान क्षेत्र में घुसपैठ भी कह सकते हैं। या फिर यूं कहे कि पुरूष को "शक्ति स्वरूपा" खुद सुरक्षा के लिए आगे आ गई है। भारत-पाक सीमा पर श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 80 किलोमीटर लम्बी बॉर्डर लाइन पर बीएसएफ की 35 महिला सिपाही और अधिकारी कुछ ऎसा ही अहसास कराती हैं।
हर खतरे और प्रकृति की विषम परिस्थतियों का मुकाबला करते हुए ये सीमा पर देश की सुरक्षा में मस्तैदी से खड़ी है। पेट्रोलिंग के दौरान कई ऎसे मौके भी आए जब बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को इन महिला जवानों ने विफल कर दिया।

कंधे पर राइफल और कदमों में विश्वास
इनके न तो कंधे राइफल के बोझ से झुकते हैं और ना ही कदम लड़खड़ाते हैं। भारतीय नारी के लिए आम धारणा के विपरीत ये सिपाही शक्ति और साहस का अद्भुत संगम नजर आती है।

गुरूवार सुबह हिन्दुमलकोट सीमा चौकी पर बीएसएफ की उपनिरीक्षक का इशारा मिलते ही महिला सिपाहियों की टोली पेट्रोलिंग के लिए सीमा की तरफ बढ़ जाती है।

चौकस निगाहें और विश्वास के साथ बढ़ते कदम इनके हौसले की कहानी कहते है। महिला अधिकारी कहती है डेढ़ साल से यहां तैनात हैं। लोग सुरक्षित है। यही बात हौसला बढ़ाती है।

मां, बेटी और बहू
बॉर्डर पर तैनात महिला जांबाजों में जयपुर, अलवर, नागौर, झुंझुनूं के साथ गुजरात निवासी भी है। इनमें दो बच्चों की मां, अविवाहिता और पति के देहांत के बाद बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन करने वाली एक युवती भी शामिल है।

महिला जांबाजों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यह बड़ा बदलाव आया है कि जोखिम और पुरूष आधिपत्य वाले क्षेत्र में महिलाओं के आने में समाज उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है।

भाई से मिली प्रेरणा
झुंझुनूं निवासी सिपाही ने बताया कि उसका भाई बीएसएफ में नौकरी करता है। उसके वर्दी की नौकरी के प्रति जुनून ने उसे भी बीएसएफ में आने की प्रेरणा दी।

अलवर की युवती का पति तो बीएसएफ में ही नौकरी करता था। उसके सड़क हादसे में मौत के बाद अब वह सीमा पर डटी हैं। दोनों बच्चे नाना-नानी के पास है। -  

ताजमहल दिखाने के बहाने गर्भवती बीवी को कोठे पर बेचा



मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल दिखाने के बहाने आगरा लेकर आया पति गर्भवती पत्नी को कोठे पर बेच गया. गुरुवार को एक संस्था ने पुलिस की मदद से छापा मारकर विवाहिता समेत तीन युवतियों को मुक्त कराया. बरामद की कई लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल है, इनमें दो गर्भवती हैं. उन्हें नौकरी का लालच देकर यहां लाया गया था. कोठा संचालिका पुष्पा पुलिस के हाथ नहीं आई.
symbolic image
आगरा के कश्मीरी बाजार में पुलिस-प्रशासन के दावों के बाद जिस्मफरोशों ने कोठों पर ताले तो डाल दिए, लेकिन धंधा नहीं रुका है. बंगाल और असोम से तीन युवतियों को नौकरी का झंसा देकर जिस्मफरोशों ने आगरा लाकर कोठे पर बेच दिया. उनको बंधक बनाकर जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. एक मददगार के माध्यम से लड़कियों की गुहार दिल्ली की संस्था रेस्क्यू फाउंडेशन तक पहुंची.

गुरुवार को संस्था ने सीओ ताज सुरक्षा मनीषा सिंह के नेतृत्व में फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की. विवाहिता समेत तीन लड़कियों को बरामद करने के साथ ही रैकेट से जुड़े प्रेम तमांग को गिरफ्तार किया है. तमांग नेपाल का रहने वाला है. बरामद युवतियों में एक असम और दो बंगाल की हैं.

गर्भवती विवाहिता ने बताया कि दस दिन पहले पति उसे ताजमहल दिखाने की कहकर आगरा लाया था. दो दिन घूमने-फिरने के बाद उसे बताया कि रुपये खत्म हो गए हैं. परिचित के पास छोडक़र जा रहा हूं, रुपयों का इंतजाम करने के बाद वापस आकर ले जाऊंगा. दो दिन बाद उसी की तरह यहां फंसी तीन युवतियों से पता चला कि उसे पति कोठे पर बेच गया है.

अन्य दो बरामद युवतियों को भी एक सप्ताह पहले उनके प्रेमी नौकरी दिलाने के नाम पर यहां बेच गए. मुक्त हुई 20 वर्षीय एक अन्य युवती भी गर्भवती बताई गई है. युवतियों का कहना था कि उनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई गई, विरोध करने पर पीटा जाता था.

एसपी सिटी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, मामले में कोठा संचालिका आदि के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

मां-बाप समेत 7 घर वालों की हत्या करने वाली लड़की और उसके प्रेमी को फांसी

रोहतक. अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली युवती को सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की है। कबूलपुर गांव के साढ़े चार साल पुराने इस हत्याकांड में शामिल युवक नवीन को भी अदालत ने सजा-ए-मौत दी। नवीन, सोनम का पड़ोसी था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।
मां-बाप समेत 7 घर वालों की हत्या करने वाली लड़की और उसके प्रेमी को फांसी
परिजनों से इस संबंध को बचाने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया। साजिश में शामिल नवीन के साथी गांव छारा निवासी जसबीर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 4 मार्च को तीनों दोषी करार दिए गए थे।
गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस सोनम, नवीन और जसबीर को लेकर अदालत पहुंची।

वकील ने कहा, 'रेयरेस्ट ऑफ दि रेयर केस'

पीडि़त पक्ष के वकील ने केस को इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर बताकर फांसी की मांग की। इसके लिए 2001 के रेलूराम पुनिया हत्याकांड और 2010 के उत्तराखंड में सुंदर केस का उदाहरण दिया। दोनों केसों में परिवार के लोगों की सामूहिक हत्या की गई थी। दोनों केसों में फांसी की सजा भी सुनाई गई। वहीं बचाव पक्ष ने जीने का अधिकार की बात करते हुए फांसी नहीं दिए जाने की मांग की।

शाम साढ़े चार बजे दोषियों को दी गई फैसले की कॉपी...

बहस के बाद करीब 12 बजे अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। लंच के बाद 2 बजकर 5 मिनट पर सेशन जज एसके गुप्ता कोर्ट में दाखिल हुए और एक मिनट में ही कुर्सी पर बैठे बिना फैसला सुनाकर चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे तीनों दोषियों को फैसले की कॉपी देकर सुनारिया जेल भेज दिया गया। 14 सितंबर 2009 में सोनम ने पहले परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। फिर प्रेमी नवीन के साथ मिलकर सभी की गला घोंट कर हत्या कर दी।

कार में सवार चार जनों की मौत, जबकि 3 जने हुए गंभीर घायल

रामसीन बाईपास पर गुरुवार सवेरे हुआ हादसा, कार में सवार चार जनों की मौत, जबकि 3 जने हुए गंभीर घायल
 
जालोर/ रामसीन रामसीन बाईपास पर गुरुवार सवेरे कार-ट्रक की आमने सामने की हुई भिड़ंत में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार रामसीन बाईपास पर सवेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे भीनमाल की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। इस दौरान भीनमाल की तरफ जा रही कार से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सकाराम पुत्र करनाराम, लाखाराम पुत्र गेपाराम, चरकी पत्नी सकाराम, सुश्री सन्तु पुत्री करनाराम, हवली पत्नी आसाराम, सुश्री पूजा पुत्री आसाराम रेबारी निवासी सांफाड़ा तथा इनके साथ एक छोटा लड़का प्रवीण पुत्र आसाराम के गंभीर चोटें आई, जिन्हें कार से निकालकर राजकीय चिकित्सालय, रामसीन में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां सकाराम (25) पुत्र करनाराम देवासी निवासी सांफाड़ा, लाखाराम (40) पुत्र गेपाराम देवासी निवासी सांफाड़ा, चरकी (22) पत्नी सकाराम देवासी निवासी सांफाड़ा और प्रवीण (5) पुत्र आसाराम देवासी की मौत हो गई। जबकि संतु (16 ) पुत्री करनाराम देवासी, हवली (50) पत्नी आसाराम देवासी और पूजा (6 ) पुत्री आसाराम देवासी निवासी सांफाड़ा गंभीर घायल हो गए, जिन्हें भीनमाल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी भीनमाल, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल और थानाप्रभारी ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
चकनाचूर हो गई कार
आमने सामने की टक्कर में कार का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार लोग भी बुरी तरह से फंस गए। ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुट गई। क्षेत्रीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। जहां से घायलों को रामसीन लाया गया, वहां से गंभीर स्थिति में घायलों को भीनमाल रेफर कर दिया गया।
प्रतिष्ठान बंद किए
रामसीन के निकट दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत की घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। घटना की सूचना के बाद रेबारी समाज के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इधर, आपेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि मंडल की ओर से मृतक तथा घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

आईएएस के बाद आरएएस पर यौन शोषण का आरोप

जयपुर। आईएएस बी.बी. मोहन्ती के खिलाफ दुष्कर्म के मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं कि एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण का प्रकरण सामने आया है।
मामला करौली जिले में तैनात एक आरएएस अधिकारी के खिलाफ है। न्यायालय में दायर परिवाद में एक पीडित ने अधिकारी पर नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने और उसे प्रताडित करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार अदालत ने जयपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। - 

गुरुवार, 6 मार्च 2014

राहुल गांधी की सभा के संबध में बाड़मेर में बैठक 8 को

राहुल गांधी की सभा के संबध में बाड़मेर में बैठक 8 को
yagaydatt joshi's profile photo
बाड़मेर। टोंक जिले के देवली में 10 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बाड़मेर से अधिकाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक में भाग लेने की तैयारियों सुनिशिचित करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 8 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय स्टेशन रोड़ पर आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि जिला अध्यक्ष फतेह खां के निर्देशानुसार 8 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है। जोशी ने बताया कि बैठक में टोंक जिले के देवली में 10 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बाड़मेर से अधिकाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक में भाग लेने की तैयारियों सुनिशिचित करने के संबध में चर्चा की जाएगी।

जोशी ने बताया कि बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य, समस्त ब्लाक अध्यक्ष, विधायक एवं सांसद, भूतपूर्व विधायक एवं सांसद, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समितियों के प्रधान, अगि्रम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पाषर्द, नेता प्रतिपक्ष बालोतरा नगर पालिका आदि भाग लेगें।

15 लाख ऎंठने के लिए भेजी कॉल गर्ल, कराया रेप

इंदौर। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर की पुलिस जो करे सो कम है। हाल ही में एरोड्रम पुलिस थाने में ऎसा कारनामा हुआ जिसे सुनकर तो शायद बॉलीवुड की फिल्मों के लेखक भी अचरज में पड़ जाएं।
सुपर कॉरिडोर के पास के एक गांव में रहकर खेती करने वाले एक किसान को तीन पुलिसवालों ने पहले तो षड्यंत्र में उलझाया, फिर जब वह परेशान हो गया तो मुसीबत से उबारने के बहाने उससे 12 से 15 लाख रूपए झटक लिए।

एरोड्रम इलाके के पालाखेड़ी में रहने वाले एक किसान रतनसिंह को खेत पर दावत करने का शौक था। पिछले महीने की एक रात उसने शराब व कबाब की ऎसी ही एक दावत में कलाली के पास अहाता चलाने वाले व थाने के कुछ सिपाहियों को भी आमंत्रित किया था।

दावत में कुछ घंटे साथ रहने पर सिपाहियों को एहसास हुआ कि किसान कुछ रंगीन मिजाज का है। उस दावत के बाद तीन सिपाहियों ने अहाता संचालक के साथ मिलकर रतनसिंह से रूपए ऎंठने की योजना बनाई। जिसके तहत इलाके की ही मशहूर कॉल गर्ल के माध्यम से गांधी नगर की एक बस्ती में रहने वाली एक युवती को कुछ रूपए देकर किसान के पास पहुंचाया गया।

वहां रतनसिंह व उसके एक साथी ने युवती के साथ रंगरेलियां मनाई। अगले ही दिन उस युवती ने पुलिस थाने पर जाकर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

युवती चूंकि आरक्षित वर्ग की थी इसके चलते एरोड्रम पुलिस ने अपराध क्र. 57- 2014 पर रतनसिंह व उमेश नामक युवक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करते हुए मामला जांच के लिए एजेके थाने को सौंप दिया था। बताया गया है कि इस षड्यंत्र में रघुवंशी, जीतू व दीनदयाल की अहम भूमिका रही।

ऎसे फंसाया जाल में
अहाता संचालक व सिपाहियों को पहले से ही मालूम था कि केस दर्ज होने के कुछ ही दिन बाद रतनसिंह के परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने वाला है। तब सिपाहियों ने लोकलाज से बचाने की पेशकश करते हुए 12 से 15 लाख रूपए की मांग रखी थी।

मरता क्या न करता... बेचारे किसान ने रूपए दे दिए तो इन्ही षड्यंत्रकारियों ने एजेके थाने व कोर्ट में ऎसी व्यवस्था जमा दी कि कथित बलात्कार की शिकार युवती ने कोर्ट में हलफनामा पेश करते हुए बताया कि बलात्कार में रतनसिंह शामिल नहीं था। तब उसे पुलिस कार्रवाई से बाहर किया गया। हाल ही में जब मामले की भनक लगी तो बड़े अफसरों ने इस पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर पर पड़ताल शुरू की है। - 

सोशल मीडिया पर छाया स्कर्ट पर कोर्ट का फैसला


जयपुर। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आई इस खबर के मुताबिक महिला स्कर्ट पर विदेशी कोर्ट के एक अजीबोगरीब फैसले ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया है। इस फैसले को सुनने के बाद मैसाचुसेट्स में आम जनता खासकर महिलाएं तो काफी सदमे में हैं।
इन दिनों ट्वीटर पर इस फैसले को लेकर काफी बहस भी छिड़ी है।
अपनी तरह के इस पहले फैसले को दिया है मैसाचुसैट्स के हाई कोर्ट ने।
फैसला महिलाओं के स्कर्ट से संबंधित है और इसमें कहा गया है कि छुप कर स्कर्ट पहली हुई महिलाओं की अश्लील फोटो खींचना कानून की नजर में गलत नहीं है।
यहां के इस टॉप कोर्ट का मानना है कि पूरे कपड़े पहने लोगों की फोटो खींचना "पीपिंग टॉम " वॉयुरिज्म की श्रेणी में नहीं आता है। मालूम हो कि स्टेट के कानून के मुताबिक वॉयुरिज्म यहां पर कानूनन प्रतिबंधित है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉयुरिज्म एक ऎसी आदत को नाम दिया गया है जिसमें कि कोई व्यक्ति किसी अन्य पुरूष या महिला के प्राइवेट अंग को देखकर सैक्सुअल आनंद प्राप्त करता है।
दूसरे लोगों की यौन क्रियाओं को देखना और इन सब से आनंद उठाना ऎसे व्यक्तियों की रोजमर्रा की आदत में शुमार हो जाता है।
गौरतलब रहे कि बुधवार को लिए गए इस फैसले के बाद एक ऎसे व्यक्ति को आरोप मुक्त कर दिया गया जिस पर मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन ऑथोरिटी की ट्राली पर सवार एक महिला की आपत्तिजनक फोटोज लेना का आरोप लगा था।

नशे की लत छुड़वाने पति को भेजा जेल

आगरा। आगरा में पति के नशे की लत से परेशान एक महिला प्रोफेसर ने पुलिस की मदद से अपने पति की नशे की लत छुड़वाई। महिला के पति को एक छोटे अपराध के लिए जेल भेजा गया जहां पुलिस ने उसकी पूरी निगरानी की। रिहाई के समय व्यक्ति पूरी तरह नशा मुक्त था।
दरअसल, महिला प्रोफेसर अपने पति की नशे की लत से काफी परेशान थी। प्रोफेसर और उसके वकील ने योजना बनाई और पुलिस से शिकायत की कि उसके पति के पास एक घातक चाकू है, जिस कारण उसे जेल की सजा मिली।

मीडियाकर्मी अनुपम चतुर्वेदी ने बताया कि जब महिला आश्वस्त हो गई कि उसके पति ने नशा छोड़ दिया है, तब जमानत कराकर उसे घर ले आई।

जिला जेल अधीक्षक संत लाल यादव ने बताया कि हम ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन ऎसे कुछ मामले हमारे संज्ञान में हैं। यादव ने बताया कि महिला हमारे पास आई और पति पर नजर रखने के लिए हमारी मदद मांगी।

पहले कुछ दिनों तक वह चिल्लाता था और बार-बार नशीले पदार्थो और शराब की मांग करता था। हम दृढ़ बने रहे और उससे कहा कि वह अपनी लत छोड़ दे। एक पखवाड़े बाद नशे में उसकी दिलचस्पी खत्म होने लगी। रिहाई के समय वह एकदम बदला हुआ व्यक्ति था।

उन्होंने बताया, अब हमारे पास नशे की लत में फंसे कुछ युवा कैदी हैं। उन्हेंनशे से मुक्ति दिलाने के लिए परिवार के लोगों ने हमसे मदद मांगी है। यादव ने बताया कि सुधारक की तरह काम करना कानूनी कार्यवाही के दायरे से बाहर था, लेकिन अच्छा मानवतावादी प्रयास था।

उन्होंने कहा, हम खुश हैं कि परिणाम सकारात्मक हैंं और समाज के हित में हैं। उन्होंने कहा, अगर नशेड़ी व्यक्ति को नशीले पदार्थो और शराब से एक समय तक दूर रखा जाए, तो मुझे यकीन है कि परिणाम सकारात्मक होंगे। - 

राजस्थान बोर्ड: बाड़मेर 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक


राजस्थान बोर्ड: बाड़मेर 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक

बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान की बारहवीं कक्षा का पेपर व्हाट्स एप के जरिए परीक्षा अवधि के दौरान बाहर आने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच प्रारंभ की। 

बाद में शिक्षा विभाग ने पेपर आउट होने से इनकार कर दिया। बारहवीं अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान ही व्हाट्स एप पर पेपर आउट होने की जानकारी फैल गई।

जानकारी मिलते ही प्रशासन और नियंत्रक परीक्षा अजमेर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को मामले की जांच के आदेश किए। इस दौरान सामने आया कि एक समाचार चैनल के प्रतिनिधि के पास व्हाट्स एप के जरिए यह जानकारी आई।

शक मीठड़ा खुर्द स्कूल पर
धोरीमन्ना क्षेत्र के मीठड़ा खुर्द स्कूल से यह पेपर आउट होने की आशंका पर विभागीय टीम वहां पहुंची। जांच रिपोर्ट मे बताया कि वहां 148 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैंउनमें से 141 उपस्थित थे।

किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल नहीं था। मोबाइल केन्द्राधीक्षक के पास जमा बताए गए। पेपर लीक होने की घटना से सभी ने इनकार कर दिया। यहां एक निजी विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

तीन व चार नंबर पेज
प्रश्नपत्रका मुख्य पृष्ठ व्हाट्स एप पर नहीं था, तीन व चार नंबर पेज की प्रति थी। ऎसे में यह जानकारी नहीं मिल पाई कि पेपर किस केन्द्र और छात्र का है।

इसलिए नहीं पुष्टि
प्रश्नपत्र का पहला पन्ना कॉपी नहीं किया गया। व्हाट्स एप के जरिए पेपर बाहर आया। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिस प्रतिनिधि ने यह समाचार दिया उससे आगे की जानकारी नहीं मिली है। व्हाट्स एप से पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

जिले की घटना नहीं
व्हाट्स एप पर पेपर बाहर आने की जानकारी है,जो कहीं से भी हो सकता है। जिले की घटना नहीं है।मीठड़ा खुर्द विद्यायल की जांच करवाई है। ऎसा कुछ नहीं पाया गया।
कन्हैयालाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

नहीं हो पाई पुष्टि
जानकारी मिलने के बाद जांच करवाई गई। पेपर कितने बजे आया, किस केन्द्र का है यह पुष्टि नहीं हो पाई। जिन केन्द्रों पर आशंका थी वहां जांच करवा दी गई है।
- भानुप्रकाश एटूरू, जिला कलक्टर

परनामी ने संभाली प्रदेश भाजपा की कमान

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण कर रहे हैं। परनामी आवास से रवाना होकर मुख्यमंत्री से मिलने गए और फिर कार्यालय पहुंचे।
हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण रंगत कुछ फीकी रही, इस दौरान रैलियां नहीं निकली। लेकिन प्रदेश कार्यालय में ढोल-नगाड़ों से परनामी का स्वागत हुआ।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पदभार सौंप रही हैं। प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री अरूण चतुर्वेदी सहित अन्य विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यालय में परनामी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गईं। बैंडबाजे के साथ ही स्वागत द्वार भी बनाया गया है। प्रदेश कार्यालय के बाहर दो छोटे मंचों पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुष्पवष्ााü से परनामी की स्वागत किया। मुख्य हॉल में सिर्फ विधायक एवं पदाधिकारियों को ही प्रवेश दिया।

रंगत कम
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की वजह से परनामी के स्वागत एवं कार्यग्रहण की रंगत कम हो गई। पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय तक ही सीमित होकर रह गए।

इससे पहले परनामी का स्वागत सहकार सर्किल, राजमहल चौराहे पर भी बड़े भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं। परनामी को रैली के रूप में प्रदेश कार्यालय लाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब इसे स्थगित किया गया।

कहीं से उतारे, कहीं सजे झंडे
आचार संहिता लागू होने की वजह से देर रात सहकार सर्किल से भाजपा के झंडे उतार लिए गए। हालांकि सहकार मार्ग, सी-स्कीम में झंडे लगे हुए हैं। कुछ स्थानों पर परनामी के स्वागत वाले होर्डिग्स भी लगे दिखे। -