मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं:मिश्रा
बाड़मेर, 07 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप से जुड़े अधिकारी गतिविधियाें का कैलेंडर तैयार करने के साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि घर-घर तक मतदाताआें तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए सबको समनिवत प्रयास करने होंगे। विभिन्न गतिविधियाें के जरिए यह सुनिशिचत करने का प्रयास किया जाए कि अधिकाधिक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मिश्रा ने इस दौरान विभागवार स्वीप गतिविधियाें की समीक्षा की। अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्राें पर फोकस रखते हुए जागरूकता गतिविधियाें के आयोजन की जरूरत जतार्इ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर.विश्नोर्इ ने राजकीय चिकित्सालयों में मरीजाें की पर्चियाें पर मतदान अवश्य करने का संदेश अंकित करवाने को कहा। उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा विभागाें के प्रशिक्षणाें एवं शिविराें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग कोआंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें एवं आशा सहयोगिनियाें कोे जागरूकता रैलियां निकालने एवं जिला साक्षरता समिति को प्रेरकाें के जरिए मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने, अल्प संख्यक विभाग को मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा संचालकाें को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, नगर परिषद को कच्ची बसितयाें में नुक्कड़ नाटक, रैलियाें के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलाें स्टेशन रोड़,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट के आगे एवं उत्तरलार्इ रोड़, जैसलमेर रोड़ सिथत होर्डिग्स पर मतदान जागरूकता वाले फ्लैक्सीबैनर लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को एंबूलैंस, 108, 104 वाहनाें एवं राजकीय चिकित्सालय परिसराें में मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा करवाने के साथ चिकित्सा विभागाें के कार्मिकाें को भी पाबंद करने के निर्देश दिए गए कि वे मरीजाें एवं अन्य लोगाें को समय-समय पर मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय को मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकाें में विभिन्न गतिविधियों यथा जागरूकता रैली, विचार गोषिठयाें, चौपाल बैठकाें एवं प्रजातंत्र एक्सप्रेस के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमाें का आयोजन करवाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को मिठार्इ की दुकानाें, राशन की दुकानाें एवं पेट्रोल पंपाें तथा गैस एजेंसियों पर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर एवं मिठार्इ के डिब्बाें पर मतदान अवश्य करें संबंधित स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक अभियंता अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, पुखराज गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सती चौधरी समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।
ेे
बाड़मेर, 07 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप से जुड़े अधिकारी गतिविधियाें का कैलेंडर तैयार करने के साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि घर-घर तक मतदाताआें तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए सबको समनिवत प्रयास करने होंगे। विभिन्न गतिविधियाें के जरिए यह सुनिशिचत करने का प्रयास किया जाए कि अधिकाधिक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मिश्रा ने इस दौरान विभागवार स्वीप गतिविधियाें की समीक्षा की। अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्राें पर फोकस रखते हुए जागरूकता गतिविधियाें के आयोजन की जरूरत जतार्इ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर.विश्नोर्इ ने राजकीय चिकित्सालयों में मरीजाें की पर्चियाें पर मतदान अवश्य करने का संदेश अंकित करवाने को कहा। उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा विभागाें के प्रशिक्षणाें एवं शिविराें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग कोआंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें एवं आशा सहयोगिनियाें कोे जागरूकता रैलियां निकालने एवं जिला साक्षरता समिति को प्रेरकाें के जरिए मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने, अल्प संख्यक विभाग को मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा संचालकाें को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, नगर परिषद को कच्ची बसितयाें में नुक्कड़ नाटक, रैलियाें के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलाें स्टेशन रोड़,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट के आगे एवं उत्तरलार्इ रोड़, जैसलमेर रोड़ सिथत होर्डिग्स पर मतदान जागरूकता वाले फ्लैक्सीबैनर लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को एंबूलैंस, 108, 104 वाहनाें एवं राजकीय चिकित्सालय परिसराें में मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा करवाने के साथ चिकित्सा विभागाें के कार्मिकाें को भी पाबंद करने के निर्देश दिए गए कि वे मरीजाें एवं अन्य लोगाें को समय-समय पर मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय को मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकाें में विभिन्न गतिविधियों यथा जागरूकता रैली, विचार गोषिठयाें, चौपाल बैठकाें एवं प्रजातंत्र एक्सप्रेस के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमाें का आयोजन करवाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को मिठार्इ की दुकानाें, राशन की दुकानाें एवं पेट्रोल पंपाें तथा गैस एजेंसियों पर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर एवं मिठार्इ के डिब्बाें पर मतदान अवश्य करें संबंधित स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक अभियंता अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, पुखराज गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सती चौधरी समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।
ेे