शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक शाम ढलते ही सिर्फ अँधेरा

उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक शाम ढलते ही सिर्फ अँधेरा

बाड़मेर सहर के मुख्य मार्ग उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक एक भी रोड लाइट नही है जिससे शाम ढलने के बाद सिर्फ अँधेरा ही दिखता है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारो राहगीरो एवं सेकड़ो वाहनो कि आवाजाही होती है लेकिन रात्रि में अँधेरे में सेकड़ो लोगो को दिकत होती है गड्डो से भरी इस रोड पर हर रात कोई न कोई हादसा होता रहता हे रोड कि दूसरी तरफ बबूल कि झाड़िया है जिससे रात्रि में महिलाये इस रोड पर चलने पर खुद को महफूज नही मानती इस कारण कभी वो रास्ता बदल देती है तो कभी टेक्सी का सहारा लेती है स्थानीय वासिंदो ने कई मरतबा अधिकारियो को बताया लेकिन कोई हल नही निकला



रात्रि में निकलने में डर लगता है

रोड रात्रि में सुनसान होता है और दूसरी तरफ बबूल कि झाड़िया है ऊपर से रोड लाइट भी नही है महिलाओ के लिए रात्रि में इस रोड पर निकलना किसी जोखिम से कम नही है

मीना शर्मा

निवासी दानजी कि होदी

अधिकारी सुनते ही नहीं

कई बार संबधित अधिकारियो को रोड लाइट लगाने के लिए लिखित अर्जी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई नगर परिसद को इस रोड पे रोड लाइट लगनी चाहिए

तरुण मुखी

सामाजिक कार्यकर्त्ता



बाड़मेर शास्त्री नगर में आधार कार्ड का शिविर रविवार को

बाड़मेर शास्त्री नगर में आधार कार्ड का शिविर रविवार को


ब्वाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर क्षेत्र के वासिंदो कि सहूलियत के लिए रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीयय शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप के मगाराम माली ने बताया कि शास्त्री नगर में लोगो को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाकर उनके आधार कार्ड रविवार को कबूतरों के चौक के पास लगाये जाने वाले एक डिकसीय शिविर में बनाये जायेंगे। जिन्हे आधार कार्ड बनवाने हे वो मगाराम माली से संपर्क कर सकते हें

बाड़मेर मायड़ भाषा के समर्थन में निम्बड़ी माता के दरबार में चला हस्ताक्षर अभियान

मायड़ भाषा के समर्थन में निम्बड़ी माता के दरबार में चला हस्ताक्षर अभियान


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में शुक्रवार और शनिवार को निम्बड़ी माता मंदिर प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवरिया के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे सेकड़ो मायड़ भाषा प्रेमियो ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कर केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने कि मांग कि। प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का तीसरा चरण निम्बड़ी माता मंदिर से आरम्भ किया गया जिसमे राजस्थानी भाषा प्रेमियो ने उत्साह के साथ भाग लेकर दस्तखत कर अभियान को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम प्रभारी जीतेन्द्र फुलवरिया समिति के कार्यकर्ता नेताराम जयपाल ,प्रकाश चौहान ,रंजीत,हनुमान डऊकिया ,भारत ,फुलवरिया खेमाराम शर्मा ,पवन विजय ,तथा प[राकेश सहित कई जनो कि उपस्थिति में सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी

"स्तनपान" अब बना बच्चे का कानूनी हक

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में अगर पत्नी अपने बच्चे को स्तनपान कराने से इनकार कर दे तो पति उसके खिलाफ मामला दर्ज करा सकेंगे। स्तनपान अब दो साल तक के बच्चे का कानूनन अधिकार बन गया है। इस नए कानून के तहत वैसी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सकता है जो अपनी सुंदरता या अन्य किसी कारण से अपने दो साल तक के बच्चों को स्तनपान नहीं कराती हैं।
नेशनल फेडरल काउंसिल ने बाल अधिकार कानून में संशोधन करके यह एक नया अनुच्छेद जोड़ा है कि यह बच्चों का अधिकार है कि वे अपनी मां का दूध पीएं और उनकी छत्रछाया में रहें। काउंसिल के मुताबिक यह महिलाओं की मर्जी पर निर्भर नहीं करता है कि वे अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहती हैं या नहीं। अ

मीरात के सामाजिक मामलों की मंत्री मरियम अलरूमी नेहालांकि इस नए कानून को महिलाओं के शोषण का एक नया अध्याय बताया है। मरियम के मुताबिक नए कानून के पारित होने से अब पति अपनी पत्नी के खिलाफ स्तनपान न कराने का मामला दर्ज करा सकते हैं। यह इस कानून का बोझिल पक्ष है।

तो प्रशासन करेगा स्तनपान का इंतजाम

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जो महिला किसी शारीरिक परेशानी की वजह से स्तनपान नहीं करा सकती हैं तो प्रशासन उस महिला के बच्चे के लिए किसी धाय का इंतजाम करेगा। लेकिन कानून में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि यह कानून कैसे लागू किया जाएगा, कैसे स्तनपान न करा सकने की शारीरिक अक्षमता जांची जाएगी और कैसे इसका उल्लंघन करने वालों का पता लगाया जाएगा।

पत्नी फिर प्रेगनेंट, पति हैरान-परेशान

नागपुर। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर जिले में नसबंदी कराने के बाद एक महिला के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों के अनुसार नागपुर जिले के सावनेर तहसील ग्राम पाटण सावंगी निवासी मंजूषा बंसोड ने दो बच्चे होने के बाद निजी डागा अस्पताल में वर्ष 2010 में नसबंदी का ऑपरेशन कराया था। यह ऑपरेशन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तीसरा बच्चा होने पर महिला की जान को खतरा बताकर किया था।

महिला का पति कमलाकर बंसोड अल्प शिक्षित होने के कारण मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रहा है। नसबंदी का ऑपरेशन करने के बाद कमलाकर ने डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार करीब ढाई साल तक सतर्कता बरती। बाद में डॉक्टरों की सलाह पर कमलाकर ने सतर्कता बरतना बंद कर दी। जिसके चलते उसकी पत्नी मंजूषा फिर से गर्भवती हो गई और उसे ढाई माह का गर्भ है।

पत्नी के गर्भवती होने से पति कमलाकर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमलाकर ने जिला परिषद के सदस्य सुरेन्द्र शेंडे के साथ जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

बॉयफ्रेंड से झगड़ा,12 घंटे पुलिस का पहरा

जयपुर। एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद इतना बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया कि जयपुर पुलिस को उसे करीब 12 घंटे कड़ी सुरक्षा में रखना पड़ा। तीन लेडी पुलिस कांस्टेबल उसके साथ रही और आखिर मामला कोर्ट में निपटा तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती ने जमकर हंगामा किया। आत्महत्या करने को उतारू इस युवती को बचाने में पुलिस पूरे दिन लगी रही। करीब 12 घंटे तक पुलिस युवती के इर्द-गिर्द रही। दरअसल, शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में एक लड़की ने फोन करके सूचना दी कि उसकी अपने दोस्त से नोंक-झोंक हो गई है और वह आत्महत्या कर रही है। इसी के बाद ये नाटकीय घटनाक्रम शुरू हुआ।

पुलिस ने ढूंढ़ा, समझाया तो भागी

युवती ने अपना पता भी नहीं बताया। पुलिस ने नंबर ट्रेस कर जवाहर सर्किल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मालवीय नगर स्थित सेक्टर 6 पहुंची तो 24 वष्ाीüय युवती ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर वह भाग गई, पुलिस उसका पीछा करती रही।

धारा 151 के तहत कार्रवाई

समझाइश नहीं होने पर पुलिस उसे धारा 151 लगाकर थाने ले लाई, जहां भी युवती ने जमकर हंगामा किया। जवाहर सर्किल इंस्पेक्टर रोहिताश्व देवंदा ने बताया कि युवती ने सुबह साढ़े सात बजे कंट्रोल रूम को फोन किया था। नौ बजे तक हम उसे थाने पर ले आए थे और उसे समझा रहे थे। इस बीच उसने पर्स से ब्लेड निकाली और अपनी कलाई काट ली।

खून में लथपथ पहुंचाया अस्पताल

खून से लथपथ हालत में उसे जयपुरिया अस्पताल लेकर गए, जहां पर वह डॉक्टरों से भी उलझ गई और उपचार लेने से मना कर दिया। देवंदा ने बताया कि शाम को युवती को कोर्ट में पेश किया। जमानत के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। युवती के तेवर देख तीन महिला कांस्टेबलों को उसे संभालने में लगाया।

दुष्कर्म के दर्जनभर मामले दर्ज

पुलिस के अन ुसार बार-बार बलात्कार की शिकार होने वाली यह लड़की मूलत: कोलकाता की है और फिलहाल जयपुर के वैशाली नगर में रह रही है। उसने अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के एक दर्जन मामले दर्ज करवा रखे हैं और सभी में राजीनामा भी कर चुकी है। हाल ही में उसने जवाहर सर्किल में भी मामला दर्ज करवाया था और उसमें भी राजीनामा करवाया था।

सुप्रीम कोर्ट में पुरूष वकील करते हैं महिला वकीलों के साथ "गंदी हरकत"



नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित देश के सुप्रीम कोर्ट से संबंधित दिनों-दिन यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट खबरों में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका पुरूष वकील यौन शोषण करते हैं। पहले सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व जजों के खिलाफ लॉ इंटर्न ने यौन शोषण का आरोप लगाय था। अब दो महिला वकीलों ने पुरूष वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर 2013 को विशाखा गाइडलाइन के तहत दस लोगों की सुप्रीम कोर्ट लिंग संवेदीकरण और आंतरिक शिकायत कमेटी बनाई थी। महिला वकीलों ने इस कमेटी को ही अपनी शिकायत दर्ज कराी है।
सुप्रीम कोर्ट में पुरूष वकील करते हैं महिला वकीलों के साथ "गंदी हरकत"
कमेटी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट पर प्रकाशित की है। रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला वकील ने 12 दिसंबर 2013 को यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद कमेटी ने पीडिता के बयान भी रिकोर्ड किए। वहीं दूसरी शिकायत पैनल के सामने 16 दिसंबर 2013 को आई। लेकिन उसकी रिक्वेस्ट के आधार पर उसके बयान दर्ज नहीं करवाए गए। हालांकि रिपोर्ट में आरोपी वकीलों का नाम नहीं लिखा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी के आतंरिक फैसले के मुताबिक जब तक वे दोषी साबित नहीं हो जाते उनके नामों की घोषणा नहीं की जाएगी। अगर आरोपियों के दोष साबित हो जाते हैं तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश पर एक साल की रोक लगाई जा सकती हैं। पैनल उनके खिलाफ क्रिमिनल शिकायत भी दर्ज करा सकती है। पैनल के पास सुप्रीम कोर्ट परिसर में होने वाली ऎसी घटनाओं की जांच की न्यायिक शक्तियां हैं। पैनल में सुप्रीम कोर्ट के दो जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और जस्टिस मदन बी लोकुर भी इसके सदस्यों के रूप में जुड़े हुए हैं।

पैनल ने दोनों वकीलों की शिकायतों को इंटरनल सब कमेटी के पास सब्मिट करा दिया था। अभी दोनों की शिकायतें कमेटी के पास सुलझने के लिए लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट दवारा विशाखा फैसले के बाद ऎसा पैनल बनाना 1997 से पैंडिंग था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने एके गांगुली केस के चर्चा में आने के बाद बनाया गया। महिला वकीलों ने दो साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ऎसे पैनल के गठन की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि परिसर में यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं, इनकी जांच के लिए एक पैनल की जरूरत है।





 

सुर्खियों में आई मोदी की कथित वाइफ

अहमदाबाद। 62 साल की जशोदाबेन एक रिटायर स्कूल टीचर हैं। वह मोदी की पत्नी होने का दावा करती हैं। उनके मुताबिक मात्र 17 साल की उम्र में उनकी मोदी के साथ शादी हो गई थी। तीन साल के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग भी हो गए।
अब जशोदाबेन के पति राजनीति की सुर्खियों में हैं और देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भी। हालांकि जशोदाबेन का सियासत की संकरी गलियों से कोई वास्ता नहीं है। वह 14000 रूपए महीन पेंशन पाती है और अपने भाई के साथ रहती हैं।

उनका ज्यादातर वक्त प्रार्थना में गुजरता है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ वह इंटरव्यू देने को तो राजी हो गई, लेकिन तस्वीर नहीं खिंचवाई। पेश हैं इंटरव्यू के खास अंश...

आप लोगों की शादी कितना पहले हुई थी और क्या अब भी आप पति-पत्नी हैं?
शादी के वक्त मैं 17 साल की थी। मैं पढ़ाई में अच्छी थी। मुझे याद है, जब मैं पहली बार उनसे मिली थी तो उन्होंने मुझसे पढ़ाई जारी रखने को कहा था।

वह मुझसे मेरी पढ़ाई को लेकर ही ज्यादातर बातें करते थे। शुरूआत में वह मुझसे बात करते थे, खाने में क्या बनेगा, इस बारे में भी वह बातें करते थे।

क्या आप इस रिश्ते को बोझ मानती हैं? खासतौर पर तब मीडिया में लगातार इस बारे में सवाल उठाए जाते हैं। क्या आपको लो-प्रोफाइल में रहने का निर्देश दिया गया है?
हमारे बीच कोई संपर्क नहीं है।

हमारे बीच कभी कोई लड़ाई नहीं हुई थी और हम रजामंदी से अलग हुए थे। मैं ऎसा कुछ नहीं कहूंगी, जो सच नहीं है। हमारा रिश्ता तीन साल तक रहा, लेकिन इस दौरान करीब तीन महीने ही हमने इकट्ठे बिताए होंगे। उसके बाद से अब तक उनकी तरफ कोई बातचीत नहीं हुई है।

क्या आप नरेंद्र मोदी के बारे में खबरें पढ़ती हैं?
हां, मेरे हाथ जो कुछ भी आता है मैं पढ़ती हूं। मैं अखबार में छपे सभी आर्टिकल्स पढ़ती हूं और टीवी पर खबरें भी देखती हूं। मुझे उनके बारे में पढ़ना पसंद है।

अगर वह प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली जाते हैं और आपको बुलाते हैं तो क्या आप उनके पास वापस जाना चाहेंगी? क्या आप उनसे कभी मिलने की कोशिश करेंगी?
मैं उनसे कभी मिलने नहीं गई और हम कभी संपर्क में भी नहीं रहे।

मुझे नहीं लगता है कि वह मुझे कभी बुलाएंगे भी। जो भी हो, मैं नहीं चाहती कि इन सारी बातों से उन्हें नुकसान हो। मैं बस कामना करती हूं कि वह जो भी करें उसमें सफल हों। मैं जानती हूं, वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे।

क्या उन्होंने कभी आपसे बताया कि वह आपको छोड़ रहे हैं या शादी खत्म कर रहे हैं?
एक बार उन्होंने मुझसे कहा था मैं पूरे देश में भ्रमण करूंगा, उन जगहों पर जाउंगा जहां मुझे खुशी मिलती है, तुम कहां तक मेरे साथ आओगी? जब मैं वड़नगर उनके परिवार के साथ रहने आई तो उन्होंने कहा कि तुम अभी युवा हो, तुम ससुराल क्यों चली आई, तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।

उन्हें छोड़ने का फैसला मेरा था और हमारे बीच कभी किसी तरह का मनमुटाव नहीं रहा। उन्होंने मुझसे कभी आरएसएस या अपने राजनीतिक झुकाव की बात नहीं की। जब उन्होंने देश-भ्रमण की बात की थी तो मैंने उनसे कहा था कि मैं उनके साथ आऊंगी।

कई बार जब मैं अपनी ससुराल गई तो वह वहां नहीं होते थे। बाद में उन्होंने वहां आना ही बंद कर दिया। वह आरएसएस की शाखाओं में ही वक्त गुजारने लगे। फिर एक वक्त के बाद मैंने भी ससुराल जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर चली गई।

अपने माता-पिता के घर वापस जाने के बाद आपने खुद को कैसे संभाला?
मेरे ससुराल वालों ने मेरा ख्याल रखा, हालांकि शादी के बारे में कोई बात नहीं होती थी। मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई का खर्च उठाया और मेरे भाई ने भी इसमें मदद की।

मैं जब दो साल की थी तो मेरी मां गुजर गई और दसवीं की पढ़ाई के दौरान पिताजी भी छोड़ गए। हालांकि एक बार पढ़ाई शुरू करने के बाद मैं रूकी नहीं। मैंने 1974 में एसएसी किया और 1976 में अपनी टीचर्स ट्रेनिंग करने के बाद 1978 में टीचर हो गई।

अपने रिटायरमेंट के दिन कैसे बिता रही हैं?
मैंने पहली से पांचवीं क्लास के बच्चों को सभी विष्ाय पढ़ाया और इसका आनंद उठाया। आज भी मेरे दिन की शुरूआत सुबह 4 बजे से हो जाती है और सबसे पहले मैं अंबे मां की पूजा करती हूं।

मैं अपना पूरा समय भक्ति में बिताती हूं। मैं अधिकतर अपने बड़े भाई अशोक मोदी के साथ रहती हूं जो ऊंझा में रहते हैं। हालांकि मैं अपने दूसरे भाइयों के घर भी जाती रहती हूं। मुझे लगता है कि मेरे भाई काफी अच्छे हैं जो मुझे सहयोग करते हैं।

क्या अब भी आप और मोदी कानूनन पति-पत्नी हैं?
जब भी लोग उनका नाम लेते हैं, मेरी मौजूदगी भी किसी न किसी तरह दर्ज हो ही जाती है। आप भी तो मुझसे बात करने के लिए ही मुझे ढूंढते हुए आए हैं ना? अगर मैं उनकी पत्नी ना होती तो क्या आप मुझसे बात करने आते?

दोबारा शादी क्यों नहीं की?
इस अनुभव के बाद फिर मुझे इसका ख्याल नहीं आया।

आपको तकलीफ नहीं होती कि उन्होंने आपको पत्नी का दर्जा नहीं दिया?
नहीं, मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि मुझे पता है कि वह अपनी तकदीर को संवारने में लगे हैं। इस तरह के हालात में उन्हें कई तरह की बातें करनी पड़ती हैं और झूठ भी बोलना पड़ता होगा। मैं अपने हालात के लिए बुरा नहीं मानती क्योंकि मुझे लगता है कि इसी रास्ते मेरा भाग्य भी बना है।

बाड़मेर फ़ास्ट ट्रेक कौर्ट से भगाया अज्ञात लोगो ने हत्या के आरोपी को

बाड़मेर फ़ास्ट ट्रेक कौर्ट से भगाया अज्ञात लोगो ने हत्या के आरोपी को

बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर मुख्यालय पर शनिवार को सुबह फ़ास्ट ट्रेक न्यायलय में पेशी पर आये हत्या के एक आरोपी को उसके सहयोगियो ने सोची समझी रणनीति के तहत भगा दिया। कैदी के भागने से पुलिस के हाथ पाँव फूल गए हें। पुलिस ने शहर के नाकेबंदी करा दी हें


सूत्रानुसार मिठड़ा गाँव में हत्या के एक आरोपी कंवरराम जात को सदर पुलिस फास्ट ट्रेक न्यायलय में पेशी के लिए ले आई थी। इसी बीच न्यायलय पहुंचते वाहनो में आये अज्ञात लोगो ने उसे पुलिस से छुड़ा कर भगा दिया। एक बारगी इस घटना से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने नाकेबंदी करा दी हें

शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

दो पत्नियों के बीच फंसे थे जनाब, तस्वीरों में देखिए कैसा हो गया हाल!



इंदौर। पत्नियों से परेशान व्यापारी ने सुबह-सुबह शराब पी ली और कृष्णपुरा पुल से कूद गया। लोगों ने उसे बचाया। थाने ले गए, तो पूछताछ करने पर वर्दी वालों को ही गाली बकने लगा। मामला वेंकटेश नगर निवासी रवींद्र परमार (51) से जुड़ा है। परमार की दो पत्नियां हैं इसके चलते उसके घर में रोज विवाद होता है। झगड़ों से परेशान होकर परमार ने शुक्रवार सुबह से ही शराब पी ली। इसके बाद वह कृष्णपुरा पुल पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। बार-बार कह रहा था कि मैं अपनी दूसरी बीवी से परेशान हूं। चिल्लाते-चिल्लाते वह पुल से नीचे कूद गया। लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो नीचे उतरकर उसे बचाया। वैसे भी नाले का रूप ले चुकी खान नदी में पानी की जगह इतना ज्यादा कीचड़ और गंदगी थी कि परमार को कहीं चोट तक नहीं लगी। लोग उसे उठाकर एमजी रोड थाने पर ले गए।






थाने में पुलिसवालों ने उससे नाम-पता पूछा तो पहले तो उसने सबकुछ बता दिया, लेकिन इसके बाद जब ज्यादा पूछताछ की गई तो पुलिसवालों को ही गालियां बकने लगा। पुलिस का कहना है कि व्यापारी नशे में है। वो केवल इतना ही कह रहा है कि मैं अपनी दूसरी बीवी से परेशान हूं। जान देना चाहता हूं। थाने में उसने अपने कपड़े भी उतार दिए। पुलिसवालों के समझाने पर भी नहीं माना और कपड़े नहीं पहने। परिजन को थाने बुलाया गया, तब कहीं उसने कपड़े पहने। दोपहर को एमवायएच में उसका मेडिकल कराया गया।

डीजल का दाम 50 पैसे बढ़ा, बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 107 रूपए सस्ता

नई दिल्ली। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस का दाम प्रति सिलेंडर 107 रूपए घटा दिया है। हालांकि उसने डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। जो शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू होगी। यहां पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल का दाम 50 पैसे बढ़ा, बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 107 रूपए सस्ता
अंतरष्ट्रीय मूल्यों में कमी के कारण गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में 107 रूपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। ग्राहकों को एक साल में सब्सिडी वाला 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद बाजार दर पर सिलेंडर लेना होता है।

वहीं, दिल्ली में डीजल का दाम कर सहित 57 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 54.91 रूपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में यह मौजूदा 62.60 रूपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.23 रूपए हो गया है।

यह कदम पिछले साल जनवरी में सरकार के उस फैसले के अनुरूप हैं। जिसमें डीजल के दाम में हर महीने तब तक 50 पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। जब तक ईंधन पर होने वाला नुकसान खत्म नहीं हो जाता और यह बाजार भाव के स्तर पर नहीं आ जाता।

पाक में 3 किन्नर बने सरकारी कर्मचारी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में तीन किन्नरों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। यह पहला मौका है जब किन्नरों को सरकारी नौकरी में लिया गया है। यह पाकिस्तान में उपेक्षित समुदाय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मीउिया रिपोर्टों के अनुसार सिंध की सरकार की तरफ से गुरूवार को रिफ्टी खान, मुस्कान और अंजुम को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रिफ्टी खान ने परास्नातक डिग्री हासिल की है जबकि मुस्कान और अंजुम मैट्रिक पास हैं।

प्रांतीय समाज कल्याण, महिला विकास और विशेष शिक्षा मंत्री रूबीना कायम खानी ने कहा कि यह प्रारंभिक चरण है, और अन्य किन्नरों को भी नौकरियां दी जाएंगी। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि सरकार ने हमें समाज के सम्मानित नागरिक के तौर पर स्वीकार किया है।

कांग्रेस की "ऎड गर्ल" विवादों में घिरी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के विज्ञापन किसी ना किसी कारण से लगातार चर्चा में है। ताजा मामला है कांग्रेस के नए विज्ञापन "कट्टर सोच नहीं बल्कि युवा जोश" की लड़की हसीबा अमीन की है।
इस विज्ञापन में वह खुद को राहुल की टीम की एक आम कार्यकर्ता बताती नजर आ रही है और राहुल गांधी से जुड़ने की अपील कर रही है। हसीबा अमीन विज्ञापन में युवाओं को कट्टर सोच से दूर रहने के बात भी कहती हैं और खास अंदाज में आमिर खान की फिल्म "दिल चाहता है" का गीत भी गाती हैं- हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना।

विज्ञापन में साधारण छात्रा जैसी दिखने वाली हसीबा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर ये हसीबा अमीन हैं कौन हसीबा के इस विज्ञापन पर राजनीति में रूचि लेने वालों ने स हसीबा को टि्वटर और फेसबुक पर खोजा और उससे कई सवाल भी किए जिसके जवाब भी दिए।

हसीबा ने अपने टि्वटर प्रोफाल पर अपने परिचय में लिखा है कि प्राउड इंडियन, प्राउड मुस्लिम, शांतिप्रिय, लेखक बनने की इच्छा रखने वाली, कविता प्रेमी, प्रेम प्रेमी और गोवा एनएसयूआई की अध्यक्ष।

हसीबा यह आरोप भी लगा कि फरवरी 2012 में गोवा एनएसयूआई की अध्यक्ष बनीं तो उन्होंने अपने उपाध्यक्ष सुनील कावथंकर को निकाले जाने की मांग की, जबकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे।

सुनील ने आरोप लगाया था कि राज्य में सक्रिय कुछ ड्रग माफिया के सिर पर कांग्रेस मंत्रियों का हाथ है। लोगों ने आरोप लगाए कि हसीबा किसी 300 करोड़ के पीडब्ल्यूडी घोटाले में शामिल थी इसके चलते जेल भी जा चुकी है।

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के साथ हसीबा की तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट की गईं। उन पर तरह-तरह के कटाक्ष और व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं। हसीबा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और उन पर निजी हमले करने वालों की निंदा की।

उन्होंने कांग्रेस समर्थकों के वे ट्वीट भी साझा किए, जिसमें लिखा गया है कि मोदी ब्रिगेड कांग्रेस के नए कैंपेन से डर गई है और व्यक्तिगत हमलों पर उतर आई है।

शराब की खातिर पत्नी को जिन्दा जलाया

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुरा में शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कैरोसिन डालकर जिन्दा जला दिया। गम्भीर रूप से जली महिला को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि डोंगरपुरा निवासी अमृतलाल कुशवाह जो शराब पीने का आदी है प्रतिदिन वह शराब पीकर अपनी पत्नी की मारपीट करता था। गुरूवार देर शाम को अमृतलाल जब घर आया तो उसकी पत्नी लीली ने उसे शराब पीने से रोका तो गुस्से में आकर उसने पत्नी पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी।

गम्भीर रूप से जली लीली को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को पीडिता की रिपोर्ट पर उसके पति अमृतलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है।

हत्या के तीन आरोपियों को उम्रकैद

भिण्ड जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तथा 50-50 हजार का अर्थदण्ड भी लगाया है। अपर लोक अभियोजक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन बटवारे और कुंआ पर पानी भरने को लेकर सिरोमन सिंह तिलक सिंह व माखन सिंह ने मिलकर 23 दिसंबर 2010 को रविन्द्र राजपूत नीरज और चन्दन की मारपीट की थी जिसमें रविन्द राजपूत की चोटों के कारण मौत हो गई। न्यायाधीश एमएस तोमर ने पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों व अन्य लोगों के द्वारा दिए गए बयानों पर सिरोमन सिंह तिलक सिंह व माखन सिंह को आजीवन कारावास व 50-50 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

महिला की गला काटकर हत्या

भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम जारेट में शुक्रवार तड़के शौच के लिए गई एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया किग्राम जारेट निवासी महिला सावित्रीबाई राजपूत सुबह घर से खेत में शौच के लिए गई थी तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी।

पारस देवी कांड की भेंट चढ़ा समारोह

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित सरकारी कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते समारोह को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस हंगामे के पीछे प्रदेश के बहुचर्चित पारस देवी कांड को बताया जा रहा है।
दरअसल, पारस देवी कांड कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री रामलाल जाट से जुड़ा है। जाट को इसी के चलते अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। जानकारी के अनुसार समारोह में रामलाल जाट को आमंत्रित किए जाने से कुछ छात्र नाराज थे और यही वजह हंगामे का कारण बनी।

जानकारी के अनुसार समारोह में एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स के बीच रामलाल जाट को बुलाने पर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया।

एबीवीपी के पीयूष सोनी और एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष चौधरी के बीच धक्का-मुक्की के साथ ही मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के छात्रों ने मंच पर चढ़ कर हंगामा किया।

समारोह के कांग्रेसीकरण काा आरोप

एबीवीपी के छात्र कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामलाल जाट को समारोह में आमंत्रित किए जाने का विरोध कर रहे थे। एबीवीपी के छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन ने समारोह का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया।

पुलिस ने खदेड़ा तो बनी बात

एबीवीपी के छात्रों के अनुसार जिसका वे पिछले तीन दिन से विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। समारोह में हुए हंगामे और मारपीट के बाद पुलिस ने छात्रों को खदेडा और मामले को शांत किया।