शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक शाम ढलते ही सिर्फ अँधेरा

उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक शाम ढलते ही सिर्फ अँधेरा

बाड़मेर सहर के मुख्य मार्ग उगम सिंह सर्किल से आकाशवाणी तक एक भी रोड लाइट नही है जिससे शाम ढलने के बाद सिर्फ अँधेरा ही दिखता है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारो राहगीरो एवं सेकड़ो वाहनो कि आवाजाही होती है लेकिन रात्रि में अँधेरे में सेकड़ो लोगो को दिकत होती है गड्डो से भरी इस रोड पर हर रात कोई न कोई हादसा होता रहता हे रोड कि दूसरी तरफ बबूल कि झाड़िया है जिससे रात्रि में महिलाये इस रोड पर चलने पर खुद को महफूज नही मानती इस कारण कभी वो रास्ता बदल देती है तो कभी टेक्सी का सहारा लेती है स्थानीय वासिंदो ने कई मरतबा अधिकारियो को बताया लेकिन कोई हल नही निकला



रात्रि में निकलने में डर लगता है

रोड रात्रि में सुनसान होता है और दूसरी तरफ बबूल कि झाड़िया है ऊपर से रोड लाइट भी नही है महिलाओ के लिए रात्रि में इस रोड पर निकलना किसी जोखिम से कम नही है

मीना शर्मा

निवासी दानजी कि होदी

अधिकारी सुनते ही नहीं

कई बार संबधित अधिकारियो को रोड लाइट लगाने के लिए लिखित अर्जी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई नगर परिसद को इस रोड पे रोड लाइट लगनी चाहिए

तरुण मुखी

सामाजिक कार्यकर्त्ता



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें