मंगलवार, 28 जनवरी 2014

हेल्पर के साथ पकड़ी गई रिश्वत लेते महिला जेईएन

सीकर। शहर के पालवास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में विद्युत कनेक्शन के लिए एस्टीमेट बनाने के लिए चार हजार की रिश्वत लेते विद्युत निगम की महिला कनिष्ठ अभियंता रिचा वर्मा व हेल्पर बजरंगलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिले में रिश्वत के आरोप में महिला अधिकारी के गिरफ्तार होने का यह पहला मामला है।
एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.मूलसिंह राणा ने बताया कि आरोपितों को मंगलवार को एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा। एवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में पालवास रोड पर महेश कुमार ने अपने मकान पर अस्पताल बना रखा है। महेश कुमार एक महीने से विद्युत निगम में कनेक्शन के लिए चक्कर लगा रहा था। नए बिजली कनेक्शन के लिए कनिष्ठ अभियंता की ओर से एस्टीमेट बना कर देना पड़ता है। एस्टीमेट के लिए जेईएन रिचा वर्मा ने 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की। इस पर महेश ने 20 हजार रूपए देने से मना कर दिया। बाद में कनिष्ठ अभियंता रिचा वर्मा ने नए कनेक्शन के लिए चार हजार रूपए में एस्टीमेट बनाकर देने का आश्वासन दिया।

हेल्पर को दी रिश्वत की राशि
सोमवार सुबह महेश ने एसीबी में रिश्वत की शिकायत की। एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया तो जेईएन ने चार हजार रूपए रिश्वत की मांग की। शाम को महेश रिश्वत की राशि लेकर जेईएन कार्यालय पहुंचा। जेईएन कार्यालय में महेश रिश्वत की राशि देने पहुंचा तो जेईएन रिचा वर्मा ने राशि हेल्पर बजरंग लाल को देने को कहा। बाद में महेश ने राशि बजरंग को दे दी। इस दौरान एसीबी ने दबिश देकर बजरंग को दबोच लिया। टीम ने जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। एसीबी ने मौके से हेल्पर बजरंग व जेईएन रिचा को गिरफ्तार कर लिया ।

एक महीने बाद जेईएन होने वाली थी स्थाई
रिश्वत लेते गिरफ्तार हरियाणा गुड़गांव मानेसर की जेईएन रिचा वर्मा ने 29 फरवरी 2012 को कार्यग्रहण किया था। एक माह बाद ही वह प्रशिक्षण काल के बाद स्थाई होने वाली थी। इसके अलावा हेल्पर बजरंगलाल लम्बे समय से इसी कार्यालय में नियुक्त है। बजरंग के बेटे की शादी 22 जनवरी को हुई है।

सोमवार, 27 जनवरी 2014

'ऐ मेरे वतन...' न होता तो हम भूल जाते शहीदों को: मोदी

मुंबई 1962 में चीन से युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में 1963 में गाए गए गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' का स्वर्ण जयंती समारोह मुंबई में मनाया गया। इस गाने को गाने वाली मशहूर गायिका लता मंगेशकर को बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। समारोह में परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कार प्राप्त 100 से अधिक लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीजेपी के पीएम कैंडिडेड नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कवि प्रदीप ने यह गीत नहीं लिखा होता तो शायद 1962 के शहीद हमें याद न होते।narendra-modi-lata


लता ने 27 जनवरी 1963 को पहली बार यह गीत गाया था। लता के साथ वहां मौजूद 1,42,000 लोगों ने सुर मिलाए। लता ने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे भाई हैं। उनसे सम्मान पाकर मैं खुश हूं। उन्होंने बताया कि जब पहली बार मैंने यह गीत गाया था तो पंडित नेहरू बहुत खुश हुए थे। इंदिरा गांधी ने अपने दोनों बच्चों से मुझे मिलवाया था। अब तक देश के बाहर 101 शो में मैं यह गाना गा चुकी हूं।

इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज से ठीक 50 साल पहले गाया गया यह गीत आज भी गूंजता है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर प्रदीप जी ने यह गीत नहीं लिखा होता तो शायद 1962 के शहीद हमें याद न होते।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा था कि वह चाहती हैं कि मोदी देश के पीएम बनें। पुणे में एक हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान मोदी की मौजूदगी में लता ने कहा था, 'आज दिवाली है...मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम जो चाहते हैं, आप जो चाहते हैं। वह पूरा हो। मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।'

आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 का परिणाम घोषित..

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम सोमवार रात्रि घोçष्ात कर दिया। परीक्षा 30 मई से 17 जून 2013 के मध्य आयोजित हुई। आयोग के वरिष्ठ उपसचिव गोविंद नारायण अग्रवाल के अनुसार परीक्षा परिणाम में 1211 पदों के विरूद्ध 3165 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है। वर्गवार कट ऑफ मार्क्स व साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए हैं। साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। साक्षात्कार संभवत: फरवरी में आयोजित होंगे।आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 का परिणाम घोषित
गौरतलब है कि ऎच्छिक विष्ायों की परीक्षा 4 से 17 जून तक हुई। आयोग पिछले सात माह से परीक्षा परिणाम की तैयारियों में जुटा था। पिछले एक सप्ताह से आयोग ने परिणाम निकालने के लिए खासी ताकत झोंक रखी थी। मूल्यांकन के लिए अधिकांश स्टाफ भी लगाया था।

फैक्ट फाइल....
परीक्षा के लिए पंजीकृ त अभ्यर्थी -25308

अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए -19525
रिक्त पद - 1211

सर्वाधिक अभ्यर्थी 83.62 प्रतिशत उदयपुर में बैठे, भरतपुर में सबसे कम 68.42 प्रतिशत, अजमेर में 70.63, बीकानेर में 74.73, जोधपुर में 83.53, कोटा में 80.02 व जयपुर में 77.56 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

पहले 6 करोड़ का सोना लूटा, फिर पहुंच गया न्यूज चैनल

हैदराबाद। शनिवार को शहर के बीचोबीच स्थित पंजागुट्टा में एक ज्वैलरी शॉप में एक युवक ने अनोखे तरीके से चोरी की थी। आरोपी ने शॉप की दीवार में छेद करके इस घटना का अंजाम दिया। शोरूम का कहना था कि उनके यहां से करीब 23 करोड़ रूपए का 30 किलो सोना चोरी हुआ है। जबकि पुलिस जांच में पता चला कि करीब 6 करोड़ रूपए का सोना चोरी हुआ है। पहले 6 करोड़ का सोना लूटा, फिर पहुंच गया न्यूज चैनल
घटना के एक दिन बाद 23 वर्षीय युवक मशहूर तेलगू न्यूज चैनल पहुंचे और वहां पर बताया कि उसने ही चोरी की है। साथ ही उसने बताया कि वह सरेंडर करना चाहते हैं। बाद में न्यूज चैनल की एक टीम को अपने रूम पर लेकर गया। जहां पर एक बैग मिला जिसमें चोरी का माल था। उसका रूम घटना स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर था।
पहले 6 करोड़ का सोना लूटा, फिर पहुंच गया न्यूज चैनल
टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के बाद पुलिस का बुलाय गया । जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान आरोपी ने बताया कि लोगों का ध्यान खीचने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसने बताया कि जिस तरह से देश के नेता देश को लूट रहे हैं उससे वह काफी परेशान था। मेरे और नेताओं के बीच ज्यादा फर्क नहीं है। मैंने केवल एक रात चोरी की है और वे पूरे साल ही चोरी करते रहते हैं। मैं फिर भी उनसे अच्छा हूं।

आरोपी का दावा है कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस जिन सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है उसमें एक लगड़ा युवक भी दिखाई दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच वन डे क्रिकेट सीरीज

क्रिकेट का असली रोमांच अगर किसी मैच में होता है तो वह है भारत-पाकिस्तान के बीच. इन दोनों देशों के बीच काफी समय से ऐसी कोई सीरीज नहीं हो पाई है. लेकिन अब इसकी संभावना दिख रही है.महेंद्र सिंह धोनी और मिसबाह उल हक (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के अखबार डॉन ने मुंबई के एक अखबार का हवाला देते हुए लिखा है कि दोनों देशों के बीच वन डे सीरीज की संभावना है लेकिन यह पाकिस्तान की बजाय किसी अन्य जगह होगी जैसे दुबई या कोई और शहर.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने इस आशय के संकेत दिए. उन्होंने उस अखबार को कहा कि इस साल के अंत में भारत-पाकिस्तान के बीच एक वन डे सीरीज हो सकती है. बोर्ड ने किसी तटस्थ जगह पर क्रिकेट न खेलने की जिद छोड़ दी है. चेन्नई में बोर्ड की वर्किंग कमिटी की बैठक में इस तरह की सीरीज की संभावना तलाशी गई थी.

पटेल ने कहा कि 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम बहुत व्यस्त है और ऐसी हालत में एक पूरी सीरीज खेला जाना संभव नहीं है लेकिन अगर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अनुरोध करे तो एक छोटी सी सीरीज हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के सुझाए हुए किसी भी तटस्थ जगह पर सीरीज खेलने को तैयार है.

लेकिन अखबार ने यह भी लिखा है कि बीसीसीआई इस पर अपनी कुछ शर्तें रख सकता है. इसमें जाका अशरफ की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में वापसी की भी बात है. समझा जाता है कि उनके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एम श्रीनिवासन से अच्छे रिश्ते हैं.

रामसर में सुमतिनाथ मनिदर की वर्षगांठ 4 को, मुमुक्षु का निकलेगा वरगोडा

रामसर में सुमतिनाथ मनिदर की वर्षगांठ 4 को, मुमुक्षु का निकलेगा वरगोडा

बाड़मेर 27 जनवरी। रामसर नगर में पांचवे तीर्थंकर सुमतिनाथ भगवान मनिदर की प्रतिश्ठा की 16वीं वर्शगांठ पर ध्वजा रोहण का आयोजन 4 फरवरी को होगा ओर दिक्षार्थी बहन मुमुक्षु पिंकी छाजेड का भव्य वरघोडा निकाला जायेगा। जैन श्री संघ रामसर के मोतीलाल मालू व रतनलाल छाजेड ने बताया कि जैन धर्म के पांचवे तीर्थंकर सुमतिनाथ भगवान व दादा गुरूदेव के प्रतिश्ठा की 16वीं वर्शगांठ व दीक्षार्थी बहन पिंकी छाजेड के अभिनंदन समारोह के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। होगा। जैन श्री संघ रामसर के लंकेश मालू व कपिल मालू ने बताया कि वरगोडा सुमतिनाथ जिनालय से रवाना होकर पंचायत भवन,स्टेशनरोड , व नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जैन धर्मशाला पहुंचेगा जहां जैन श्री संघ रामसर द्वारा दीक्षार्थी बहन पिंकी छाजेड का अभिनंदन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12.39 बजे सुमतिनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण किया जायेगा व दोपहर स्वामीवात्सलय का आयोजन जैन श्री संघ रामसर द्वारा किया गया हैं।

जैसलमेर पुलिस डायरी। ।आज के अपराध समाचार


आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 03 लपके गिरफतार

शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत दिनांक 25.01.2014 एवं कल दिनांक 26.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 03 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2014 को लालेखा पुत्र रोजेखा निवासी जोरानाडो शिव, बाडमेर हाल होटल पैलेश हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को निरज बस स्टेण्ड के पास से एवं दिनांक 26.01.2014 को र्इशाकखा पुत्र बचायेखा निवासी हडडा हाल होटल मोनिका कलाकार कालोनी जैसलमेर एवं मेहराबखा पुत्र सदीकखा निवासी मोडड़ी हाल होटल पोल हवेली जैसलमेर को एयरफोर्स चौराहे के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


गत 10 साल से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के स्थार्इ वारंटियोंभगौडोपीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में 10 साल पूर्व वर्ष 2004 को दर्ज वाहन दूर्घटना मुकदमें में वांछित स्थार्इ वारंटी सुमारखा पुत्र हबीबखा मुसलमान निवासी कुंजलरी को आज दिनांक 27.01.2014 को रविन्द्र बोथरा उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नवलसिंह, श्रवण कुमार, कानि. हाथीसिंह, शोभसिंह, विजयसिंह, गुमानसिंह पंकज कुमार एवं भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर जैसलमेर ढिब्बा पाडा से गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।


सुखा दिवस के दिन दिनांक 26 जनवरी को शराब बेचते 01 गिरफतार

कल दिनांक 26.01.14 को सुखा दिवस के दिन जरिये मुखबीर शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सूचना मिली कि गफुर भटठा जैसलमेर मे एक व्यकित शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से शैतान सिंह सउनि, मय हैड कानि. प्रेमशंकर, कानि. अचला राम, दिनेश कुमार एवं जालम सिंह जरिये सरकारी वाहन के गफुर भटठा जैसलमेर पहुंच मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र बुद्व सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल नि0 तेजमालता थाना झिंझनीयाली हाल गफुर भटठा जैसलमेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर, 77 पव्वे अग्रेजी शराब, 63 पव्वे सादा शराब व 6000रू0 नगद बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा मेे भेजा गया।

विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन आज, उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक

विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन आज, उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक
बाड़मेर मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ में आयोजित विष्व की प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 11 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन जिला पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा व उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला षिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल रेगर व विषिष्ट अतिथि वीरसिंह भाटी, पीयूष डोसी, पुखराज गौड़, मांगीलाल महाजन द्वारा 28 जनवरी 2014 को प्रात: 11 बजे स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर किया जायेगा। उä विज्ञान प्रदर्षनी दिनांक 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक चलेगी। प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उä प्रदर्षनी में बाड़मेर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।

साठ दिवस कार्ययोजना के संबंध में बैठक आज

साठ दिवस   कार्ययोजना के संबंध में बैठक आज

बाडमेर, 27 जनवरी। आगामी 60दिवस में विभागवार पूर्ण की जाने वाली कार्ययोजना के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 28 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं की रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

 
औधोगिक समिति की बैठक 30 को

बाडमेर, 27 जनवरी। जिला स्तरीय औधोगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 30 जनवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्टे्रट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुषिट, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लमिबत प्रकरणों की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने पहल करते हुए आम जन के लिए हेल्प लाइन आरम्भ कि हें। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानो पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तो की समस्याओं के प्रति पुलिस की संवेदनषीलता बढाने हेतु जिला स्तर पर पुलिस उप अधीक्षक एच.सीएसटी सैल बाड़मेर के सुपरवीजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष में दिनांक 26.01.2014 को हेल्प लार्इन स्थापित की गर्इ है। जिनके नोडल अधिकारी श्री मोतीराम स.उ.नि पुलिस नियंत्रण कक्ष है, जिनके हेल्प लार्इन नम्बर 9530438100 है एवं र्इ-मेल आर्इ,डी बतपउमबवदजतवसइंतउमतहउंपसण्बवउ है । इस नम्बरों व र्इ-मेल पते पर स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से संबंधित, बच्चों से संबधित, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा कमजोर वर्गो से संबंधित व माफिया गतिविधियों से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्कूलोंकालेजों व शैक्षणिक संस्थानों मे षिकायत पेटी रखी गर्इ है।

जीप और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत

जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में जीप और ट्रक की टक्कर में सोमवार शाम छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी प्रकाश चंद मीणा के अनुसार जीप क्षेत्र के श्रीसंग्या के पास मकराना की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को कुचामन के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मृतक एवं घायल की पहचान की जा रही है।

शुरू हुआ जल चेतना का महा अभियान

शुरू हुआ जल चेतना का महा अभियान

जनप्रतिनिधि और अधिकारी लेगे शपथ , 20 हजार विधार्थी जुड़ेगे इस महाअभियान से



बाड़मेर सोमवार की रोज जिले में जल चेतना के सबसे बड़े चेतना अभियान की शुरुवात की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में "प्रोमिस फॉर फ्यूचर" नामक महाअभियान की शुरुवात जिला प्रमुख मदन कौर ने एक सादे समारोह में इस अभियान के पोस्टर का विमाचन कर की । इस मोके पर उन्होंने कहा कि देशवासियों को वर्षभर भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने और कृषि उत्पादन में जल की आवश्यकता पर पूर्ण नियंत्रण पाने हेतु हमें पानी की वही प्राचीन तकनीक और जलप्रबंधन पर लौटना होगा जो हमारी संस्कृति और परम्पराओं में सदियों से रची-बसी रही है दुर्भाग्य से आधुनिक जीवनशैली ने हमें पानी बचाने में नहीं बर्बाद करने में निपुण बनाया है। आईए, मानसून के पानी को यूं ही बहकर न जाने दें, इसे कल के लिये बांध लें ताकि हम विकास और प्रगति के सुप्रतिष्ठित प्रतिमान रच सकें।
सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक होगा। इस कार्यक्रम को अभियान के तोर पर चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जायेगा साथ ही जिले से तक़रीबन बीस हजार शपथ पत्र राज्य की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा की वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँगे। राजपुरोहित ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 6 महीने तक चलने वाले इस अभियान को कई आयोजनो से जोड़ा जायेगा। इस अवशर पर केयर्न इंडिया के सहायक प्रबंधक डाक्टर उमाशंकर दिवेदी ने कहा कि मानसूनी वर्षा पर अभी भी हमारी कृषि और पेयजल का आधे से अधिक भाग निर्भर है। हमारे लिये यह भी कम संतोषजनक नहीं है कि हम वर्षा के रूप में सालभर में लगभग 4000 अरब घनमीटर पानी प्राप्त करते है। इसमें से पानी का बड़ा भाग भाप बनकर भी उड़ता है और बाकी नदियों, तालाबों, पोखरों, कुंओं और तालाबों में समा जाता है ऐसे में आज पानी को बचाना सबसे बड़ी जरूरत हे. धारा संस्था के महेश पनपालिया ने बताया कि इस ख़ास अभियान को उन प्रमुख दिवसो से जायेगा जिसमे जनमानस खुद को ह्रदय से शामिल करता हे उन्होंने कहा कि वर्षों से वर्षा हमारी पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति करती आई है पर जब कभी मानसून या मौसम दगा दे जाता है तो आमजीवन की समस्याऐं कहीं अधिक जटिल बन जाती हैं। और इस बात का सन्देश जिले भर में आगामी दिनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में "प्रोमिस फॉर फ्यूचर" नामक महाअभियान देता नजर आएगा। इस अभियान के पोस्टर विमोचन समारोह में धारा संसथान के कार्यक्रम प्रबंधक सतयनारायण मूंढ , इन्वेस्ट मित्र के प्रबंधक अरविन्द खत्री और प्रवीण बोथरा मौजूद थे।

सीमा पार पाक प्रेमिका को लिखा लव लेटर तो पहुंचा जेल

सीमा पार पाक प्रेमिका को लिखा लव लेटर तो पहुंचा जेल

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के 32 वर्षीय युवक ने कभी नहीं सोचा था कि पाकिस्तानी युवती से प्रेम करना उसे कितना भारी पड़ सकता है। उसने यह भी नहीं सोचा था कि पाक प्रेमिका को लव लेटर लिखने और फोन कॉल्स करने से वह आईएसआई का एजेंट बन जाएगा। रामपुर का रहने वाला जावेद 15 साल पहले पाकिस्तान गया था। वहा कराची की रहने वाली मोबिना से पहली नजर में ही उसे प्यार हो गया। भारत वापस लौटने पर वह मोबिना को दिन को 2-3 बार कॉल करने से अपने आपको नहीं रोक पाया।

कैसे फंसा जावेद

जावेद जब भारत वापस लौटे तो उन्होंने मोबिना को लव लेटर लिखने शुरू किए और दिन में 2-3 बार फोन करते थे। जावेद अनपढ़ थे तो उन्होंने पत्र लिखने के लिए और मोबिना के पत्र जो कि उर्दू में होते थे पढ़ने के लिए अपने दो दोस्तों मकसूद और ताज मोहम्मद की मदद ली। जावेद और उसके दो दोस्तों की गतिविधियों के बारे में यूपी टास्क फोर्स को पता चला तो फोर्स ने उन्हें ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जावेद और दोनों दोस्तों को 2002 में पोटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
सीमा पार पाक प्रेमिका को लिखा लव लेटर तो पहुंचा जेल
आईएसआई एजेंट का आरोप

पुलिस ने जावेद पर आरोप लगाया कि वे आईएसआई केे एजेंट हैं। जावेद ने बताया कि उन्होंने जो मोबिना को पत्र लिखे थे और फोन कॉल्स की थी उसके बारे में पुलिस ने सोचा कि हम लोग बरेली, देरहादून और मेरठ के मिलट्री मुवमेंट के बारे में गुप्त सुचनाएं शेयर कर रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट में उनके खिलाफ कई सबूत भी पेश किए थे। लेकिन सभी झूठे निकले।

झूठे निकले सबूत

जावेद को अपनी बेगुनाही साबित करने में 11 साल लग गए। उन्हें आखिर में 19 जनवरी 2014 को रामपुर कोर्ट ने सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया। पुलिस ने जावेद और उसके दोस्तों के खिलाफ कोर्ट में कई सबूत पेश किए थे जो कि सभी झूठे निकले। पुलिस ने हाथ से बना हुआ बरेली, देहरादून और मेरठ छावनी इलाके के नक्शे और साथ में उनका लिखा हुआ पत्र भी पेश किया था। बाद में जांच के दौरान नक्शे की लिखाई उनकी लिखाई से मैच नहीं कर रही थी।

पुलिस ने जावेद पर आरोप लगाया था कि जब वे पाकिस्तान गया था तो वहां आईएसआई एजेंट से मिला था। पुलिस ने पाकिस्तान का एक नंबर भी पेश किया था जिसे एजेंट के साथ बातचीत का सबूत बनाया गया था। लेकिन जांच के दौरान वह नंबर जावेद की महिला दोस्त मोबिना के घर का निकला। सबूतों के अभाव में पिछले साल उनपर से पोटा हटा दिया गया था और इस महीने उन्हें रिहा कर दिया गया

पाक जेलों में मौत को तड़प रहे भारतीय

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेलों भारतीय कैदियों के साथ होने वाले अत्याचार चरम पर है।
यातनाओं के चलते भारतीय कैदी अपना दिमागी संतुलन खो रहे हैं।

पाक जेल में अपनी सजा काट चुके एक कैदी को इतनी यातनाएं दी गई की वो पागल हो गया।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत इस मामले में मिले एक जवाब में कहा गया है कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा समय पर पाकिस्तान सरकार को उसकी नागरिकता स्पष्ट नहीं कर पाना है।

वर्तमान में पाकिस्तानी जेलों में 224 कैदी है जिनका कहना है कि वो भारतीय है, जबकि पाकिस्तानी अथॉरिटी ने 31 दिसंबर 2013 को सिर्फ 55 कैदियों के होने की बात स्वीकार की थी। इन 55 कैदियों में 6 ऎसे हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन उन्हें जेलों में जबरन रोका गया था। क्योंकि भारत सरकार द्वारा उनकी नागरिकता प्रमाणित नहीं की गई थी।

आरटीआई में ये बात भी सामने आई है कि पाक जेलों में बंद 224 कैदियों में से 212 मछुआरे हैं। जिसका कोई भी आंकड़ा भारत सरकार के पास नहीं है। आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि अपनी सजा पूरी हो जाने के बाद भी भारतीय कैदी पाकिस्तानी जेलों में रहने को मजबूर हैं।

प्रदीप ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान जेल में बंद कैदियों की नागरिकता संबंधित कोई भी जानकारी पाकिस्तान अथॉरिटी को उपलब्ध नहीं करा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला यशपाल पाकिस्तान के शाहीवाल में केंदीय जेल में बंद था।

यशपाल को सजा पूरी होने के बाद भी भारत नहीं भेजा गया। पाकिस्तानी जेल में उसे इतनी यातनाएं दी गई की वो पागल हो गया जिसके बाद यशपाल को पिछले जुलाई में छोड़ा गया। जिसका बरेली के सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

उनके पिता बाबू राम का कहना है कि गरीबी के कारण वे अपने बेटे का इतना महंगा इलाज नहीं करवा सकते। यशपाल के साथ छ और कैदियों को छोड़ा गया था जिनकी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पाकिस्तानी जेल में बंद 11 कैदियों ने भारत सरकार से यहां तक मांग की कि वो पाक सरकार से बात करके उनको मौत की सजा दिलवा दें, जिससे उनका दर्द कम हो सके।

यहां हो रहा है सलाखों के पीछे रोमांस!

नई दिल्ली। जेल में प्यार के किस्से आम है। कहीं न कहीं आप ने भी ऎसा किस्सा देखा या सुना होगा।

ऎसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के तिहाड़ जेल का, जहां दो कैदियों का प्यार परवान पर है।

हम बात कर रहे हैं मनी-लॉन्डिंग मामले के मुख्य आरोपी व आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी मारिया नेक्सु की। दोनों 2012 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

सूत्रों की माने तो मारिया हर वीकेंड सज-संवरकर स्पेशल ड्रेस पहनकर तिहाड़ जेल के रूम नंबर 06 के एक छोटे से कमरे में अपने पति अभिषेक वर्मा से खाना के बहाने मिलती है।

सूत्रों का कहना है कि ये मुलाकात किसी रोमांटिक डिनर से कम नहीं होता है। जबकि जेल प्रशासन इसे रोजमर्रा की बात कह रहे हैं।

मारिया भारत में कोई पारिवारिक सदस्य नहीं है। अधिकतर मौकों पर वह अपने वकील की मौजूदगी में पति से मिलती है।

बता दें कि मारिया को अपने पति से मिलने व सजने संवरने की जेल प्रशासन द्वारा मिली इजाजत से साथी कैदी नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मारिया को रोमांटिक डिनर की अनुमति दी जाती है, वहीं अन्य महिला कैदियों के सजने संवरने पर भी पाबंदी है।

उनका कहना है कि छोटी गलतियों पर भी सजा के तौर पर जेल प्रशासन परिवार के सदस्यों से नहीं मिलने देता।

एक कैदी का कहना है कि जेल मैन्युअल तो यह भी कहता है कि सभी कैदी एक समान हैं लेकिन मारिया तो जो चाहती वह पहनती है और ज्यादा समय लेकर पति के साथ रहती है, जबकि अन्य कैदियों के साथ ऎसा नहीं है।

वहीं इस बात को जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता में खारिज करते हुए कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार सभी कैदियों को मिलने के लिए आधे घंटे का समय दिया जाता है। जिसमें वे किसी भी सदस्य से मिल सकते हैं।