अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम सोमवार रात्रि घोçष्ात कर दिया। परीक्षा 30 मई से 17 जून 2013 के मध्य आयोजित हुई। आयोग के वरिष्ठ उपसचिव गोविंद नारायण अग्रवाल के अनुसार परीक्षा परिणाम में 1211 पदों के विरूद्ध 3165 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है। वर्गवार कट ऑफ मार्क्स व साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए हैं। साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। साक्षात्कार संभवत: फरवरी में आयोजित होंगे।
गौरतलब है कि ऎच्छिक विष्ायों की परीक्षा 4 से 17 जून तक हुई। आयोग पिछले सात माह से परीक्षा परिणाम की तैयारियों में जुटा था। पिछले एक सप्ताह से आयोग ने परिणाम निकालने के लिए खासी ताकत झोंक रखी थी। मूल्यांकन के लिए अधिकांश स्टाफ भी लगाया था।
फैक्ट फाइल....
परीक्षा के लिए पंजीकृ त अभ्यर्थी -25308
अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए -19525
रिक्त पद - 1211
सर्वाधिक अभ्यर्थी 83.62 प्रतिशत उदयपुर में बैठे, भरतपुर में सबसे कम 68.42 प्रतिशत, अजमेर में 70.63, बीकानेर में 74.73, जोधपुर में 83.53, कोटा में 80.02 व जयपुर में 77.56 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
गौरतलब है कि ऎच्छिक विष्ायों की परीक्षा 4 से 17 जून तक हुई। आयोग पिछले सात माह से परीक्षा परिणाम की तैयारियों में जुटा था। पिछले एक सप्ताह से आयोग ने परिणाम निकालने के लिए खासी ताकत झोंक रखी थी। मूल्यांकन के लिए अधिकांश स्टाफ भी लगाया था।
फैक्ट फाइल....
परीक्षा के लिए पंजीकृ त अभ्यर्थी -25308
अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए -19525
रिक्त पद - 1211
सर्वाधिक अभ्यर्थी 83.62 प्रतिशत उदयपुर में बैठे, भरतपुर में सबसे कम 68.42 प्रतिशत, अजमेर में 70.63, बीकानेर में 74.73, जोधपुर में 83.53, कोटा में 80.02 व जयपुर में 77.56 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें