सोमवार, 27 जनवरी 2014

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने पहल करते हुए आम जन के लिए हेल्प लाइन आरम्भ कि हें। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानो पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तो की समस्याओं के प्रति पुलिस की संवेदनषीलता बढाने हेतु जिला स्तर पर पुलिस उप अधीक्षक एच.सीएसटी सैल बाड़मेर के सुपरवीजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष में दिनांक 26.01.2014 को हेल्प लार्इन स्थापित की गर्इ है। जिनके नोडल अधिकारी श्री मोतीराम स.उ.नि पुलिस नियंत्रण कक्ष है, जिनके हेल्प लार्इन नम्बर 9530438100 है एवं र्इ-मेल आर्इ,डी बतपउमबवदजतवसइंतउमतहउंपसण्बवउ है । इस नम्बरों व र्इ-मेल पते पर स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से संबंधित, बच्चों से संबधित, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा कमजोर वर्गो से संबंधित व माफिया गतिविधियों से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्कूलोंकालेजों व शैक्षणिक संस्थानों मे षिकायत पेटी रखी गर्इ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें