मंगलवार, 14 जनवरी 2014

बाड़मेर में साउंड सिस्टम पतंगबाजी हुई


बाड़मेर में साउंड सिस्टम पतंगबाजी हुई 


छगन सिंह द्वारा 

बाड़मेर में मकर संक्रांति का दिन। एक ओर जहां तिल-गुड़ की मिठास घुली वहीं पतंगबाजी भी जमकर हुई। पतंगबाजी के इस खास दिन खूब पेंच लड़े। छतों से लेकर मैदान में साउंड सिस्टम और माइक की व्यवस्था भी कर ली गई थी। जैसे ही पतंग कटी नहीं कि गूंज उठा 'काटा है.। शहर में पतंगबाजी का खासा माहौल था। पतंग उड़ाने के लिए लोगों को सालभर से जिस दिन का इंतजार था वह मंगलवार को जैसे पूरा हो गया। सुबह से ही आसमान में पतंग ही पतंग दिखाई दे रही थी। कहां और किस जगह से पतंग उड़ाना है इसकी जगह भी तय कर ली गई थी। छतों से लेकर मैदान तक लोग पतंग उड़ाई। पेंच हुए और पतंग कटी नहीं की गूंज उठा, काटा है.। लंबे समय तक पतंग को कोई काट नहीं पाए इसके लिए खासी तैयारियां की गई थी कई लोगों ने खड़े रहकर मांजा सूतवाया तो ज्यादातर का भरोसा साकल तोड़, मीनार और बरेली पर था। खूब चली चाइना की डोर: पतंग की दुकानों पर खरीदी के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। इक्कने, दुवन्ने, परियल, चौपड़ सहित अन्य वैराइटी की पतंगें और मांजे की जमकर खरीदी की। बाजार में भी इस बार पतंग-मांजे की तरह-तरह की वैराइटी मौजूद है। दुकानों में बाड़मेर के अलावा अहमदाबाद से 'चिल छतरी सहित विभिन्न वैराइटी की बड़ी-बड़ी फैंसी पतंगें भी मार्केट में है। नायलोन (चाइन) की डोर आदि की भी खासी मांग थी।

बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा आज से शुरू हुआ


बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा आज से शुरू हुआ

चौकस रहेगी निगाहें पेट्रोलिंग पर रहेगा फोकस

बाड़मेर गडरारोड़. देश की पश्चिमी सीमा पर शीतलहर व धुंध के चलते सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए समूची पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार से विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा शुरू किया गया । यह ऑपरेशन 28 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड के साथ ही सीमाई क्षेत्र इन दिनों कोहरे की चपेट में है। ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमाई क्रियाकलापों को बेहतर बनाने तथा चौकस निगरानी के लिए बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा चला रही है। जिसमें बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी व जवान हिस्सा लेंगे।

क्या है ऑपरेशन सर्द हवा : ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा पर गश्त बढ़ा दी जाएगी। चप्पे चप्पे पर बीएसएफ के जवान 24 घंटे निगरानी करेंगे। इसके साथ ही कैमल व व्हीकल पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया जाएगा। सीमा चौकियों के पीछे रियर नाका भी लगाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार विपरीत परिस्थितियों में सीमाई क्रियाकलापों में किस तरह मजबूती लाई जाए और क्या-क्या कमियां है उसका आंकलन भी इस ऑपरेशन सर्द हवा में किया जाएगा। इस ऑपरेशन के लिए जवानों को कोर पाटका, वूलन स्वीपिंग किट, बालकेलावा, वूलन सॉक्स व वूलन इनर आदि मुहैया करवाए गए हैं।






घूस लेने वाला एएईएन निलम्बित

उदयपुर। रिश्वत लेते पकड़े गए अजमेर विद्युत वितरण निगम बड़गांव के सहायक अभियंता लक्ष्मण राय लीलानी को विभाग ने निलम्बित कर दिया। इधर, ब्यूरो ने सोमवार को भी लीलानी के बैंक लॉकर को नहीं खोला जा सका, लेकिन उसके घर से मिले जमीनी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। घूस लेने वाला एएईएन निलम्बित
प्रारंभिक जांच में लीलानी आय से अधिक सम्पत्ति के लपेटे मे भी आ रहा है। ब्यूरो लीलानी के नौकरी से आय व घर पर मिले जेवर व रकम से मिलान करने में जुटी है।

ब्यूरो ने शनिवार को सहायक अभियंता लक्ष्मण पुत्र हरचंदराय लीलानी ने रिश्वत की यह राशि मेहतों का पाड़ा (धानमंड़ी) निवासी जलदीप पुत्र केवलराम स्वामी से 3.50 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

रिश्वत की इस राशि में से महिला कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा व अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार विदासर का भी हिस्सा उजागर होने पर ब्यूरो ने उन्हें भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार हैं। लीलानी की गिरफ्तारी के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निगम की सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत ने आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल में लीलानी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा कार्यालय रहेगा।

बैंक लॉकर में बहुत कुछ

एईएन लीलानी के पकड़ में आने के बाद ब्यूरो ने उसके घर से बैंक लॉकर की चाबियां जब्त की। लीलानी ने लॉकर खाली होना बताया लेकिन उसकी पत्नी ने उसमें जेवर व नकदी होने के बाद कही। ब्यूरो टीम ने अभी लॉकर नहीं खोला, लेकिन उसके मादड़ी व प्रतापनगर में स्थित भूखण्डों की जांच की।

कांग्रेस ने डीएनपी प्रभावितो के लिए कुछ नहीं कियाःसिंह

कांग्रेस ने डीएनपी प्रभावितो के लिए कुछ नहीं कियाःसिंह

शिव विधायक ने डीएनपी प्रभावित गांवों का किया दौरा, कहा जल्द शुरू होगे विकास कार्य

बाड़मेर, 14 जनवरी।शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने बाड़मेर जिले के डीएनपी प्रभावित दर्जनों गांवों की तत्कालीन सरकार द्वारा सुध नहीं लेने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने डीएनपी प्रभावित लोगो के लिए कुछ नहीं किया।
सिंह ने मंगलवार को गिराब, हरसाणी, चेतरोड़ी, खबडाला, बंधड़ा, आसाड़ी, खारची, बालेवा, रतरेड़ी कला सहित कई डीएनपी गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना एवं विधानसभा चुनावों में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सिंह ने इस दौरान कहा कि पिछली कांगे्रस सरकार ने केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार होने के बावजुद डीएनपी क्षेत्र की समस्या का समाधान करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। बल्कि सिर्फ कमेटी का गठन कर दौरे करवाकर लोगो को भ्रमित करने की कोशिश की। सिंह ने कहा कि उनके प्रयास रहेगे कि जल्द ही इस क्षेत्र में लोगो को मूलभूत सुविधाए बिजली,पानी, सड़क का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज देश जहां 21 सदी मंे चल रहा हैं वहां अगर हजारों लोग बिना मुलभूत सुविधा के रहे तो यह किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात होगी। लेकिन अब यहां के लोगो को ओर ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा और जल्द ही इस संबंध में हर स्तर पर वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और यहां के लोगो को बिजली,पानी, सड़क जैसी सुविधाए मुहैया कराई जाएगी।

केजरीवाल ने इन 6 वादों पर लिया यू-टर्न

नई दिल्ली। क्या अरविंद केजरीवाल बदल गए हैं? आपको खुद पता नहीं हो लेकिन केजरीवाल और सीएम केजरीवाल में बहुत अंतर है।
केजरीवाल ने अपने दो चुनावी वायदे, बिजली का बिल कम करना और मुफ्त पानी को पूरा किया है। लेकिन कुछ मामलों में उनका रवैया कतई बदल गया है।

हम यहां आपको बता रहे हैं ऎसे ही 6 मामलों के बारे में जिन पर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से पहले यानी चुनावों से पहले केजरीवाल ने बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया।

नहीं मिलाएंगे कांग्रेस से हाथ
विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था वे सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने यू-टर्न लेते हुए सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया।

वीआईपी कल्चर को खत्म करेंगे
केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों ने बड़े सरकारी बंगलों में रहने से इनकार करते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही थी। पर केजरीवाल ने एक पांच कमरों के बड़े फ्लैट में जाने का मन बनाया। लेकिन इस पर उनकी तीखी आलोचना होने के बाद ऎसा नहीं किया। और अधिकारियों से कहा कि उनके लिए एक छोटे घर की व्यवस्था की जाए।

लग्जरी गाडियों में सवार मंत्री
एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मेट्रो में सवार होकर रामलीला मैदान पहुंचे थे। वहीं अगले दिन उनकी सरकार के मंत्री विधानसभा सरकारी लग्जरी गाड़ी टोयोटा इनोवा में सवार होकर आए।

यही नहीं गाडियों पर नंबर भी वीआईपी था। हालांकि इस पर केजरीवाल ने सफाई दी थी कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि मंत्री सरकारी गाड़ी का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने लाल बत्ती का प्रयोग करने के लिए मना किया था।

नहीं लगाएंगे जनता दरबार
केजरीवाल ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाने का ऎलान किया था। लेकिन दरबार में लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद उन्होंने इसे बंद करने की घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हम किसी और चैनल का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब दरबार में नहीं ऑनलाइन अपनी शिकायत भेजें।

अनधिकृत कॉलोनियां को नियमित करेंगे
केजरीवाल ने दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का वादा किया था। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि इसमें कई कानूनी अड़चनें हैं।

नहीं लेंगे सुरक्षा
केजरीवाल ने खुद के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा लेने के लिए मना किया था। लेकिन यूपी सरकार ने उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। उनकी सुरक्षा में हर समय 30 जवान मुस्तैद रहते हैं।

"ऑपरेशन ब्लूस्टार" में थेचर ने की थी मदद


लंदन। ब्रिटेन के सांसद और हाउस ऑफ कॉमन के सिख समुदाय के सदस्य ने गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर कहा है कि ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर की सरकारी ने 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने वाले ऑपरेशन ब्लूस्टार में इंदिरा गांधी की मदद की थी।

लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटसन और इंदरजीत सिंह ने कहा कि ब्रिटेन के शासन के तहत जारी दस्तावेजों में शामिल एक कागज के आधार पर यह पता चलता है कि थेचर ने विशेष वायु सेवा को स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की योजना में भारत सरकार की मदद करने का काम सौंपा था।

वाटसन ने कहा कि सरकार ने जाहिर तौर पर कुछ और दस्तावेजों को गुप्त रखा।

उन्होंने कहा मेरा मानना है कि ब्रिटिश सिख और मानवाधिकारों को लेकर चिंतित सभी लोग जानना चाहेंगे कि इस अवधि में और इस घटनाक्रम में ब्रिटेन की सहभागिता किस स्तर तक थी और हम विदेश मंत्री से कुछ जवाब की भी अपेक्षा करेंगे।




अगला मायड़ भाषा सम्मलेन बालोतरा चौहटन में


अगला मायड़ भाषा सम्मलेन बालोतरा चौहटन में


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा सभी विधायको को विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपत आग्रह के लिए सभी विधानसभाओ में मायड़ भाषा सम्मलेन आयोजित कर रहा हें।समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि सिवाना में सम्मलेन के बाद अगली कड़ी में बालोतरा और बायतु विधानसभा का मायड़ भाषा सम्मलेन एक साथ बालोतरा में आयोजित किया जा रहा हें। उन्होंने बताया कि बालोतरा विधायक अमराराम चौधरी और बायतु विधायक कैलाश चौधात्री इसमे शिरकत करेंगे ,बालोतरा में सम्मलेन कि जिम्मेदारी भीखदान चारण ब्लॉक पाटवी और राजस्थानी चिंतन परिषद् के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कंवरली को दी गयी हें। इसके बाद चौहटन में सम्मलेन रखा जायेगा

मानवेन्द्र ने सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार

मानवेन्द्र ने सक्रांति और ईद कि दी बधाई

सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार


बाड़मेर जिला अस्पताल मे बने सर्व धर्म प्रार्थना स्थल की बदहाल स्थिति के बारे बताते है यहां किस तरह से देवी-देवताओ की तस्वीरो को गंदगी मे रख कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सर्व धर्म सभा स्थल पर आयोजित सद्भावना दिवस पर पहुँच

शिव विधायक मानवेंद्र सिंह ने हिन्दू मुस्लिमो का शुभ दिन मान कर कौमी एकता के लिए बधाई दी ,उन्होंने एक ही दिन हिन्दू मुस्लिमो के त्यौहार मकर सक्रांति और ईद कि सभा को बधैया दी। मानवेन्द्र कहा कि सरहदी जिला सांप्रदायिक सद्भावना के लिए मिशाल हें। जब वो सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचे तो वहां की गंदगी देख कर बिफर गये और पीएमओ को फटकार लगाते हुए वहां लगी देवी देवताओ की तस्वीरो को दूसरी जगह लगाने को कहा। साथ ही अस्पताल परिसर में गन्दगी पर आक्रोश जताते हुए कहा कि वो सेना के नियमो पर चलते हें। एक बार कहते हें। बार बार कहने कि आदत नहीं हें ,अस्पताल में भविष्य में गन्दगी नहीं दिखानी चाहिए ,उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल का दूसरा गेट तत्काल खोल मरीजो को रहत देने के निर्देश दिए ।


बाड़मेर जिला अस्पताल में ये प्रार्थना स्थल करीब सात साल पहले बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते थे धीरे धीरे अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते ये कूड़ादान बन गया और अब गंदगी के ढेर ही नजर आ रहे है। शिव विधायक मानवेद्रसिंह ने कहा की आज का दिन हिन्दु मुस्लिमो का शुभ दिन है। और इस शुभ दिन के अवसर पर मै सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचा था यहां की गंदगी को देखकर पीएमओ को सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का कहा है। जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जायेगा ताकि सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना कर सके।
 शिव विधायक के आने के बारे मे अस्पताल प्रशासन को सुचना मिली तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन मे सफाई कर्मियो को गंदगी हटाने के लिए लगाया तब तक विधायक पहुंचे और गंदगी को देख कर बिफर गये और पीएमओ को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी , भंवर लाल जेलिया ,मुराद अली मेहर ,बाबू भाई शेख ,विक्रम सिंह चुली ,रमेश सिंह इंदा ,दिग विजय सिंह चुली ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव राव ,शिशु रोग एवं प्रजनन अधिकारी डॉ खुशवंत खत्री ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल सहित कई लोग उपस्थित थे।

जब इस पूरे मामले मे राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर हेमंत सिंहल से बात की तो उन्होने बताया की सात साल पहले सर्व धर्म प्रार्थना स्थल बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना करते थे। धीरे धीरे अस्पताल के चारो तरफ भवनो का निर्माण होने से यहां गंदगी ज्यादा रहती है। इस लिए अब इस सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को इंमरजैंसी वार्ड के पीछे राम मंदिर मे शिफ्ट किया जायेगा।


बाड़मेर अशलील क्लिप बना कर यौन शोषण करने वाले युवक को अधमरा किया ग्रामीणो ने


बाड़मेर अशलील क्लिप बना कर यौन शोषण करने वाले युवक को अधमरा किया ग्रामीणो ने


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के एक गाँव में ग्रामीणो ने एक युवक कि जैम कर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया जिसे बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय असपताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ,उक्त युवक पर गांव कि युवती के साथ अशलील क्लिप बनाकर ब्लेकमेल कर यौन शोषण करने का आरोप हें। पुलिस थाना धोरीमना में यह मामला दर्ज कर लिया हें। पुलिस ने आरोपी युवकल से क्लिप बरामद कर ली हें। इधर घायल हुए युवक ने बताया कि उसका युवती के साथ अफेयर था युवती कि सहमति से क्लिप बनाई गयी थी ,कल रात वह युवती से मिलने गया तो ग्रामीणो ने देख लिया और उसकी पिटाई कर दी। बुरी तरह घायल हुए इस युवक का उपचार चल रहा हें

सीरियल रेपिस्ट गैंग ने 2 साल में 59 दुल्हनों से किया रेप

चित्तूर। कॉलेज स्टूडेंट्स, घर से भागकर शादी करने वाले जोड़े, सेक्स वर्कर और ना जाने कितने जोड़ों को लूटकर एक रेपिस्ट गैंग उनकी दुल्हनों का रेप 2 साल से कर रही है। पुलिस ने हाल ही में इस गैंग का पर्दाफाश किया है।सीरियल रेपिस्ट गैंग ने 2 साल में 59 दुल्हनों से किया रेप
आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में सक्रिय यह गैंग पहले नवविवाहित जोड़ों को लूटती और फिर नवविवाहिता के साथ रेप करती। समाज में नीचा देखने के चलते किसी भी पीडित जोड़े ने इस बारे में मुंह नहीं खोला।

खुद की बाईक का ही नंबर लिख दिया हथेली पर

दो साल से नवविवाहिताओं का गैंगरेप कर रही इस गैंग का खुलासा हथेली पर लिखे एक बाईक नंबर से हुआ।

पालमपुर पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल जवाहर लाल नाईक को पालमपुर के जंगल में कुछ युवकों द्वारा एक लड़की को घसीट कर ले जाते हुए ले जाने की सूचना मिली। बताया जाता है कि जवाहर इस सूचना पर जंगल में तहकीकात करने पहुंचा, लेकिन दो दिन तक वापस नहीं लौटा। जब पुलिस ने कांस्टेबल को अनुपस्थित पाया, तो उसकी तलाश शुरू हुई।

पुलिस को जवाहर की मोटरसाईकिल पालमपुर के जंगल में मिली। पास ही में जवाहर और एक अन्य होम गार्ड देवेन्द्र की लाश मिली। पुलिस ने घटना स्थल के पास शराब की खाली बोतलें और सिगरेट के टुकड़े भी मिले।

हत्यारों ने होमगार्ड की हथेली पर एक मोटरसाइकिल के नंबर लिख दिए थे। ये नंबर हत्यारों की ही मोटरसाइकिल के थे। बस इसी से पुलिस को हत्यारों को पकड़ने का बड़ा सुराग मिल गया।

गैंग का एक सदस्य गिरफ्त में

पुलिस ने एक टीम बनाकर केस की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने इस नौ सदस्यों वाली गैंग के एक सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंग मेंबर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी गैंग ने 30 से ज्यादा नवविवाहिताओं को लूटा और गैंगरेप किया। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है।

16 मामलों में शामिल होने की रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक गैंग ने अंजाम दिए मामलों में से केवल 16 ही रिकार्ड में हैं। अन्य मामलों में पीडितों ने शिकायत दर्ज ही नहीं की। ये ऎसे मामले थे जिनमें पीडितों ने लोक-लाज के कारण पुलिस को सूचना ही नहीं दी।

सारी गैंग पकड़ी गई इस जोडे के हौंसले से

पुलिस के हाथ इस रेपिस्ट गैंग का एक सदस्य तो लग गया, लेकिन बाकी 8 गिरफ्त से बाहर थे। इसी बीच, पिछले सप्ताह गैंग ने आदत के मुताबिक एक जोड़े पर हमला किया। इस जोड़े ने हिम्मत दिखाई। इस युवक ने एक गैंग मेंबर को मार-मार कर घायल कर दिया। जबकि महिला मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाई।

बस फिर क्या था। इस गैंग को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

माधुरी के "इश्क"में पागल हुए पाकिस्तानी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म डेढ़ इश्किया ने पाकिस्तान में भी आग लगा दी है। जबरदस्त स्टोरी लाइन और उर्दू में संवाद के कारण फिल्म पाकिस्तान के लोगों को भी खूब रास आ रही है। माधुरी के "इश्क"में पागल हुए पाकिस्तानी
डिस्ट्रीब्यूटर रहमत फाजिल ने जियो टीवी को बताया कि अव्यवस्थित तरीके से रिलीज होने के बावजूद पाकिस्तान में फिल्म अच्छा कर रही है। देर रात के शो हाउसफुल चल रहे हैं। डेढ़ इश्किया गत शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फाजिल ने बताया कि हमें शुक्रवार दोपहर फिल्म के प्रिंट मिले। शाम को सात बजे हमें सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया।

थियेटर मालिक इसको लेकर स्योर नहीं थे कि उन्हें शो दिखाने की अनुमति मिलेगी या नहीं इसलिए पोस्टर नहीं लगाए गए थे। हमें दोपहर 1 बजे का शो दिखाने की अनुमति मिली। यह शो हाउसफुल था। पाकिस्तान में फिल्म सिगल स्क्रीन के साथ कुल 35 स्क्रींस पर दिखाई जा रही है। सिंगर स्क्रीन थियेटर के मुकाबले मल्टीप्लेक्सेज में फिल्म अच्छी चल रही है।

वीकैण्ड में मल्टीप्लैक्सेज फुल थे। रात वाले शो के साथ साथ सभी शो हाउसफुल हैं। हालांकि सिंगल स्क्रीन थियेटरों में फिल्म अच्छी नहीं चल रही है। पाकिस्तान में सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होता है। पाकिस्तान में फिल्म को मिले अच्छे रेस्पांस से फिल्म निर्माता काफी खुश हैं।

मोबाइल फोन कर रहे हैं महिलाओं को "प्रेगनेंट"!

जयपुर। क्या आपने कभी ऎसे मोबाइल एप के बारे में भी सुना है जो महिलाओं को प्रेगनेंट कर सकता है या उनकी प्रेगनेंट होने में 100 प्रतिशत मदद कर रहे हैं। लेकिन यह सच है अब ऎसे मोबाइल एप उपलब्ध है जो महिलाओं को सौ फ ीसदी तक गारंटी के साथ प्रेगनेंट होने में मदद कर रहे हैं।
प्रेगनेंट होने की चाहत रखने वाली महिलाएं भी इन एप की मदद लेकर बेहद खुश हैं तथा ऎसी महिलाओं की तादात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

जो महिलाएं जल्द से जल्द आसान और कारगर तरीकों से गभवर्ती होना चाहती है वो इन प्रेगनेंट बनाने वाले एप की मदद ले रही है। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि ये एप अपने काम में 100 प्रतिशत तक खरे उतर रहे हैं।

महिलाओं को प्रेगनेंट होने में मदद करने वाले ये मोबाइल एप महिलाओं को गर्भाधान के तरीके बताते हैं साथ ही इस अवस्था के दौरान शरीर को बेहतर ढंग से समझने तथा उनकी सेहत पर पार्खी नजर भी रखते हैं।

ये मोबाइल एप यूजर महिला की सेक्स लाइफ, माहवारी चक्र, शरीर तथा स्वास्थ्य संबंधी मापदंडो तथा शारीरिक परेशानियों का पूरा रिकॉर्ड रखते है तथा बताते हैं कि गर्भधारण करने का उचित समय कौनसा है।

महिलाओं को गर्भवती बनाने वाले इन एप में उनको उनकी सेक्स लाइफ के बारे पूरी जानकारी डालनी होती है जैसे कि वो कब सेक्स कर रही है या नहीं कर रही है, वो इससें खुश है या नहीं तथा चरम सुख को लेकर कैसी अनूभूति रही आदि-आदि। बस फिर ये एप अपने आप गर्भधारण करने उचित समय बताते हुए पूरी स्थिति पर नजर रखते हैं।

महिलाओं को 100 फीसदी गर्भवर्ती बनाने का दावा करने वाली इन मोबाइल एप के बार में डाक्टरों का भी कहना है कि कोई-कोई एप तो सटीक हैं तथा उनका फायदा उठाया जा सकता है।

पकेगी नई खिचड़ी?मोदी के साथ सलमान का लंच

अहमदाबाद। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने मंगलवार को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों ने एक साथ लंच भी किया। लंच के दौरान मोदी और सलमान ने गुजरात की मशहूर डिश उंदियू का लुत्फ उठाया। पकेगी नई खिचड़ी?मोदी के साथ सलमान का लंच
मोदी ने सलमान खान से मुलाकात की फोटो अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की। इससे पहले मोदी ने टि्वट किया कि अहमदाबाद में उत्तरायण का आनंद ले रहा हूं। सलमान खान लंच ज्वाइन करेंगे। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म "जय हो"के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद में थे।

मोदी और सलमान खान की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले सलमान ने कहा था कि वो किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते है लेकिन मोदी से मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकल बाजियां शुरू हो गई है। सलमान खान की फिल्म जय हो 26 जनवरी को रिलीज हो रही है।

कांग्रेसी नेता ने नौकर के नाम किए 600 करोड़!



राजकोट। हो सकता है कि सुनने में यह बात आपको अजीब बात लगे कि कोई आदमी संपत्ति अपने नौकर के नाम कर दे पर यह सच है कि गुजरात के राजकोट में एक कांग्रेसी नेता ने अपने नौकर को 40 साल की सेवा की एवज में 600 करोड रूपए की संपत्ति दे दी।

इस नेता ने मरने से पहले अपनी वसीयत में 600 क रोड़ रूपए की चल संपत्ति अपने नौकर के नाम कर दी। गजराज सिंह जडेजा नाम के इस शख्स की मृत्यु 2013 में हुई थी। जडेजा ने मरने से पहले अपनी वसीयत में पूरी दौलत 40 साल से काम कर रहे अपने नौकर वीनू भाई के नाम कर दी। गजराज के इस फैसले से उनके रिश्तेदार नाखुश हैं।

जडेजा के नौकर वीनू भाई का कहना है कि गजराज के भतीजे और परिवार के लोग अब हमें धमकी दे रहे हैं। हमें बंधक बनाना चाहते हैं। वीनू भाई का आरोप है कि भतीजा और परिजन उन्हें बंधक बनाने आ रहे हैं।

पुलिस ने वीनू भाई की शिकायत पर उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

पतंगबाजी पर 10 लाख जुर्माना!

जयपुर। शायद ही किसी की जानकारी में हो कि देश में एक ऎसा कानून भी है, जो पतंगबाजी पर भी कुछ हद तक पाबंदी लगाता है। अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे एयरक्राफ्ट एक्ट में पतंग को एयरक्राफ्ट माना गया है और इससे किसी की जान जोखिम में पड़ने पर दो साल तक की सजा अथवा दस लाख रूपए तक का जुर्माना हो सकता है।
पतंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांच वाले मांझे पर राज्य सरकार ने पाबंदी तो लगा दी है, लेकिन एयरक्राफ्ट कानून के प्रावधान अधिकारियों की नजरों में भी नहीं आ पाए हैं।

राजस्थान पत्रिका ने 1934 के इस कानून के बारे में विधि विशेष्ाज्ञों से बात की तो, एकबारगी वे भी चौंक गए। जब एयरक्राफ्ट एक्ट पढ़ाया तो बोले हां, पतंग भी इस एक्ट के तहत एयरक्राफ्ट की श्रेणी में है।

विंग कमाण्डर प्रफुल्ल बख्शी कहते हैं कि पतंग एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत एयरक्राफ्ट की परिभाष्ाा में है, एक्ट के प्रावधान पतंग पर भी लागू हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल कहते हैं कि एयरक्राफ्ट सम्बन्धी कानून के जानकार एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 11 के तहत 10 लाख रू. तक जुर्माना या दो साल की सजा भी हो सकती है।