लंदन। ब्रिटेन के सांसद और हाउस ऑफ कॉमन के सिख समुदाय के सदस्य ने गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर कहा है कि ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर की सरकारी ने 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने वाले ऑपरेशन ब्लूस्टार में इंदिरा गांधी की मदद की थी।
लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटसन और इंदरजीत सिंह ने कहा कि ब्रिटेन के शासन के तहत जारी दस्तावेजों में शामिल एक कागज के आधार पर यह पता चलता है कि थेचर ने विशेष वायु सेवा को स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की योजना में भारत सरकार की मदद करने का काम सौंपा था।
वाटसन ने कहा कि सरकार ने जाहिर तौर पर कुछ और दस्तावेजों को गुप्त रखा।
उन्होंने कहा मेरा मानना है कि ब्रिटिश सिख और मानवाधिकारों को लेकर चिंतित सभी लोग जानना चाहेंगे कि इस अवधि में और इस घटनाक्रम में ब्रिटेन की सहभागिता किस स्तर तक थी और हम विदेश मंत्री से कुछ जवाब की भी अपेक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें