मंगलवार, 14 जनवरी 2014

कांग्रेसी नेता ने नौकर के नाम किए 600 करोड़!



राजकोट। हो सकता है कि सुनने में यह बात आपको अजीब बात लगे कि कोई आदमी संपत्ति अपने नौकर के नाम कर दे पर यह सच है कि गुजरात के राजकोट में एक कांग्रेसी नेता ने अपने नौकर को 40 साल की सेवा की एवज में 600 करोड रूपए की संपत्ति दे दी।

इस नेता ने मरने से पहले अपनी वसीयत में 600 क रोड़ रूपए की चल संपत्ति अपने नौकर के नाम कर दी। गजराज सिंह जडेजा नाम के इस शख्स की मृत्यु 2013 में हुई थी। जडेजा ने मरने से पहले अपनी वसीयत में पूरी दौलत 40 साल से काम कर रहे अपने नौकर वीनू भाई के नाम कर दी। गजराज के इस फैसले से उनके रिश्तेदार नाखुश हैं।

जडेजा के नौकर वीनू भाई का कहना है कि गजराज के भतीजे और परिवार के लोग अब हमें धमकी दे रहे हैं। हमें बंधक बनाना चाहते हैं। वीनू भाई का आरोप है कि भतीजा और परिजन उन्हें बंधक बनाने आ रहे हैं।

पुलिस ने वीनू भाई की शिकायत पर उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें