बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा आज से शुरू हुआ
चौकस रहेगी निगाहें पेट्रोलिंग पर रहेगा फोकस
बाड़मेर गडरारोड़. देश की पश्चिमी सीमा पर शीतलहर व धुंध के चलते सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए समूची पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार से विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा शुरू किया गया । यह ऑपरेशन 28 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड के साथ ही सीमाई क्षेत्र इन दिनों कोहरे की चपेट में है। ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमाई क्रियाकलापों को बेहतर बनाने तथा चौकस निगरानी के लिए बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा चला रही है। जिसमें बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी व जवान हिस्सा लेंगे।
क्या है ऑपरेशन सर्द हवा : ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा पर गश्त बढ़ा दी जाएगी। चप्पे चप्पे पर बीएसएफ के जवान 24 घंटे निगरानी करेंगे। इसके साथ ही कैमल व व्हीकल पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया जाएगा। सीमा चौकियों के पीछे रियर नाका भी लगाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार विपरीत परिस्थितियों में सीमाई क्रियाकलापों में किस तरह मजबूती लाई जाए और क्या-क्या कमियां है उसका आंकलन भी इस ऑपरेशन सर्द हवा में किया जाएगा। इस ऑपरेशन के लिए जवानों को कोर पाटका, वूलन स्वीपिंग किट, बालकेलावा, वूलन सॉक्स व वूलन इनर आदि मुहैया करवाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें