उदयपुर। रिश्वत लेते पकड़े गए अजमेर विद्युत वितरण निगम बड़गांव के सहायक अभियंता लक्ष्मण राय लीलानी को विभाग ने निलम्बित कर दिया। इधर, ब्यूरो ने सोमवार को भी लीलानी के बैंक लॉकर को नहीं खोला जा सका, लेकिन उसके घर से मिले जमीनी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में लीलानी आय से अधिक सम्पत्ति के लपेटे मे भी आ रहा है। ब्यूरो लीलानी के नौकरी से आय व घर पर मिले जेवर व रकम से मिलान करने में जुटी है।
ब्यूरो ने शनिवार को सहायक अभियंता लक्ष्मण पुत्र हरचंदराय लीलानी ने रिश्वत की यह राशि मेहतों का पाड़ा (धानमंड़ी) निवासी जलदीप पुत्र केवलराम स्वामी से 3.50 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
रिश्वत की इस राशि में से महिला कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा व अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार विदासर का भी हिस्सा उजागर होने पर ब्यूरो ने उन्हें भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार हैं। लीलानी की गिरफ्तारी के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निगम की सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत ने आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल में लीलानी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा कार्यालय रहेगा।
बैंक लॉकर में बहुत कुछ
एईएन लीलानी के पकड़ में आने के बाद ब्यूरो ने उसके घर से बैंक लॉकर की चाबियां जब्त की। लीलानी ने लॉकर खाली होना बताया लेकिन उसकी पत्नी ने उसमें जेवर व नकदी होने के बाद कही। ब्यूरो टीम ने अभी लॉकर नहीं खोला, लेकिन उसके मादड़ी व प्रतापनगर में स्थित भूखण्डों की जांच की।
प्रारंभिक जांच में लीलानी आय से अधिक सम्पत्ति के लपेटे मे भी आ रहा है। ब्यूरो लीलानी के नौकरी से आय व घर पर मिले जेवर व रकम से मिलान करने में जुटी है।
ब्यूरो ने शनिवार को सहायक अभियंता लक्ष्मण पुत्र हरचंदराय लीलानी ने रिश्वत की यह राशि मेहतों का पाड़ा (धानमंड़ी) निवासी जलदीप पुत्र केवलराम स्वामी से 3.50 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
रिश्वत की इस राशि में से महिला कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा व अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार विदासर का भी हिस्सा उजागर होने पर ब्यूरो ने उन्हें भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार हैं। लीलानी की गिरफ्तारी के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निगम की सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत ने आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल में लीलानी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा कार्यालय रहेगा।
बैंक लॉकर में बहुत कुछ
एईएन लीलानी के पकड़ में आने के बाद ब्यूरो ने उसके घर से बैंक लॉकर की चाबियां जब्त की। लीलानी ने लॉकर खाली होना बताया लेकिन उसकी पत्नी ने उसमें जेवर व नकदी होने के बाद कही। ब्यूरो टीम ने अभी लॉकर नहीं खोला, लेकिन उसके मादड़ी व प्रतापनगर में स्थित भूखण्डों की जांच की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें