मंगलवार, 14 जनवरी 2014

सीरियल रेपिस्ट गैंग ने 2 साल में 59 दुल्हनों से किया रेप

चित्तूर। कॉलेज स्टूडेंट्स, घर से भागकर शादी करने वाले जोड़े, सेक्स वर्कर और ना जाने कितने जोड़ों को लूटकर एक रेपिस्ट गैंग उनकी दुल्हनों का रेप 2 साल से कर रही है। पुलिस ने हाल ही में इस गैंग का पर्दाफाश किया है।सीरियल रेपिस्ट गैंग ने 2 साल में 59 दुल्हनों से किया रेप
आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में सक्रिय यह गैंग पहले नवविवाहित जोड़ों को लूटती और फिर नवविवाहिता के साथ रेप करती। समाज में नीचा देखने के चलते किसी भी पीडित जोड़े ने इस बारे में मुंह नहीं खोला।

खुद की बाईक का ही नंबर लिख दिया हथेली पर

दो साल से नवविवाहिताओं का गैंगरेप कर रही इस गैंग का खुलासा हथेली पर लिखे एक बाईक नंबर से हुआ।

पालमपुर पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल जवाहर लाल नाईक को पालमपुर के जंगल में कुछ युवकों द्वारा एक लड़की को घसीट कर ले जाते हुए ले जाने की सूचना मिली। बताया जाता है कि जवाहर इस सूचना पर जंगल में तहकीकात करने पहुंचा, लेकिन दो दिन तक वापस नहीं लौटा। जब पुलिस ने कांस्टेबल को अनुपस्थित पाया, तो उसकी तलाश शुरू हुई।

पुलिस को जवाहर की मोटरसाईकिल पालमपुर के जंगल में मिली। पास ही में जवाहर और एक अन्य होम गार्ड देवेन्द्र की लाश मिली। पुलिस ने घटना स्थल के पास शराब की खाली बोतलें और सिगरेट के टुकड़े भी मिले।

हत्यारों ने होमगार्ड की हथेली पर एक मोटरसाइकिल के नंबर लिख दिए थे। ये नंबर हत्यारों की ही मोटरसाइकिल के थे। बस इसी से पुलिस को हत्यारों को पकड़ने का बड़ा सुराग मिल गया।

गैंग का एक सदस्य गिरफ्त में

पुलिस ने एक टीम बनाकर केस की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने इस नौ सदस्यों वाली गैंग के एक सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंग मेंबर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी गैंग ने 30 से ज्यादा नवविवाहिताओं को लूटा और गैंगरेप किया। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है।

16 मामलों में शामिल होने की रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक गैंग ने अंजाम दिए मामलों में से केवल 16 ही रिकार्ड में हैं। अन्य मामलों में पीडितों ने शिकायत दर्ज ही नहीं की। ये ऎसे मामले थे जिनमें पीडितों ने लोक-लाज के कारण पुलिस को सूचना ही नहीं दी।

सारी गैंग पकड़ी गई इस जोडे के हौंसले से

पुलिस के हाथ इस रेपिस्ट गैंग का एक सदस्य तो लग गया, लेकिन बाकी 8 गिरफ्त से बाहर थे। इसी बीच, पिछले सप्ताह गैंग ने आदत के मुताबिक एक जोड़े पर हमला किया। इस जोड़े ने हिम्मत दिखाई। इस युवक ने एक गैंग मेंबर को मार-मार कर घायल कर दिया। जबकि महिला मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाई।

बस फिर क्या था। इस गैंग को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें