मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने किया रक्तदान

रक्तदान महादान:मेहता

बाडमेर, 3 दिसम्बर। रक्तदान महादान है। रक्तदान के जरिए कर्इ लोगाें की जान बचार्इ जा सकती है। यह बात बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता ने सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के 51 जवानाें ने रक्तदान किया।

बीएसएफ के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर में संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक मेहता ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्तदान के लिए सदैव तत्पर है। रक्तदान शिविर में उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता के अलावा विभिन्न अधिकारियाें एवं जवानों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 171 वाहिनी मनोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राजेन्द्र यादव, डिप्टी कमाडेंट शेरसिंह चौधरी, आर.के.डागर, उप कमाडेंट सुरेश कुमार, आर.बालाकृष्णन समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना


जयपुर। राज्य में 14वीं विधानसभा चुनाव में 199 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित करने के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। इसके लिए प्रदेश में 37 मतगणना केंद्रों का निर्धारण किया गया है। चूरू विधानसभा क्षेत्र का 13 दिसम्बर को मतदान होने के कारण वहां की मतगणना 16 दिसम्बर को की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले कि सात सीटो के लिए मतगणना राजकीय महाविद्यालय में होगी अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज अजमेर में होगी। इसी तरह अलवर जिले की 11 सीटों की मतगणना बाबू शोभाराम गवर्नमेंट आर्ट एंड लॉ कालेज में, बांसवाड़ा की 5 सीटों की श्री गोविंद गुरु गवर्नमेंट कॉलेज, बारां महारानी श्री जया गवर्नमेंट कॉलेज, भीलवाड़ा की 7 सीटों की गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज एवं बीकानेर की 7 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज बीकानेर में की जाएगी।

इसी प्रकार बूंदी जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी में की जाएगी। चित्तौडगढ जिले की 5 सीटों की मतगणना शहीद मेजर नटवरसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, चूरू की 5 सीटों की लोहिया कॉलेज में, दौसा की 5 सीटों की राजकीय महाविद्यालय में, धौलपुर की 4 सीटों की मतगणना आईटीआई मुचकुंद रोड में, डूंगरपुर की 4 सीटों की एस.बी.पी राजकीय महाविद्यालय में, श्रीगंगानगर की दो सीटों सार्दुलशहर व सूरतगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा एमबीए कॉलेज में, करणपुर और रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा पीजी कॉलेज तथा श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की जाएगी।


हनुमानगढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में की जाएगी। इसी तरह जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कॉलेज में और शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में, जैसलमेर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों की एसबीके गवर्नमेंट कॉलेज में, जालौर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में, झालावाड़ की 4 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज में, झुंझुनूं की 7 विधानसभा क्षेत्रों की सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में, जोधपुर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट वूमन पोलीटेक्नीक कॉलेज में और शेष 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्नीक कॉलेज में की जाएगी।

करौली जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज में की जाएगी, जबकि कोटा जिले की 6 सीटों की मतगणना जे डीबी गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी। इस प्रकार नागौर जिले की 10 सीटों की मतगणना श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में, पाली जिले की 6 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज में, प्रतापगढ़ जिले की 2 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी.सेकंडरी स्कूल में, राजसमंद जिले की 4 सीटों की मतगणना बालकृष्ण विद्याभवन गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, कांकरोली, सवाईमाधोपुर जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, साहूनगर में की जाएगी। इसी प्रकार सीकर जिले की 8 सीटों की मतगणना श्री कल्याण गवर्नमेंट कॉलेज में, सिरोही जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल (नवीन भवन) में, टोंक जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में एवं उदयपुर जिले की 8 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी।

बाड़मेर पकड़ा गया शातिर युवक चोर पुलिस ने ली राहत की साँस

पकड़ा गया शातिर युवक चोर पुलिस ने ली राहत की साँस

 बाड़मेर शहर लम्बे समय से हो रहा चोरी की वारदातो कोतवाली पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बन गई पुलिस को लम्बे समय कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी चोरी की वारदात दिन इजाफा होता लेकिन मगलवार शाम पुलिस ने एक 19 साल के युवक तीन चोरी की वारदातो में पकड़ राहत कि साँस ली यह युवक नाबलिक रहते हुए भी कई चोरी की वारदातो को अंजाम दे चूका है
 

बाड़मेर पुलिस कि एक टीम लम्बे समय से शहर में हो रही चोरियो के पीछे चोर को पकड़ने के लिए जुटी थी बाड़मेर कोतवाली के सब इस्पेक्टर शायम सिंह के अनुसार हमने शोभ सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी बाड़मेर शहर को तीन चोरी की वारदातो के मामले ,में पकड़ा है और उसने तीन वारदातो को कबूला है इस युवक कि उम्र मात्र 19 साल है इससे पहले भी नाबालिक के रहते हुए इसने कई चोरी वारदातो को इन्जाम दिया जिसके चलते यह युवक कई बार बाल सुधार अपराध गृह में सजा काट चूका है अब इससे पूछताछ कर रहे है और भी चोरी कई वारदातो का खुलासा हो सकता है

जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे एक दिन पहले उपजा विवाद मंगलवार को भी शांत नहीं हुआ। इसके चलते मंगलवार को दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि रामगढ़ कस्बे में सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर दिया गया था। जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति बनने पर ग्रामीणो ने अपनी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इससे पूर्व सोमवार रात को पुलिस ने इस संबंध मे दो परस्पर मामले दर्ज किए थे।
जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
एक दिन पहले हुए हुए घटनाक्रम से बनी तनावपूर्ण स्थिति का असर मंगलवार को भी देखने को मिला और बाजार बंद रहे। दुकानदारो ने अपनी दुकाने नहीं खोली। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर कुछ लोगो की ओर से किए गए हमले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगो ने दो वाहनो को आग के हवाले कर दिया।

कैट से समलैंगिक संबंध चाहती हैं करीना!

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की बेबाकी किसी से छिपी नहीं है। करीना ने कहा उन्हें कटरीना के साथ समलैंगिक संबंध बनाने में कोई परहेज नहीं है। यह बात करण जौहर के शो "कॉफी विद करण में करीना ने कही।
शो के करण के रैपिड फायर राउंड में करीना से जब करण ने पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि वो ऎसा रिश्ता सिर्फ अपनी भाभी कटरीना कैफ के साथ ही बना सकती हैं।

शो में रणबीर ने कटरीना के साथ रिश्तों की बात को भी स्वीकार किया है। बातचीत के दौरान करीना ने बिना झिझके कटरीना को अपनी भाभी बुलाया।

बातचीत के दौरान जब करण ने रणबीर से पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं तो करण की बात काटते हुए करीना बोलीं कि मैं तो रणबीर की शादी में लहंगा पहन चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर नाचने के लिए तैयार हूं।

हाल ही में सलमान खान ने शो में खुलासा किया था कि वे अभी तक वर्जीन हैं। और अब भी वो अकेले ही सोते हैं।

मोदी को मिला सुनंदा पुष्कर का साथ

नई दिल्ली। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर की रैली में धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति पारा चढ़ गया है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने मोदी के बयान पर सहमति जताई है। सुनंदा पुष्कर मुल रूप से कश्मीर की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने पर राज्य में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है।

सुनंदा कहना है कि इसका मौजूदा स्वरूप काफी भेदभावपूर्ण है, लिहाजा इसकी समीक्षा की जानी जरूरी है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि मोदी दस बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह राज्य से धारा 370 नहीं हटा सकेंगे। मोदी ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस पर खुशी जाहिर की है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सुनंदा पुष्कर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वर्ष 2006-07 और 2010 में मैंने जम्मू में जमीन खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे बताया कि बाहर के शख्स से शादी करने की वजह से मेरा नागरिकता रिन्यू नहीं हुआ है, इसलिए मैं राज्य में जमीन नहीं खरीद सकती हूं।

सुनंदा इस मसले को लेकर उन्होंने उमर अब्दुल्ला से बात की थी और इसमें मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा महिला विरोधी कानून में सुधार लाए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं आया है।

शिव मौखाब में भाजपा समर्थक पर जान लेवा हमला ,छह आरोपी गिरफ्तार

शिव मौखाब में भाजपा समर्थक पर जान लेवा हमला ,छह आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर एक दिसंबर को सम्पन हुए विधानसभा चुनावो के बाद कांग्रेस के समर्थको ने भाजपा समर्थक पर चाकू और कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर उसे मरा जान छोड़ भाग गए ,बाद उसके उसे राजकीय अस्प्ताल बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया। उन्दार पुलिस ने प्रारंभिक लापरवाही के बाद मन्गलवार को हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज कर छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें वाही दो कि तलाश कि जा रही हें।


पुलिस उप्प अधीक्षक ॐ प्रकाश गौतम ने बताया कि मौखाब निवासी रूह सिंह कोटडिया अपने रिश्तेदारो के साथ रात्रि को बाजारी कि बोरिया ट्रेकटर से घर ले जा रहे थे इस दौरान कुछ लोगो ने वाहन आगे दाल ट्रेक्टर को रुकवाया तथा धारदार हथियारो से उन पर हमला कर उसे मारा जान झाड़ियो में छोड़ भाग गए ,घटना कि जानकारी परिजनो को मिलने पर उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया नहीं मिला। बाद में उन्हें झाड़ियो में मिला ,परिजन उसे भियान्ड अस्प्ताल ले गए जहा प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर असपताल लाया तथा उसका उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला शिव थाना में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हें वाही छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें ,शेष कि तलाश जारी हें


--

दूसरों के साथ न्यूड देख पत्नी की हत्या

मुंबई। अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या के आरोप संतोष राजपूत को पुलिस ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।
संतोष इस हत्या के बारे क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया है कि उसने एक दिन उसकी पत्नी दिव्या के मोबाइल पर कुछ और आदमियों के साथ उसकी न्यूड फोटो देखी तो आवेश में आकर हत्या कर दी।

संतोष के खिलाफ इस मर्डर के अलावा भी हफ्तावसूली, लूट सहित संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि राजपूत की जब दिव्या से शादी हुई, तो दिव्या को उसकी आपराधिक रिकॉर्ड के राज पता नहीं थी।

जब दिव्या को पता चला, तो वह राजपूत से अलग हो गई और फिर अपने मायके वाशी में चली गई। बाद में वह ग्वालियर किसी रिश्तेदार के यहां चली गई।

कुछ दिनों बाद राजपूत उसे वहां से बुला लाया। यहां से दोनों नालासोपारा आ गए और किराए के एक मकान में रहने लगे। दोनों के एक लड़का हुआ। दिव्या की हत्या के बाद यह लड़का अब दिव्या के मायके वालों के पास नवी मुंबई में रहता है।

संतोष ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया कि एक बार जब वह दिव्या को लेकर टिटवाला गया, तो उसके हाथ दिव्या का मोबाइल आ गया।

उसी में उसने दिव्या को कुछ आदमियों के साथ न्यूड देखा और इसी के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। बाद में उसकी लाश को ठाणे में एक घाट पर फेंक दिया। क्राइम ब्रांच को सोमवार तक इस घाट पर दिव्या की लाश के कंकाल नहीं मिले थे।

सोनिया, राजनाथ, गहलोत सबने बोला झूठ?

नई दिल्ली। भारत में कई प्रमुख राजनेता अपनी संपत्तियों को लेकर झूठी जानकारियां दे रहे हैं।

ये नेता या तो अपनी संपत्ति की कीमत बाजार दरों के हिसाब से नहीं बता रहे हैं या फिर संपत्ति का पूरा ब्योरा ही नहीं दे रहे हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में सभी प्रमुख पार्टियों के ऎसे नेताओं के नाम हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मार्च, 2003 में अपने एक आदेश में कहा था कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपनी संपति का पूरा ब्यौरा देना होगा, जिसमें उन्हें संपत्ति की वास्तविक कीमत के साथ वर्तमान कीमत भी बताना होगा।

लेकिन इस रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की मूल भावना को ठेस पहुंचाता है। कोर्ट के आदेश के बाद भी कांग्रसे, भाजपा, बसपा, सीपीएम, सीपीआई और एनसीपी के नेता अपनी संपति की गलत जानकारी दे रहे हैं।

किसने क्या बताया

सोनिया गांधी
2004 और 2009 के चुनावों के दाखिल की संपति के ब्यौरे में सोनिया ने दिल्ली के महरौली इलाके में डेरामंडी और सुलतानपुर गांव में अपनी जमीन की कीमत 2.19 लाख रूपए बताई है। वहीं बसपा के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने 2008 के विधानसभा चुनाव में लगभग उतनी ही जमीन की कीमत 18.37 करोड़ रूपए बताई है।

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए दाखिए करते समय जानकारी दी थी कि उनके पास लखनऊ के गोमती नगर इलाके के विपुल खंड में एक घर है जिसकी कीमत 55 लाख रूपए है। लेकिन उन्होंने उस घर का एरिया नहीं बताया। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार एरिया बताना जरूरी है।

सुषमा स्वराज
लोकसभा में विपक्षी की नेता सुषमा स्वराज और उनके पति स्वराज कौशल ने दिल्ली के जंतर-मंतर में एक-एक फ्लैट खरीदा लेकिन उसकी बुकिंग कीमत तो बताई। लेकिन वास्तविक कीमत वह छुपा गई। सुषमा के पास मुंबई में भी 1.39 करोड़ की कीमत वाला फ्लैट है। सुषमा ने यह कीमत भी अब तक किए गए भुगतान के आधार पर बताई है और इस फ्लैट का क्षेत्रफल नहीं बताया है।

मायावती
मायावती ने 2012 में घोषणा की थी कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में उनकी दो दुकानें हैं। लेकिन उन्होंने दोनों दुकानों की कीमत बाजार मूल्य से कम बताई। इसके अलावा चाणक्यपुरी स्थित अपने घर की कीमत उन्होंने 61.86 करोड़ बताई जबकि जानकार इसे 429 करोड़ तक की बताते हैं।

अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास दिल्ली के द्वारका इलाके में संसद विहार हाउसिंग सोसाइटी में 1250 वर्ग फुट का एक फ्लैट है। गहलोत ने इसकी कीमत 45 लाख बताई, लेकिन इसी इलाके में ठीक ऎसा ही फ्लैट 1.25 करोड़ में बिक रहा है।

गहलोत ने इस फ्लैट की कीमत 2003 और 2008 में 11 लाख रूपए ही बताई थी। इसके अलावा नागौर के मुंडवा में 272.5 वर्ग गज के एक भूखंड की कीमत 1.62 लाख रूपए भी 2003 के बाद अब तक नहीं बदली है। इसी तरह जोधपुर में भी एक भूखंड की कीमत उन्होंने 3.47 लाख रूपए बताई जो भी 2003 के बाद से अब तक तक नहीं बदली।

इसी तरीके से कांग्रेस की मीरा कुमार, शीला दीक्षित, पीजे कूरियन, सुशील कुमार शिंदे तो सीपीआई के सुधाकर रेड्डी, एनसीपी के तारिक अनवर, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र ने भी चुनाव आयोग या तो कुछ छुपा लिया है या फिर गलत जानकारी दी है।

सट्टा बाजार: राजस्थान में भाजपा की सरकार

जयपुर। राजस्थान में भारी मतदान के बाद अब एक तरफ जहां सबकी निगाहें 8 दिसंबर को आने वाले परिणाम पर लगी है वहीं इससे पहले सट्टा बाजार ने माहौल को और भी रोचक बना दिया है। जीत-हार के बारे में राजनीतिक दल अपने आकलन और गुणा भाग में लगे हैं,पर सट्टा बाजार के अनुमान से राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है, जबकि कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिल सकती हैं।
सट्टा बाजार सूत्रों के अनुसार भाजपा की 100 सीटों के भाव महज सात से 10 पैसे हैं जबकि कांग्रेस की 100 सीटों पर एक रूपया लगाने पर 10 रूपए मिलेंगे। यानी इसकी सम्भावना काफी कम है। हालांकि, चुनावी सट्टा पूरी तरह अवैध है लेकिन चुनाव से पहले और बाद में शेखावाटी, बीकानेर व फलौदी से संचालित इस बाजार में हार-जीत के भरपूर सौदे हो रहे हैं।

सटोरियों की राय कुछ हटकर

सटोरियों के अनुसार चुनाव आयोग व संगठनों के मतदाता जागरूकता अभियानों, चुनाव मैदान में दमदार तीसरे प्रत्याशी की मौजूदगी तथा नरेन्द्र मोदी फैक्टर के कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह बढ़ोतरी भाजपा को लाभ पहुंचाती दिखती है। इसी अनुमान के कारण सटोरियों ने भाजपा की जीत पुख्ता मानते हुए सौदे किए हैं। चुनाव से पहले भी सट्टा बाजार में भाजपा की ही बढ़त मानी जा रही थी। उस समय भाजपा की सीटें अधिकतम 110 मानी जा रहीं थी लेकिन मतदान के बाद सट्टे में यह आंकड़ा 120 तक जा रहा है। मतदान से पहले कांग्रेस की सीटें 70 तक मानी जा रही थी जो अब घटा कर 60 सीटों तक का अनुमान लगाया जा रहा है।

जयपुर के लिए ये कह रहा बाजार

जयपुर। सट्टा बाजार में चल रहे भावों को मानें तो सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जयपुर में सांगानेर से भाजपा के दिग्गज घनश्याम तिवाड़ी की जीत तय है। गहलोत व तिवाड़ी की जीत के भाव मात्र पांच-छह पैसे बोला जा रहा है। जयपुर की अन्य सीटों पर सट्टा बाजार प्रतापसिंह खाचरियावास, कालीचरण सराफ, मोहनलाल गुप्ता को मजबूत मान रहा है।

सांगानेर - घनश्याम तिवाड़ी - 5-6 पैसे

मालवीय नगर - कालीचरण सराफ- 10-14 पैसे

किशनपोल - मोहनलाल गुप्ता - 15-20 पैसे

सिविल लाइंस - प्रतापसिंह खाचरियावास - 70 पैसे

बगरू - कैलाश वर्मा - 20-25 पैसे

आदर्शनगर - माहिर आजाद - 80 पैसे

सरदारपुरा - अशोक गहलोत - 5-6 पैसे

ये आकलन भी

सट्टा बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार दांता-रामगढ़, नोखा, ओसियां में कांग्रेस, सीकर, बीकानेर पश्चिम, खण्डेला, धोद, नीम का थाना में भाजपा तथा लूणकरणसर, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशियों को मजबूत माना जा रहा है।

यह है सट्टा बाजार के अनुसार राज्य का राजनीतिक समीकरण

भाजपा 100 सीट : 07 से 10 पैसे

भाजपा 105 सीट : 20 से 23 पैसे

भाजपा 110 सीट : 30 से 40 पैसे

भाजपा 115 - 118 सीट : एक रूपया (बराबर)

कांगे्रस 50 सीट : 40 पैसे

कांगे्रस 55 सीट : 80 पैसे

कांगे्रस 59-60 सीट : एक रूपया (बराबर)

निर्दलीय व अन्य दल 20 सीट : 40 पैसे

निर्दलीय व अन्य दल 25 सीट : एक रूपया (बराबर)

यूं समझें भावों के गणित को

यदि किसी उम्मीदवार की जीत का भाव पन्द्रह पैसे चल रहा है और उसकी जीत पर दांव लगाया जाता है तो उसके जीतने पर एक लाख रूपए लगाने वाले को पन्द्रह हजार रूपए मिलेंगे, पर यदि उम्मीदवार जीतने के स्थान पर यदि हार गया तो पूरे एक लाख रूपए दूसरे पक्ष को देने होंगे। सटोरिए लहर को भांप कर अनुमान करते हैं, लेकिन यदि आकलन ही गलत हुआ तो इस खेल में लेने के देने जरूर पड़ते हैं। सौदों को इस तरह भी समझा जा सकता है कि यदि किसी के भाव 35-40 पैसे चल रहे हैं तो उसके जीतने की उम्मीद 60-65 फीसदी है। इसी तरह जिसका भाव 1.50 रूपए चल रहा है वह 150 फीसदी हार रहा है।

इस गुजराती स्टूडेंट की वजह से उजड़ गया प्रभुदेवा का घर, जानें पूरी कहानी...

जामनगर। गुजरात के जामनगर शहर की स्टूडेंट और हॉट एक्ट्रेस नयनतारा साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा चर्चित और विवादास्पद नाम हैं। हाल ही में नयनतारा दो वजहों से काफी चर्चा में रही थीं। पहला, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और डांसर प्रभु देवा से शादी करने के लिए ईसाई धर्म छोड़ हिंदु बनने का और दूसरा, शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सांग करने से मना करने का।
इस गुजराती स्टूडेंट की वजह से उजड़ गया प्रभुदेवा का घर, जानें पूरी कहानी...
यहां उल्लेखनीय है कि नयनतारा का मूल नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। नयनतारा के पिता का नाम कुरियन कोदियात्तु और मां का नाम ओमाना कुरियन है। पिता कुरियन एयर फोर्स में थे। नयनतारा ने देश के कई शहरों में पढ़ाई की, जिसमें चैन्नई, गुजरात और दिल्ली जैसे शहरों का भी समावेश है।
इस गुजराती स्टूडेंट की वजह से उजड़ गया प्रभुदेवा का घर, जानें पूरी कहानी...
पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार केरला में शिफ्ट हो गया। नयनतारा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की। नयनतारा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं।नयनतारा ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनासिनाक्करे’ से की। इसके बाद 2004 में वे ‘विस्मयथुंबाथू’ और 2005 में ‘आया’ फिल्म में नजर आईं। फिल्म ‘आया’ में दमदार रोल कर नयनतारा ने काफी सुर्खिया बटोंरी और इसके बाद उन्होंने फिर मुड़कर नहीं देखा।नयनतारा की सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ रही, जो हिंदी में ‘भूलभुलैया’ नाम से रिलीज हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट ने साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी जमकर धमाल मचाया और फिल्म सुपरहिट रही।

ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!

मिस अर्थ प्रतियोगिता की शुरुआत 2001 में कजान सिटी (फिलिपींस) की फिलिपीन्स यूनिवर्सिटी के थिएटर में हुई थी। इस प्रतियोगिता में 44 देशों ने अपने प्रतिभागियों को भेजा था। भारत की ओर से शमिता सिन्हा ने देश का प्रतिनिधत्व किया था और देश को बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम अवॉर्ड दिलवाया था।
ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!
पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में जिसने यह ताज जीतकर इतिहास रचा उनका नाम है कैथरीना स्वेंसन। कैथरीना डेनमार्क के रहने वाली हैं और प्रोफेशन में एक वकील हैं। वैसे मॉडलिंग भी उनके प्रोफेशन का एक हिस्सा है। 2007 में कैथरीना ने सात बार स्वीडिश ड्रेसेज चैंपियन रहे जान ब्रिंक से शादी कर अब वे खुशहाल गृहस्थ जीवन जी रही हैं।
ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!

तालाब की पाल खुदाई के लिए मिट्टी हटी तो नजर आया कंकाल


तालाब की पाल खुदाई के लिए मिट्टी हटी तो नजर आया कंकाल

 बालोतरा



:बालोतरा. चबूतरा बनाने के लिए खुदाई करते समय मिले कंकाल को देखने के लिए उमड़ी भीड़ 


निकटवर्ती रामसीन मूंगड़ा गांव में सोमवार सवेरे तालाब की पाळ पर खुदाई में नर कंकाल मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। बाद में गांव के ही स्वामी समाज के परिवार ने बताया कि यहां उनके पुरखों की समाधियां है और कोई समाधि से मिट्टी हट गई है। स्वामी परिवार की ओर से वहां चबूतरा निर्माण शुरू करवा दिया गया। घटना सोमवार सवेरे की है। सवेरे तालाब की पाळ पर पशु चराने गए किसी ग्रामीण ने वहां आधा मिट्टी में दबा नर कंकाल देखा। कंकाल का सिर मिट्टी की मटकी से ढका था। मटकी पर किसी पशु का खुर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जानकारी मिलने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के ही स्वामी परिवार के सांवलपुरी व बुधरपुरी ने बताया कि उनके पूर्वजों की समाधियां तालाब की पाळ पर बनी हुई है। इनमें से किसी समाधि के ऊपर से मिट्टी हट जाने से कंकाल नजर आने लगा। इसके बाद स्वामी परिवार की ओर से कंकाल को वापिस दफना कर उसके चारों तरफ चबूतरे का निर्माण शुरू करवा दिया गया।


बाड़मेर 64 कमांडों की सुरक्षा में ईवीएम

64 कमांडों की सुरक्षा में ईवीएम

बाड़मेर



रात तक चले आंकड़ों के गुणाभाग के बाद सोमवार को मतदान को लेकर प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी। जिले में कुल 10 लाख 98 हजार 312 वोट ईवीएम के जरिए डाले गए हैं। इस तरह 8 दिसंबर को इन वोटों की गिनती की जाएगी। जिले में कुल वोटरों की संख्या 14 लाख 15 हजार 35 है। रविवार को मतदान के बाद सोमवार को ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच पीजी कॉलेज में रखवाई गई। वहीं मतदान के बाद अब प्रत्याशियों की जीत-हार का गणित तेज हो गया है।

मतदान की प्रक्रिया के बाद हर तरफ खामोशी छा गई है। चर्चाएं विश्लेषकों का रूप ले चुकी हैं और आधार बन गए हैं अपने-अपने समीकरण व दलीलें। जीत-हार को लेकर कोई वोटिंग प्रतिशत बढऩे का तर्क दे रहा है तो कोई मोदी की लहर के माहौल का अनुमान लगा रहा है। वहीं प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने बूथ वार पड़े मतदान के आधार पर अपना लेखा-जोखा तैयार करना शुरू कर दिया है।

स्ट्रांग रूम सील

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सोमवार को राजकीय महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई तथा रूम सील कर दिया गया। 8 दिसंबर को यहीं मतगणना होगी। तब ही स्ट्रांग रूम खुलेगा। एसपी सवाईसिंह गोदारा के मुताबिक करीब सात दिन तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की 165 वीं बटालियन के 64 जवान तैनात रहेंगे। वहीं ईवीएम को अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। 8 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी।

सुबह तक पहुंची पोलिंग पार्टियां

रविवार को मतदान के बाद सभी 2034 बूथों की ईवीएम रात में विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर लाई गईं। मतदान दलों ने आरओ के समक्ष मशीनें जमा करवाई। रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में विस क्षेत्र मुख्यालयों से सोमवार सुबह ईवीएम पीजी कॉलेज लाकर यहां स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाई गईं। कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरू, एसपी सवाईसिंह गोदारा सहित कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम को सुरक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में रखा गया है।

सात दिन तक कड़ी सुरक्षा में रहेगी ईवीएम

॥बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सभी विधानसभाओं की ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखवाई गई है। सात दिन तक बीएसएफ की एक कंपनी के करीब 64 रायफलधारी जवान सुरक्षा करेंगे। वहीं 8 दिसंबर को मतदान गणना होगी।

ओमप्रकाश गौतम, डिप्टी, बाड़मेर

पांच हादसों में तीन की मौत, सात घायल


पांच हादसों में तीन की मौत, सात घायल
बाड़मेर. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पांच हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। शिव थाना क्षेत्र के रतकुडिय़ा सरहद पर मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी जिससे उसने दम तोड़ दिया, वहीं चौहटन थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास रोड पर बस-टैम्पो में भिड़ंत में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

शिव. थानांतर्गत दीनदयाल पुत्र आसाराम नाई निवासी हड़वा ने मामला दर्ज करवाया कि वो मोटरसाइकिल लेकर सांकड़ा जा रहा था। इस दौरान उसके साथ मोटरसाइकिल पर उसका भाणेज था। रतकुडिय़ा सरहद पर जब दीनदयाल गाड़ी से नीचे उतर पेशाब करने गया तब उसका भाणेज नाथूराम गाड़ी पर ही बैठा था। तब सांकड़ा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा नाथूराम दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चौहटन. थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास पर सोमवार को बस-टैम्पो की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। टैम्पो आंटिया से चौहटन की तरफ आ रहा था, इस दौरान सामने से आ रही बस और टैम्पो में भिड़ंत हो गई। जिससे टैम्पो में सवार पूनमाराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी लखवारा, हुकमाराम पुत्र कौशलाराम जाट निवासी धीरासर व मूलाराम पुत्र मानाराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चौहटन में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया, जहां पूनमाराम व हुकमाराम की मौत हो गई। वहीं मूलाराम को जोधपुर रेफर किया गया।

सदर थाना क्षेत्र के कुशल वाटिका के पास सोमवार शाम एक इंडिका कार खड़ी गाड़ी में घुस जाने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

बाटाडू. क्षेत्र के लूणाड़ा के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान एकाएक हिरण आ जाने से मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गई। जिससे मेघाराम पुत्र रायचंदराम व उसकी पत्नी चनणीदेवी घायल हो गए। वहीं गंभीर घायल मेघाराम को जोधपुर रेफर किया गया।

इसी तरह खिंपर से बाटाडू जा रहे दो युवक मोटरसाइकिल फिसलने से जख्मी हो गए। सोमवार दोपहर में करनाराम पुत्र रुपाराम दोनों घर से सामान लाने के लिए दुकान जा रहे थे। इस दौरान कुत्तें झगड़ते हुए मोटरसाइकिल के नीचे आ गए और मोटरसाइकिल गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए।