मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

तालाब की पाल खुदाई के लिए मिट्टी हटी तो नजर आया कंकाल


तालाब की पाल खुदाई के लिए मिट्टी हटी तो नजर आया कंकाल

 बालोतरा



:बालोतरा. चबूतरा बनाने के लिए खुदाई करते समय मिले कंकाल को देखने के लिए उमड़ी भीड़ 


निकटवर्ती रामसीन मूंगड़ा गांव में सोमवार सवेरे तालाब की पाळ पर खुदाई में नर कंकाल मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। बाद में गांव के ही स्वामी समाज के परिवार ने बताया कि यहां उनके पुरखों की समाधियां है और कोई समाधि से मिट्टी हट गई है। स्वामी परिवार की ओर से वहां चबूतरा निर्माण शुरू करवा दिया गया। घटना सोमवार सवेरे की है। सवेरे तालाब की पाळ पर पशु चराने गए किसी ग्रामीण ने वहां आधा मिट्टी में दबा नर कंकाल देखा। कंकाल का सिर मिट्टी की मटकी से ढका था। मटकी पर किसी पशु का खुर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जानकारी मिलने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के ही स्वामी परिवार के सांवलपुरी व बुधरपुरी ने बताया कि उनके पूर्वजों की समाधियां तालाब की पाळ पर बनी हुई है। इनमें से किसी समाधि के ऊपर से मिट्टी हट जाने से कंकाल नजर आने लगा। इसके बाद स्वामी परिवार की ओर से कंकाल को वापिस दफना कर उसके चारों तरफ चबूतरे का निर्माण शुरू करवा दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें