जामनगर। गुजरात के जामनगर शहर की स्टूडेंट और हॉट एक्ट्रेस नयनतारा साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा चर्चित और विवादास्पद नाम हैं। हाल ही में नयनतारा दो वजहों से काफी चर्चा में रही थीं। पहला, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और डांसर प्रभु देवा से शादी करने के लिए ईसाई धर्म छोड़ हिंदु बनने का और दूसरा, शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सांग करने से मना करने का।
यहां उल्लेखनीय है कि नयनतारा का मूल नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। नयनतारा के पिता का नाम कुरियन कोदियात्तु और मां का नाम ओमाना कुरियन है। पिता कुरियन एयर फोर्स में थे। नयनतारा ने देश के कई शहरों में पढ़ाई की, जिसमें चैन्नई, गुजरात और दिल्ली जैसे शहरों का भी समावेश है।
पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार केरला में शिफ्ट हो गया। नयनतारा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की। नयनतारा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं।नयनतारा ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनासिनाक्करे’ से की। इसके बाद 2004 में वे ‘विस्मयथुंबाथू’ और 2005 में ‘आया’ फिल्म में नजर आईं। फिल्म ‘आया’ में दमदार रोल कर नयनतारा ने काफी सुर्खिया बटोंरी और इसके बाद उन्होंने फिर मुड़कर नहीं देखा।नयनतारा की सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ रही, जो हिंदी में ‘भूलभुलैया’ नाम से रिलीज हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट ने साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी जमकर धमाल मचाया और फिल्म सुपरहिट रही।
यहां उल्लेखनीय है कि नयनतारा का मूल नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। नयनतारा के पिता का नाम कुरियन कोदियात्तु और मां का नाम ओमाना कुरियन है। पिता कुरियन एयर फोर्स में थे। नयनतारा ने देश के कई शहरों में पढ़ाई की, जिसमें चैन्नई, गुजरात और दिल्ली जैसे शहरों का भी समावेश है।
पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार केरला में शिफ्ट हो गया। नयनतारा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की। नयनतारा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं।नयनतारा ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनासिनाक्करे’ से की। इसके बाद 2004 में वे ‘विस्मयथुंबाथू’ और 2005 में ‘आया’ फिल्म में नजर आईं। फिल्म ‘आया’ में दमदार रोल कर नयनतारा ने काफी सुर्खिया बटोंरी और इसके बाद उन्होंने फिर मुड़कर नहीं देखा।नयनतारा की सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ रही, जो हिंदी में ‘भूलभुलैया’ नाम से रिलीज हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट ने साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी जमकर धमाल मचाया और फिल्म सुपरहिट रही।
kahan hai puri kahani-
जवाब देंहटाएंghar kaise udra.
जवाब देंहटाएं