मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

मोदी को मिला सुनंदा पुष्कर का साथ

नई दिल्ली। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर की रैली में धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति पारा चढ़ गया है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने मोदी के बयान पर सहमति जताई है। सुनंदा पुष्कर मुल रूप से कश्मीर की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने पर राज्य में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है।

सुनंदा कहना है कि इसका मौजूदा स्वरूप काफी भेदभावपूर्ण है, लिहाजा इसकी समीक्षा की जानी जरूरी है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि मोदी दस बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह राज्य से धारा 370 नहीं हटा सकेंगे। मोदी ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस पर खुशी जाहिर की है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सुनंदा पुष्कर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वर्ष 2006-07 और 2010 में मैंने जम्मू में जमीन खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे बताया कि बाहर के शख्स से शादी करने की वजह से मेरा नागरिकता रिन्यू नहीं हुआ है, इसलिए मैं राज्य में जमीन नहीं खरीद सकती हूं।

सुनंदा इस मसले को लेकर उन्होंने उमर अब्दुल्ला से बात की थी और इसमें मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा महिला विरोधी कानून में सुधार लाए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें