मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!

मिस अर्थ प्रतियोगिता की शुरुआत 2001 में कजान सिटी (फिलिपींस) की फिलिपीन्स यूनिवर्सिटी के थिएटर में हुई थी। इस प्रतियोगिता में 44 देशों ने अपने प्रतिभागियों को भेजा था। भारत की ओर से शमिता सिन्हा ने देश का प्रतिनिधत्व किया था और देश को बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम अवॉर्ड दिलवाया था।
ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!
पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में जिसने यह ताज जीतकर इतिहास रचा उनका नाम है कैथरीना स्वेंसन। कैथरीना डेनमार्क के रहने वाली हैं और प्रोफेशन में एक वकील हैं। वैसे मॉडलिंग भी उनके प्रोफेशन का एक हिस्सा है। 2007 में कैथरीना ने सात बार स्वीडिश ड्रेसेज चैंपियन रहे जान ब्रिंक से शादी कर अब वे खुशहाल गृहस्थ जीवन जी रही हैं।
ऐसा था पहली मिस अर्थ प्रतियोगिता का आलम, जानें किसके सिर सजा था ताज!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें