मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना

बाड़मेर राजकीय महा विद्यालय में होगी आठ को मतगणना


जयपुर। राज्य में 14वीं विधानसभा चुनाव में 199 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित करने के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। इसके लिए प्रदेश में 37 मतगणना केंद्रों का निर्धारण किया गया है। चूरू विधानसभा क्षेत्र का 13 दिसम्बर को मतदान होने के कारण वहां की मतगणना 16 दिसम्बर को की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले कि सात सीटो के लिए मतगणना राजकीय महाविद्यालय में होगी अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज अजमेर में होगी। इसी तरह अलवर जिले की 11 सीटों की मतगणना बाबू शोभाराम गवर्नमेंट आर्ट एंड लॉ कालेज में, बांसवाड़ा की 5 सीटों की श्री गोविंद गुरु गवर्नमेंट कॉलेज, बारां महारानी श्री जया गवर्नमेंट कॉलेज, भीलवाड़ा की 7 सीटों की गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज एवं बीकानेर की 7 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज बीकानेर में की जाएगी।

इसी प्रकार बूंदी जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी में की जाएगी। चित्तौडगढ जिले की 5 सीटों की मतगणना शहीद मेजर नटवरसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, चूरू की 5 सीटों की लोहिया कॉलेज में, दौसा की 5 सीटों की राजकीय महाविद्यालय में, धौलपुर की 4 सीटों की मतगणना आईटीआई मुचकुंद रोड में, डूंगरपुर की 4 सीटों की एस.बी.पी राजकीय महाविद्यालय में, श्रीगंगानगर की दो सीटों सार्दुलशहर व सूरतगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा एमबीए कॉलेज में, करणपुर और रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा पीजी कॉलेज तथा श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ की मतगणना श्री गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की जाएगी।


हनुमानगढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में की जाएगी। इसी तरह जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कॉलेज में और शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में, जैसलमेर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों की एसबीके गवर्नमेंट कॉलेज में, जालौर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में, झालावाड़ की 4 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज में, झुंझुनूं की 7 विधानसभा क्षेत्रों की सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में, जोधपुर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट वूमन पोलीटेक्नीक कॉलेज में और शेष 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्नमेंट पोलीटेक्नीक कॉलेज में की जाएगी।

करौली जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज में की जाएगी, जबकि कोटा जिले की 6 सीटों की मतगणना जे डीबी गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी। इस प्रकार नागौर जिले की 10 सीटों की मतगणना श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में, पाली जिले की 6 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज में, प्रतापगढ़ जिले की 2 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी.सेकंडरी स्कूल में, राजसमंद जिले की 4 सीटों की मतगणना बालकृष्ण विद्याभवन गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, कांकरोली, सवाईमाधोपुर जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल, साहूनगर में की जाएगी। इसी प्रकार सीकर जिले की 8 सीटों की मतगणना श्री कल्याण गवर्नमेंट कॉलेज में, सिरोही जिले की 3 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट सी. सेकंडरी स्कूल (नवीन भवन) में, टोंक जिले की 4 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में एवं उदयपुर जिले की 8 सीटों की मतगणना गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज में की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें