मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे एक दिन पहले उपजा विवाद मंगलवार को भी शांत नहीं हुआ। इसके चलते मंगलवार को दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि रामगढ़ कस्बे में सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर दिया गया था। जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति बनने पर ग्रामीणो ने अपनी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इससे पूर्व सोमवार रात को पुलिस ने इस संबंध मे दो परस्पर मामले दर्ज किए थे।
जैसलमेर : नहीं सुलझा विवाद, बंद रहे बाजार
एक दिन पहले हुए हुए घटनाक्रम से बनी तनावपूर्ण स्थिति का असर मंगलवार को भी देखने को मिला और बाजार बंद रहे। दुकानदारो ने अपनी दुकाने नहीं खोली। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे मे सोमवार शाम को नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर कुछ लोगो की ओर से किए गए हमले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगो ने दो वाहनो को आग के हवाले कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें