बुधवार, 27 नवंबर 2013

पति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ घूमी विदेश, फेसबुक ने खोली पोल




लखनऊपति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ विदेश घूमने वाली पत्नी की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए पोल खुल गई है। मामला गोमती नगर में रहने वाले एक परिवार से जुड़ा है। शादी के छह महीने बाद अब मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया है।
Cheating
गोमती नगर में रहने वाले एक पूर्व अधिकारी का बेटा राहुल (बदला हुआ नाम) इंग्लैंड के बर्कशायर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। उसकी शादी 13 अप्रैल 2013 को देहरादून की रहने वाली पूजा जोशी (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के बाद राहुल मई के पहले हफ्ते में इंग्लैंड चला गया। पूजा ने स्टडी का कुछ काम होने का बहाना कर बाद में आने की बात कही। जून के पहले हफ्ते में पूजा इंग्लैंड गई। इंग्लैंड जाकर पूजा ने बहुत सारी शॉपिंग की और राहुल को बताया कि उसे स्टडी के लिए इंडिया जाना है। उसने राहुल से कई पौंड लिए और निकल गई।

एक महीने बाद पूजा इंग्लैंड पहुंची और 15 दिनों बाद वह दोबारा स्टडी के लिए वहां से निकली। शादी के पांच महीनों में वह राहुल के साथ पांच हफ्ते भी नहीं रही। हमेशा स्टडी का बहाना बनाकर वह चली आती। अक्टूबर महीने में राहुल के एक दोस्त ने उसे बताया कि उसकी पत्नी के फेसबुक वॉल पर किसी दूसरे लड़के के साथ फोटो पड़ी हैं। राहुल ने पता किया तो पूजा ने अपना फेसबुक प्रोफाइल अपने घरेलू नाम से बना रखा था और उसमें न तो राहुल जुड़ा था न ही कोई राहुल का जानने वाला।


राहुल ने फोटो देखी तो उसके होश उड़ गए। जितनी भी तस्वीरें थीं, सब उन्हीं तारीखों की थीं जिनमें पूजा स्टडी के बहाने घर से बाहर थी। राहुल ने जब पूजा के आने-जाने वाली फ्लाइट का डीटेल निकलवाया तो पता चला कि वह इंडिया आई ही नहीं थी। उसने हर बार दूसरे देशों की फ्लाइट ली थी और उसके साथ एक रोहित (बदला हुआ नाम) नाम का लड़का भी गया था। राहुल ने पूजा की चैट, मेल और मेसेज चेक किए तो वह हैरान रह गया।

राहुल की पत्नी जिस लड़के के साथ घूम रही थी, वह चंडीगढ़ का रहने वाला निकला। उसके और पूजा के बीच हुई बातचीत राहुल को हैरान कर देने वाली थी। राहुल ने सारी डिटेल के साथ लखनऊ आकर फैमिली कोर्ट में शनिवार को तलाक का मुकदमा दायर कर दिया।

फैमिली कोर्ट के वकील पद्मकीर्ति ने कहा, 'भारतीय परिवेश में रहने वालों के लिए यह एक अनोखा मामला है। मामला मेरे पास आया तो मैं शॉक्ड था। विदेशों में हमारी संस्कृति के अच्छे तत्वों को अपनाया जा रहा है, जबकि हम पाश्चात्य संस्कृति की बुरी चीजों को अपना रहे हैं। नई पीढ़ी ने शादी को एक खेल समझ लिया है।'

वहीं राहुल के पिता ने कहा, 'राहुल मेरा एकलौता बेटा है। उसकी शादी बहुत धूमधाम से की थी। वह इंग्लैंड में ही पढ़ा और वहीं नौकरी कर रहा है, उसके बाद भी उसने अरेंज मैरेज को अपनाया। हमने ही उसके लिए लड़की पसंद की। आज उसकी जिंदगी हमारी वजह से खराब हो गई। पूजा ऐसा करेगी, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।'

टाइम: मोदी को पछाड़ टॉप पर पहुंचीं पॉप सिंगर माइली साइरस



बीजेपी के पीएम कैंडिडेट और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भले ही लाखों फैंस हों लेकिन टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द इयर' टाइटल के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में यह काम नहीं आ रहा है। नरेंद्र मोदी इस टाइटल की रेस में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 'पर्सन ऑफ द इयर' के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में अमेरिकी पॉप सिंगर माइली साइरस टॉप, जबकि स्नोडेन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Miley-Cyrus-Vs-Modi
27 नवंबर तक के पोल में माइली साइरस को 29 फीसदी, एडवर्ड स्नोडेन को 15.4 फीसदी जबकि मोदी को 12.6 फीसदी वोट मिले हैं। इस लिस्ट में चौ‌थे नंबर पर सीरियाई प्रेजिडेंट बशर-अल-असद और पांचवें नंबर 7.3 फीसदी वोटों के साथ रूसी प्रेजिडेंट ब्लादिमिर पुतिन हैं। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी इकलौते भारतीय हैं। इस खिताब के लिए ऑनलाइन वोटिंग 04 दिसंबर तक जारी रहेगी जबकि विजेता का चुनाव 06 दिसंबर को किया जाएगा। टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द इयर' के विजेता के नाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।

टाइम ने इस खिताब के लिए दुनियाभर के 42 नेताओं, उद्योगपतियों और सिलेब्रिटी के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है। इस लिस्ट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा, पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, ब्रिटेन के नए नन्हे राजकुमार प्रिंस जॉर्ज भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को यह खिताब मिला था।

कौन हैं माइली साइरस21 वर्षीय माइली रे साइरस एक अमेरिकी पॉप सिंगर, ऐक्ट्रेस, और लेखिका हैं। साइरस डिजनी चैनल की सीरियल 'हैना मॉण्टेना' से फेमस हुईं। इनके गाए गानों का युवाओं में काफी क्रेज है।

कौन हैं स्नोडेनअमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए टेक्निकल असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके स्नोडेन उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर अमेरिका लोगों की निजी जिंदगी में तांक-झांक कर रहा है।

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे  

बाड़मेर एक तरफ जहा कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओ ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चिंत करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रही है वही अब उम्मीदवार  अब सुबह 5 बजे से लेकर रात को करीब 2 बजे तक अपनी जनता के बीच सभाए कर रहे है वही बाड़मेर विधानसभा के नेताओ ने अनोखा तरीका अपना रखा है यह के भाजपा और कोंग्रेस उम्मीदवार पूरा दिन तो ग्रामीण इलाको में चुनावी सभाए करते है और उसके बाद शहर में रात के 12 बजे तक ताबड़ तोड़ चुनावी सभाए करते नजर आते है इस दोहरान रात के समय में इन सभाओ में सेकड़ो की भीड़ नेताजी को सुनने के लिए उमड़ती नजर आ रही है

चुनाव प्रचार में महज अब एक दिन ही रह गया तो भाजपा और कोंग्रेस के उम्मीदवार ने अब सोना छोड़ दिया है नेता अपनी जीत के लिए अब कोई कसर नही छोड़ना चाहते है इसको लेकर अब आपको नेताओ कि दिनचर्या के बारे में बताते है आखिर नेता को इस समय खाना पीना नसीब हो रहा है या नहीं यह सब हमने जाने कि कोश्शि की बाड़मेर से कोंग्रेस के विधायक मेवाराम जैन इस वक्त रात करीब 11 बजे रहे है शहर मके चालीस नंबर वार्ड में चुनावी सभा में पहचे तो समर्थको ने जमकर नारेबाजी कर मेवाराम जैन का लोग स्वागत कर रहे है इसके बाद मेवाराम जैन अपनी पाच साल के विकास के बार बताते है और कांग्रेस कि विचारधारा के बारे में बताते हुए अपने पक्ष में वोट माग रहे है बाड़मेर विधानसभा विधायक मेवाराम जैन के अनुसार सुबह पाच बजे कुछ नास्ता करके निकलते है और उसी पर आज कल अपना पूरा दिन बिता रहे है पूरा दिन तो गावो में चुनावी सभाओ में बीतता है तो रात के समय में शहर में चुनावी सभाओ में बीत रहा है पुरे दिन करीब 20 से 25 चुनावी सभाए कर रहे है

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस प्रत्याशी ही पसीना बहा रहा है यह हाल कुछ भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी कि भी दिनचर्या कुछ इस तरीके से हो रखी है भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी के अनुसार सुबह पाच उठने के बाद कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर पुरे दिन कि प्लानिंग कि जाती है उसके बाद करीब सुबह शहर में एक दो जन सभाओ में जाकर गाव के लिए निकल जाते है जहा दस सभाए होती है तो वह बीस सभाओ में तब्दील हो जाती है फिर जब शाम होती है तो शहर में रात 12 बजे तक सभाओ का दौर चलता रहता है खाना पीने कोई ठिकाना नहीं होता है कुछ रस्ते में मिल गया वही खाकर अपना कारवाह आगे बढ़ा देते है

ऐसा ही आलम पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बटे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का जो कि शिव विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी है पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अनुसार पूरा दिन सभाओ में जा रहा है इलाके बड़ा होने के कारण हर मतदाता तक पहुँचना रेगिस्तान में बड़ा टेड़ा काम है इसलिए ही सुबह जल्दी निकल जाते है ताकि जयादा से ज्यादा लोगो तक पहचा जा सके

अब नेताओ को न खाना याद आ रहा है और न ठाठ बाठ सब कुछ भूल गए है इसीलिए तो न खाने का पता और न सोने का नेता बस अब तो जनता आशीर्वाद मिल जाए तो यह तपस्या सफल हो जाएगी


--

शादी नहीं हुई तो देवर ने भाभी पर तेजाब फेंका

कोटा। उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेमनगर (द्वितीय) में बुधवार सुबह एक देवर ने अपनी ही भाभी पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मीरां बैरवा (30) सुबह घर पर ही थी। उसका पति राजेश व ससुर रोजाना की तरह काम पर जा चुके थे, जबकि देवर सत्यनारायण घर पर ही था। सत्यनारायण की शादी नहीं हो पा रही, इसलिए वह आए दिन विवाद करता है।

सुबह भी उसने ऎसा ही किया। इस बात पर मीरां व सत्यनारायण में बहस हो गई। मीरां बर्तन मांज रही थी, तभी देवर सत्यनारायण कहीं से तेजाब ले आया और उस पर फेंक दिया। झुलसने से महिला चिल्लाई तो पड़ोसी एकत्र हो गए और महिला को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके से सत्यनारायण फरार हो गया।

चेहरे, हाथ व कंधे पर महिला करीब 40 फीसदी झुलसी है, उसे अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया है। पुलिस ने अभियुक्त सत्यनारायण के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।

घटना की सूचना के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। एक अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो एक मौके पर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सत्यनारायण दौड़ता हुआ गया। उसे पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह धकेलता हुआ निकल गया। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है।

"पोर्न फिल्म" देख बहन से करता था रेप

लंदन। ब्रिटेन के साउथ ईस्ट वेल्स में स्थित न्यूपोर्ट में एक 12 वर्षीय बच्चा पोर्न फिल्में देखता और घर जाकर अपनी छोटी बहन के बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्चे को न्यूपोर्ट क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। उस पर बलात्कार के तीन चार्ज लगाए गए हैं। हांलाकि कम उम्र के कारण बच्चे का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
इस मामले में जज थॉमस क्रॉथर ने कहा कि यह दुखद है कि इतनी कम उम्र के कई बच्चों द्वारा पोर्नोग्राफी देखे जाने के मामले उजागर हो रहे हैं। लेकिन इस बच्चे द्वारा किए गए अपराध का मामला पहली बार सामने आया है। आरोपी बच्चा इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी देखता था और घर आकर बहन के साथ रेप करता था।

इंटरनेट बच्चों के लिए अनुकूल नहीं

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि इंटरनेट बच्चों के लिए अनुकूल नहीं है। इंटरनेट पर मौजूद एडल्ट कंटेंट किसी भी उम्र के इंसान के लिए सही नहीं है। मामले की सुनवाई के दौरान बच्चे के माता-पिता कोर्ट में मौजूद थे।

पोर्न देखने के बाद कंट्रोल नहीं होता था

बच्चे के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई-बहन एक ही कमरे में सोते थे। बच्चे की इस हरकत के बारे में उस वक्त मालूम चला जब बच्ची ने अपने एक संबंधी को इसके बारे में बताया। परिवार के एक सदस्य द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपनी हरकतों को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसका खुद पर कंट्रोल नहीं रहता था और उसे यह मालूम नहीं था कि यह गलत है।

बहन से किया एक साल तक रेप

बच्चे ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपनी बहन का रेप कर रहा था। बच्चे को तीन साल तक युवा पुनर्सुधार केंद्र जाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान वह परिवार के साथ घर पर ही रहेगा। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन फिलहाल इस जांच में जुट गया है कि स्कूल के कम्प्यूटर्स पर बच्चा पोर्नोग्राफी कैसे देखता था।

आशीर्वाद के बहाने खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न!



इंदौर। खेल जगत में महिला खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न का ताजा और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बार यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है मध्य प्रदेश की एक जूनियर क्रिकेटर।



पीडित लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसे आशीर्वाद देने वाले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एमपीसीए) के सह सचिव अल्पेश शाह हैं। हालांकि, मामले में आरोपी अल्पेश शाह ने पूरे घटनाक्रम को झूठा और बेबुनियाद बताया है।




जानकारी के अनुसार पीडिता एसोसिएशन की अंडर-19 टीम का हिस्सा है और उसके साथ यह घटना करीब 2 महीने पहले 23 सितम्बर की शाम हुई थी। पीडिता को आर्शीवाद देने के लिए आरोपी शाह ने उषा राजे स्टेडियम स्थित अपने दफ्तर बुलाया और फिर वो हरकतें शुरू कर दी जिनके बाद लड़की को वहां से भागना पड़ा। स्टेडियम में ही मौजूद लड़की के पिता ने जब उसे रोते देखा तो माझरा समझते देर नहीं लगी और जब पीडिता ने आपबीती सुनाई तो सह सचिव शाह की करतूत से पर्दा उठा।




अध्यक्ष से शिकायत, आरोपी ने मांगी माफी

इस मामले में जब पीडिता के पिता ने शिकायत एसोसिएशन क अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया से की तो आरोपी शाह को माफी मांगनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पीडिता के दादा भी एसोसिएशन के सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार पीडिता के दादा और एसोसिएशन के अन्य अधिकारियों के दखल के चलते ही मामला करीब 2 महीने बाद सामने आया है।




...वो तो मेरी बेटी से भी छोटी

शाह ने बताया कि उन पर लगे सारे आरोप झूठे हैं। शाह ने कहा कि लड़की को वे बस आर्शीवाद दे रहे थे। उनकी बुरी नीयत नहीं थी। लेकिन फिर भी लड़की और उसके पिता को कोई गलतफहमी हुई तो मैंने उनसे माफी भी मांगी। वो लड़की मेरी बेटी से भी छोटी है भला मैं ऎसा कैसे कर सकता हूं ? मैं खुद हैरान हूं कि वो वो लड़की खुद ऎसा कैसे सोच सकती है। मैं नहीं जानता कि ऎसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे किसी की साजिश है,लेकिन मुझ पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।




और भी महिला खिलाड़ी हुई हैं शिकार

तीन बार वर्ल्ड कप की मेजबानी के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खिताब नसीब नहीं होने की पीछे कई कारण होंगे लेकिन देश में महिला खिलाडियों के लिए जितनी चुनौतियां खेल के मैदान पर होती है उससे कही अधिक चुनौतियों का सामना वहां तक पहुंचने से पहले करना पड़ता है। इंदौर की क्रिकेटर के साथ यौन उत्पीड़न की यह घटना भारतीय महिला खेल जगत में कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी भी पुरूष कोच पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं।




नापाक हरकत के बाद धमकी!

जानकारी के अनुसार पीडिता जब आरोपी के दफ्तर से खुद को बचाकर भाग रही थी, शाह उसे धमकी दे रहे थे कि अब तुम क्रिकेट नहीं खेल पाओगी। फिलहाल,किसी भी धमकी और आरोपों को लेकर एमपीसीए की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार एमपीसीए ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

राजपा का मंच टूटा, कई लोग जख्मी

राजगढ़। राजगढ़ के माचेड़ी में राजपा की एक चुनावी सभा में मंच टूटने की खबर हैं। जानकारी के अनुसार मंच उस वक्त टूटा जब वह खचाखच भरा हुआ था। इस हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है,इनमें मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
उधर,चुनावी दंगल में राजपा की जीत का दम भरने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इस घटना पर भी भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मीणा ने कहा कि `यह कांग्रेस और बीजेपी का सिंहासन टूटा है, हमारे लिए मंच टूटना अच्छा शगुन है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा चुनावी प्रचार के लिए बुधवार को गंगापुर सिटी का दौरा भी हैं। वे यहां राजपा प्रत्याशी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के समर्थन के लिए पहुंचने वाले हैं। डॉ. किरोडीलाल मीणा बुधवार को हेलीकॉप्टर द्वारा सभा को संबोधित कर रहे हैं। डॉ. मीणा की सभा केन्द्रीय विद्यालय के सामने डिबस्या रोड पर दोपहर बाद रखी गई है। इस सभा से पूर्व पद दंगल की दो पार्टियों द्वारा पद दंगल कार्यक्रम भी रखा गया है।

दौसा में मिले डेढ़ लाख रूपए जब्त
सिकराय क्षेत्र में एसएसटी की कार्रवाई में अवैध रकम पकड़ी गई हैं। एसएसटी की टीम ने यहां दो वाहनों से डेढ़ लाख रूपए जब्त किए हैं।

मोदी के बाद अब गुजरात सरकार के मंत्रियो और सांसदो ने राजस्थान चुनावो में संभाला मोर्चा

मोदी के बाद अब गुजरात सरकार के मंत्रियो और सांसदो ने राजस्थान चुनावो में संभाला मोर्चा

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर राजस्थान विधानसभा चुनावो में मोदी ने अब अपनी पूरी ताकत झोक दी है जहा एक और भाजपा को जिताने के लिए ताबड़ तोड़ रेलिया कर रहे है वही अब मोदी ने अपनी पूरी गुजरात सरकार को राजस्थान चुनाव प्रचार में मैदान में उतार दिया है एक तरफ पीएम एन वेटिंग मोदी ने अब राजस्थान चुनाव चुनावी सभाओ कर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे है तो नरेंद्र मोदी कि गुजरात सेना जिसमे केबिनेट मंत्री से लेकर सांसद तक बाड़मेर में अब चुनावी सभाए कर मोदी के नाम पर भाजपा को जिताने के लिए अपील करते नजर आ रहे है
वीओ 1 चुनाव में अब सिर्फ चार दिन बाकि है जहा भाजपा के बड़े नेता इन दिनों राजस्थान में ताबड़ तोड़ चुनावी सभाए कर आरहे है वही अब गुजरात सरकार के केबिनेट मंत्री से लेकर गुजरात के सांसंद भी अपना धुआ धार प्रचार इन दिनों राजस्थान कमे करते नजर आ रहे है इस कड़ी में गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र कुमार ने बाड़मेर जिले मोर्चा सभाल रखा है आज पुरे दिन करीब पाच चुनावी देर शाम भाजपा प्रत्याशी प्रियंका के समर्थन में विशाल सभा को सम्बोधित कर रहे है शिक्षा मंत्री भूपेंद्र ने गुजरात सरकार का जमकर गुणगान किया साथ ही मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने के नाम पर जनता से वोट मागे शिक्षा मंत्री भूपेंद्र के अनुसार वो पिछले दो दिनों से राजस्थान के बाड़मेर जालोर चुनावी सभाए कर रहे है और 29 दिसंबर तक राजस्थान में भाजपा का चुनाव प्रचार ही करेगे शिक्षा मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि लोगो गहलोत सरकार से उब गए इसलिए इस बार वसुंधरा राजे कि सरकार कभीज होगी


ऐसा नहीं है कि गुजरात सरकार के मंत्री ही भाजपा का प्रचार घूम घूम कर रहे है गुजरात के कच्च से भाजपा से सांसद बहन पूनम ने भी बाड़मेर जिले आज कई सभाओ को सम्बोधित किया सांसद बहन पूनम के अनुसार हमारे गुजरात कि सरकार और भाजपा गुजरात सगठन ने राजस्थान में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोक रखी है सांसद बहन पूनम ने कहा कि आज मेने गावो में मानवेन्द्र सिंह के लिए कई सभाए की तो वह सेकड़ो लोगो जूट जिसे देख कर तो यह लग रहा है इस बार भाजपा ही राजस्थान में सरकार बनाएगी


दरसल बाड़मेर जिले कि सीमा गुजरात से लगती है भाजपा को ऐसा लगता है कि गुजरात के नेताओ का प्रभाव इस इलाके में पड़ सकता है इसलिए भाजपा ने गुजरात के नेताओ को भी मैदान में उतार दिया अब इन नेताओ का जादू चेलगा यह 8 दिसंबर को ही पता चेलेगा

--

बुद्ध के जन्म को लेकर मिला अहम सबूत


काठमांडू गौतम बुद्ध के जन्म की सदी को लेकर विद्वानों के बीच भले ही अभी तक कई विवाद रहे हों, लेकिन अब उन पर विराम लग सकता है। बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी में खुदाई के दौरान आर्कियालॉजिस्ट के हाथ अहम सबूत लगे हैं। इससे पता चलता है कि बुद्ध का जन्म ईसा पूर्व छठी सदी में हुआ था, ना कि ईसा पूर्व चौथी सदी में जैसा कि कुछ विद्वानों का मानना रहा है। आर्कियालॉजिस्ट ने नेपाल के लुंबिनी में अभी तक के सबसे पुराने बौद्ध मठ की खोज की है जिससे पता चलता है कि बुद्ध का जन्म ईसा पूर्व छठी सदी में ही हुआ था।
लुंबिनी में पवित्र माया देवी मंदिर में खुदाई के दौरान कई मंदिरों के ईंटों के नीचे ईसा पूर्व छठी सदी की इमारती लकड़ी के एक ढांचे के अवशेष मिले हैं। रिसर्च टीम की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी के रॉबिन कॉनिंगहम ने कहा कि बुद्ध के जीवन से जुड़ी यह पहली आर्कियालॉजिकल चीज है और इस तरह बौद्ध धर्म के एक खास सदी में फलने-फूलने के पहले प्रमाण मिले हैं।
लकड़ी का यह ढांचा बीच में खुला हुआ है जिसका जिक्र बुद्ध से जुड़ी प्राचीन कहानी में भी है। कहानी के मुताबिक, बुद्ध की मां माया देवी लुंबिनी बाग में बुद्ध को जन्म देते समय एक पेड़ की टहनी पकड़े हुए थीं। रिसर्चर्स को लगता है कि लकड़ी के बने मंदिर की खुली जगह में कोई पेड़ रहा होगा। रिसर्च एंटिक्विटी जर्नल में छपी है और इसमें कहा गया है कि रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि मंदिर के बीचोंबीच की खाली जगह में प्राचीन पेड़ का जड़ रहा होगा। कॉनिंगहम ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब लुंबिनी के बारे में हमारे पास ऐसे ऑर्कियालॉजिकल क्रम हैं जिनसे पता चलता है कि वहां ईसा पूर्व छठी सदी में भी कोई इमारत रही होगी।

फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए युवती ने उठाया शर्मनाक कदम, पोल खुली तो...



इंदौर. 23 साल की रोजिना की यह अजीब कहानी है। फेसबुक की लत लगी और वहां बने दोस्तों की दीवानी हो गई। इतनी कि सबसे मिलने की ठान ली। जोधपुर का अपना घर छोड़ा और निकल पड़ी देश घूमने। पैसे का इंतजाम नहीं था सो घर में रखी सात किलो चांदी भी लेती चली। इंदौर पहुंचकर एक फेसबुक फ्रेंड को ही चांदी थमाई, एवज में डेढ़ लाख रुपए लिए और निकल पड़ी। फिर 3 राज्यों के 12 शहर जा-जाकर फेसबुक फ्रेंड से मिलती रही। इस बीच 29 अक्टूबर को पिता रुस्तम शेख पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।






घर के लोगों को रोजिना की फेसबुक लत का पता था। पुलिस को भी बताया। पर पता नहीं चल रहा था। परेशान हो चुके पिता ने पुलिस के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी। आरोप लगाया- 40 हजार रुपए खर्च करवा दिए पर अब तक बेटी को खोज नहीं पाई है। पुलिस ने अब फेसबुक की निगरानी शुरू की। आखिरकार वहीं से सुराग भी मिला। इंदौर में होने का शक हुआ। वहां की पुलिस से मदद मांगी गई। फोटो भी भेजी। इंदौर पुलिस ने एक पार्क के पास युवती को पहचान लिया। थाने लाकर जोधपुर पुलिस को बताया गया। इसी आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची। रास्ते में बस का हादसा भी हो गया। तीन पुलिस वाले जख्मी भी हुए। लेकिन किसी तरह इंदौर पहुंचे। रोजिना मिल गई थी। पुलिस उसे लेकर 23 नवंबर जोधपुर लौटी। रोजिना के पास डेढ़ लाख रुपए में से सिर्फ 600 रुपए बचे थे।इंदौर के इदरीश ने बताया.. वह आई थी

पुलिस को इंदौर में युवती का फेसबुक फ्रेंड इदरीश मिल गया। उसने बताया कि रोजिना कुछ दिन पहले उसके पास आई थी। चांदी के बदले डेढ़ लाख रुपए लिए और चली गई। कहां गई पता नहीं। जांच अधिकारी गोरधन विश्नोई ने बताया कि रोजिना ज्यादा पूछताछ पर खुदकुशी की धमकी दे रही है। लेकिन वह करीब 15 दिन में जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और यूपी के कुछ शहरों में घूम आई है।

टीना अंबानी ने देखी संगमरमर की कला


टीना अंबानी ने देखी संगमरमर की कला


पांच घंटे मकराना में रुकी कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी व पूर्व अभिनेत्री


मकराना



पत्थर पर कारीगरी करते इस महिला की जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह कोई आम महिला नहीं, बल्कि देश के जाने माने कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी अनिल अंबानी की धर्मपत्नी व बीते जमाने की अभिनेत्री टीना अंबानी है। टीना मंगलवार को अचानक मकराना पहुंची।

उन्होंने यहां मार्बल की कलाकृतियां बनाने, घड़ाई व नक्काशी के गुर सीखे। टीना अंबानी ने स्वयं मार्बल पर अपने हाथों से औजार चलाए। उन्हें आकार देने का प्रयास किया।

वे लगभग पांच घंटे मकराना में रुकी एवं मार्बल से जुड़ी जानकारियां ली। कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी के मकराना आने की इत्तला लोगों को काफी समय बाद लगी। इसके चलते माता भर रोड पर इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट कारखाने के बाहर लोगों की भीड़ हो गई। सभी जानते हैं कि टीना की शिल्पकला में गहरी रुचि है। वह स्वयं शिल्पकार हैं।

आपसी बातचीत में टीना ने बताया कि देश विदेश में पहुंचने वाले मकराना मार्बल के कलात्मक आइटम, मंदिरों पर की गई बारीक कारीगरी से वह मंत्रमुग्ध थीं। मार्बल के बारे में बारीकी से जानने स्वयं मकराना आने की उनकी लंबे समय से इच्छा थी।

इसी दौरान उन्हें मार्बल मंदिरों की घड़ाई का काम करने वाले इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट के मोहम्मद इकबाल सिसोदिया व मार्बल की मॉडर्न कलाकृतियां बनाने वाले राजू उर्फ जहूर इस्लाम ने मकराना आकर मार्बल को नजदीक से परखने का न्यौता दिया। इसके चलते टीना अंबानी अचानक मंगलवार को मकराना पहुंच गई।

टीना के साथ प्रीति अंबानी, आर्किटेक्ट शक्ति पंवार भी आए। टीना जहूर इस्लाम के घर पर गई। उनकी मां सायरा बानो, पत्नी शबनम से मिली। उन्होंने कुछ समय जहूर के परिवार के साथ साझा किया। इसके बाद टीना अंबानी अपने लवाजमे के साथ माता भर रोड स्थित इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट पहुंची जहां पर प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद इकबाल सिसोदिया उर्फ इकबाल इंटरनेशनल ने उनका स्वागत किया।

कारखाने में मार्बल पत्थर पर हो रहे घड़ाई का काम देखकर वे काफी अभिभूत हो गई। मिसेज अंबानी ने कारीगरों से भी मुलाकात की एवं शिल्पकला से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत किया।

युवक ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या


युवक ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

पाली  गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खौड़ गांव में सोमवार की देर शाम को एक युवक ने लकड़ी से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह आना गांव से मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मृतका के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान देख हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने भी विवाहिता की मौत की वजह जगह-जगह गंभीर चोट लगने से होना माना है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया, जबकि आरोपी पति वाघाराम जणवा चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

गुड़ा एंदला थाना प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि देसूरी के आना गांव में जीवाराम जणवा चौधरी ने अपनी पुत्री रेखा (30) का विवाह(नाता)पांच साल पहले खौड़ गांव में वाघाराम जणवा के साथ किया था। रेखा के चार व दो साल का पुत्र भी है, जो उसके साथ ही रहता है।

मृतका के पिता जीवाराम चौधरी को सोमवार की शाम को रेखा की मौत होने की सूचना देकर दामाद ने खौड़ आने के लिए कहा। मंगलवार सुबह आना गांव से परिवार के लोग खौड़ गांव पहुंचे पता लगा कि रेखा की मौत नहीं, बल्कि उसे मारा गया है। मृतका के हाथ, पैर व जांघ समेत शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिसके बारे में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने मौत की वजह बताया। इस पर पुलिस ने वाघाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते लकड़ी से मारपीट करने की बात कबूल की है। आरोपी से इस संबंध में और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ओम बन्ना की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता


ओम बन्ना की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता
25वीं पुण्यतिथि पर दूरदराज से उमड़ी श्रद्धा, महाप्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी


 रोहट



रोहट बांडाई गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित ओम बन्ना के स्थान पर हर वर्ष की भांति मंगलवार को ओम बन्ना की 25 पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। देर रात तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दूर दराज से पहुंचकर पुण्यतिथि के अवसर पर मन्नतें मांगकर शीश नवाकर पूजा अर्चना के साथ श्रद्धा व्यक्त की। महिलाओं व बच्चों की भी बड़ी संख्या में भीड़ रही।

इस अवसर पर सुबह महाप्रसादी के भोग के साथ श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई। जिसमें प्रसादी पाने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ओम बन्ना के स्थान की मान्यता यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है। वैसे तो हर रोज इस स्थान पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। लेकिन पुण्यतिथि का विशेष महत्व होने पर यहां दूर दराज से श्रद्वालु पहुंचकर आराधना के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर दूर दराज से यहां पहुंचे संत महात्माओं ने भी शिरकत की, जहां मंदिर प्रबंधन की ओर से संतों का बहुमान किया गया।

ठहरने व जलपान की माकूल व्यवस्था
पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने व जल पान आदि की माकूल व्यवस्थाएं थीं। पाली के श्रद्धालु हेमसिंह चुंडावत की ओर से यात्रियों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई, जिससे मंदिर जगमगा रहा था। देर शाम को आरती के दौरान श्रद्घालुओं का सैलाब रहा। इस दौरान ओम बन्ना के जयकारों के साथ चारों ओर का वातावरण धर्ममय हो गया। वहीं नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक भी वाहन खड़ा कर दर्शन कर शीश नवाकर आगे बढ़ रहे थे।

मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर की खरीदारी

श्रद्घालुओं ने ओम बन्ना के स्थान के सामने स्थित लगे मेले से प्रसादी, फूल मालाओं के साथ महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री व बच्चों ने खिलौनों की खरीददारी का भी जमकर लुत्फ उठाया। बाजार में श्रद्धालुओं ने ओम बन्ना की तस्वीरों के साथ लॉकेट, सीडी, डीवीडी की खरीदारी की। मेले में दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थीं और हर दुकान पर लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ थी।

ओम बन्ना के पिता-पुत्र ने की शिरकत

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ओम बन्ना के पिता चोटिला पूर्व ठाकुर जोग सिंह, ओम बन्ना के पुत्र महान पराक्रम सिंह के अलावा भीम सिंह चोटिला, चामुंडरायसिंह रोहट, सोम सिंह चोटिला, मनोहरसिंह निंबली, सरपंच चोटिला गजेंद्रसिंह, माधोसिंह, हेमसिंह, गणपतसिंह, सज्जनसिंह, सुरेंद्रसिंह पाली भूरियासनी, प्रहलाद सिंह बांडाई, चन्द्र सिंह, पप्पूसिंह सहित दूर दराज व आस-पास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  

खरंटिया में महिला की हत्या, बेटा व रिश्तेदार घायल

खरंटिया में महिला की हत्या, बेटा व रिश्तेदार घायल
बाइक पर आए हमलावरों ने चाकू से किए वार, बड़े बेटे पर हत्या का अंदेशा
बाड़मेर.खरंटिया गांव में मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने घर घुसकर एक महिला की हत्या कर दी। इस दौरान -बचाव करने आए उसके बेटे समेत एक रिश्तेदार पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

बायतु थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि शाम करीब आठ बजे सूचना मिली कि खरंटिया गांव में एक महिला की चाकू से हमला कर हत्या हुई है। इस पर वे जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पूछताछ में बताया कि भीखी देवी पत्नी ठाकराराम जाट निवासी खरंटिया(45) अपने घर पर थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन जने आए और घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला किया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच- बचाव के लिए आए मृतका के पुत्र अमराराम व रिश्तेदार चंपाराम पर भी हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए बायतु चिकित्सालय ले जाया गया। इधर, सूचना मिलने पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका के बड़े बेटे पर ही हमला करने का शक जात रहे हैं। जिसका नाम देवाराम है और वह घर से फरार भी है। पुलिस युवक के लोकेशन की जांच कर रही है, वहीं पूछताछ में युवक अपना लोकेशन सही नहीं पता रहा है।

हत्या से फैली सनसनी

महिला की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आस पास के गांवों से लोग खरंटिया गांव पहुंचे। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूरे मामलों को लेकर जानकारी जुटा रही है कि आखिर हमलावर कौन हो सकते हैं।

महिला को मारने के पीछे की वजह क्या है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पूरे मामले से पर्दा नहीं हट पाया था।

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

मोदी 29 को पोकरण में, करेगे जनसभा को सम्बोधित

मोदी 29 को पोकरण में, करेगे जनसभा को सम्बोधित


पोकरण एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव से दो दिन पहले 29 नवम्बर को गुजरात के मुख्यमत्री और भाजपा के प्रधानमत्री पद के उमीदवार नरेद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर ज़िले कीं पोकरण विधानसभा में आयेगे और भाजपा उमीदवार शैतान सिंह राठोड के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेगे मिली जानकारी के मुताबिक मगलवार की रोज गुजरात पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने सभा स्थल का जायजा लिया