बुधवार, 27 नवंबर 2013

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे  

बाड़मेर एक तरफ जहा कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओ ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चिंत करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रही है वही अब उम्मीदवार  अब सुबह 5 बजे से लेकर रात को करीब 2 बजे तक अपनी जनता के बीच सभाए कर रहे है वही बाड़मेर विधानसभा के नेताओ ने अनोखा तरीका अपना रखा है यह के भाजपा और कोंग्रेस उम्मीदवार पूरा दिन तो ग्रामीण इलाको में चुनावी सभाए करते है और उसके बाद शहर में रात के 12 बजे तक ताबड़ तोड़ चुनावी सभाए करते नजर आते है इस दोहरान रात के समय में इन सभाओ में सेकड़ो की भीड़ नेताजी को सुनने के लिए उमड़ती नजर आ रही है

चुनाव प्रचार में महज अब एक दिन ही रह गया तो भाजपा और कोंग्रेस के उम्मीदवार ने अब सोना छोड़ दिया है नेता अपनी जीत के लिए अब कोई कसर नही छोड़ना चाहते है इसको लेकर अब आपको नेताओ कि दिनचर्या के बारे में बताते है आखिर नेता को इस समय खाना पीना नसीब हो रहा है या नहीं यह सब हमने जाने कि कोश्शि की बाड़मेर से कोंग्रेस के विधायक मेवाराम जैन इस वक्त रात करीब 11 बजे रहे है शहर मके चालीस नंबर वार्ड में चुनावी सभा में पहचे तो समर्थको ने जमकर नारेबाजी कर मेवाराम जैन का लोग स्वागत कर रहे है इसके बाद मेवाराम जैन अपनी पाच साल के विकास के बार बताते है और कांग्रेस कि विचारधारा के बारे में बताते हुए अपने पक्ष में वोट माग रहे है बाड़मेर विधानसभा विधायक मेवाराम जैन के अनुसार सुबह पाच बजे कुछ नास्ता करके निकलते है और उसी पर आज कल अपना पूरा दिन बिता रहे है पूरा दिन तो गावो में चुनावी सभाओ में बीतता है तो रात के समय में शहर में चुनावी सभाओ में बीत रहा है पुरे दिन करीब 20 से 25 चुनावी सभाए कर रहे है

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस प्रत्याशी ही पसीना बहा रहा है यह हाल कुछ भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी कि भी दिनचर्या कुछ इस तरीके से हो रखी है भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी के अनुसार सुबह पाच उठने के बाद कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर पुरे दिन कि प्लानिंग कि जाती है उसके बाद करीब सुबह शहर में एक दो जन सभाओ में जाकर गाव के लिए निकल जाते है जहा दस सभाए होती है तो वह बीस सभाओ में तब्दील हो जाती है फिर जब शाम होती है तो शहर में रात 12 बजे तक सभाओ का दौर चलता रहता है खाना पीने कोई ठिकाना नहीं होता है कुछ रस्ते में मिल गया वही खाकर अपना कारवाह आगे बढ़ा देते है

ऐसा ही आलम पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बटे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का जो कि शिव विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी है पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अनुसार पूरा दिन सभाओ में जा रहा है इलाके बड़ा होने के कारण हर मतदाता तक पहुँचना रेगिस्तान में बड़ा टेड़ा काम है इसलिए ही सुबह जल्दी निकल जाते है ताकि जयादा से ज्यादा लोगो तक पहचा जा सके

अब नेताओ को न खाना याद आ रहा है और न ठाठ बाठ सब कुछ भूल गए है इसीलिए तो न खाने का पता और न सोने का नेता बस अब तो जनता आशीर्वाद मिल जाए तो यह तपस्या सफल हो जाएगी


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें