पांच घंटे मकराना में रुकी कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी व पूर्व अभिनेत्री
मकराना
पत्थर पर कारीगरी करते इस महिला की जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह कोई आम महिला नहीं, बल्कि देश के जाने माने कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी अनिल अंबानी की धर्मपत्नी व बीते जमाने की अभिनेत्री टीना अंबानी है। टीना मंगलवार को अचानक मकराना पहुंची।
उन्होंने यहां मार्बल की कलाकृतियां बनाने, घड़ाई व नक्काशी के गुर सीखे। टीना अंबानी ने स्वयं मार्बल पर अपने हाथों से औजार चलाए। उन्हें आकार देने का प्रयास किया।
वे लगभग पांच घंटे मकराना में रुकी एवं मार्बल से जुड़ी जानकारियां ली। कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी के मकराना आने की इत्तला लोगों को काफी समय बाद लगी। इसके चलते माता भर रोड पर इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट कारखाने के बाहर लोगों की भीड़ हो गई। सभी जानते हैं कि टीना की शिल्पकला में गहरी रुचि है। वह स्वयं शिल्पकार हैं।
आपसी बातचीत में टीना ने बताया कि देश विदेश में पहुंचने वाले मकराना मार्बल के कलात्मक आइटम, मंदिरों पर की गई बारीक कारीगरी से वह मंत्रमुग्ध थीं। मार्बल के बारे में बारीकी से जानने स्वयं मकराना आने की उनकी लंबे समय से इच्छा थी।
इसी दौरान उन्हें मार्बल मंदिरों की घड़ाई का काम करने वाले इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट के मोहम्मद इकबाल सिसोदिया व मार्बल की मॉडर्न कलाकृतियां बनाने वाले राजू उर्फ जहूर इस्लाम ने मकराना आकर मार्बल को नजदीक से परखने का न्यौता दिया। इसके चलते टीना अंबानी अचानक मंगलवार को मकराना पहुंच गई।
टीना के साथ प्रीति अंबानी, आर्किटेक्ट शक्ति पंवार भी आए। टीना जहूर इस्लाम के घर पर गई। उनकी मां सायरा बानो, पत्नी शबनम से मिली। उन्होंने कुछ समय जहूर के परिवार के साथ साझा किया। इसके बाद टीना अंबानी अपने लवाजमे के साथ माता भर रोड स्थित इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट पहुंची जहां पर प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद इकबाल सिसोदिया उर्फ इकबाल इंटरनेशनल ने उनका स्वागत किया।
कारखाने में मार्बल पत्थर पर हो रहे घड़ाई का काम देखकर वे काफी अभिभूत हो गई। मिसेज अंबानी ने कारीगरों से भी मुलाकात की एवं शिल्पकला से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें