बुधवार, 27 नवंबर 2013

मोदी के बाद अब गुजरात सरकार के मंत्रियो और सांसदो ने राजस्थान चुनावो में संभाला मोर्चा

मोदी के बाद अब गुजरात सरकार के मंत्रियो और सांसदो ने राजस्थान चुनावो में संभाला मोर्चा

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर राजस्थान विधानसभा चुनावो में मोदी ने अब अपनी पूरी ताकत झोक दी है जहा एक और भाजपा को जिताने के लिए ताबड़ तोड़ रेलिया कर रहे है वही अब मोदी ने अपनी पूरी गुजरात सरकार को राजस्थान चुनाव प्रचार में मैदान में उतार दिया है एक तरफ पीएम एन वेटिंग मोदी ने अब राजस्थान चुनाव चुनावी सभाओ कर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे है तो नरेंद्र मोदी कि गुजरात सेना जिसमे केबिनेट मंत्री से लेकर सांसद तक बाड़मेर में अब चुनावी सभाए कर मोदी के नाम पर भाजपा को जिताने के लिए अपील करते नजर आ रहे है
वीओ 1 चुनाव में अब सिर्फ चार दिन बाकि है जहा भाजपा के बड़े नेता इन दिनों राजस्थान में ताबड़ तोड़ चुनावी सभाए कर आरहे है वही अब गुजरात सरकार के केबिनेट मंत्री से लेकर गुजरात के सांसंद भी अपना धुआ धार प्रचार इन दिनों राजस्थान कमे करते नजर आ रहे है इस कड़ी में गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र कुमार ने बाड़मेर जिले मोर्चा सभाल रखा है आज पुरे दिन करीब पाच चुनावी देर शाम भाजपा प्रत्याशी प्रियंका के समर्थन में विशाल सभा को सम्बोधित कर रहे है शिक्षा मंत्री भूपेंद्र ने गुजरात सरकार का जमकर गुणगान किया साथ ही मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने के नाम पर जनता से वोट मागे शिक्षा मंत्री भूपेंद्र के अनुसार वो पिछले दो दिनों से राजस्थान के बाड़मेर जालोर चुनावी सभाए कर रहे है और 29 दिसंबर तक राजस्थान में भाजपा का चुनाव प्रचार ही करेगे शिक्षा मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि लोगो गहलोत सरकार से उब गए इसलिए इस बार वसुंधरा राजे कि सरकार कभीज होगी


ऐसा नहीं है कि गुजरात सरकार के मंत्री ही भाजपा का प्रचार घूम घूम कर रहे है गुजरात के कच्च से भाजपा से सांसद बहन पूनम ने भी बाड़मेर जिले आज कई सभाओ को सम्बोधित किया सांसद बहन पूनम के अनुसार हमारे गुजरात कि सरकार और भाजपा गुजरात सगठन ने राजस्थान में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोक रखी है सांसद बहन पूनम ने कहा कि आज मेने गावो में मानवेन्द्र सिंह के लिए कई सभाए की तो वह सेकड़ो लोगो जूट जिसे देख कर तो यह लग रहा है इस बार भाजपा ही राजस्थान में सरकार बनाएगी


दरसल बाड़मेर जिले कि सीमा गुजरात से लगती है भाजपा को ऐसा लगता है कि गुजरात के नेताओ का प्रभाव इस इलाके में पड़ सकता है इसलिए भाजपा ने गुजरात के नेताओ को भी मैदान में उतार दिया अब इन नेताओ का जादू चेलगा यह 8 दिसंबर को ही पता चेलेगा

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें