न्यूयॉर्क. 55 साल की पॉप स्टार मैडोना ने खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क में उनके साथ चाकू की नोंक पर बलात्कार हुआ था। 30 साल से पॉप की दुनिया पर राज कर रहीं मैडोना ने यह खुलासा 'हार्पर बाजार' के लिए लिखे एक आर्टिकल में किया है। मैडोना के आर्टिकल वाला यह अंक नवंबर 2013 यानी अगले महीने बाजार में आएगा। इसमें मैडोना ने न्यूयॉर्क में अपने संघर्ष की कई बातें विस्तार से बताई हैं। मैडोना ने लेख में अपनी किशोरावस्था का भी जिक्र किया है।
'हार्पर बाजार' के 'डेरिंग इशू' में मैडोना लिखती हैं, 'मैं जब 'रियल स्टार' बनने के लिए न्यूयॉर्क आई थी, लेकिन यह वैसा नहीं था, जैसा मैंने सोचा था। मैंने इस शहर में खुद का स्वागत बांहें खोलकर नहीं किया था। न्यूयॉर्क में पहले साल ही मुझे खौफ का सामना करना पड़ा। मेरा रेप किया गया था। एक बिल्डिंग की छत पर मेरी पीठ पर चाकू लगाकर मेरे साथ बलात्कार किया गया।'
मडोना आगे लिखती हैं, 'जब मैं टीन एजर थी, तब लोग मुझे ऐसे देखते थे, जैसे कि मैं अजीब हूं। मेरे ज्यादा दोस्त भी नहीं थे, शायद मेरे दोस्त ही नहीं थे। मैं अकेली थी, एक तरह से यह अच्छा भी था, क्योंकि उस उम्र में जब आपके बहुत सारे दोस्त नहीं होते तो आप अपने बारे में सोचते हो। आपको अपना भविष्य बनाने के लिए समय मिल जाता है। मैडोना ने लिखा, 'एक समय था जब मुझे रेंट भरने के लिए न्यूड होना पड़ता था। मैं आर्ट क्लासेस जाती थी, न्यूड पोज देने के लिए। मैं चाहती थी लोग मेरे बारे में सोचें, फिर चाहे कुछ भी सोचें, लेकिन सोचें।'
'हार्पर बाजार' के 'डेरिंग इशू' में मैडोना लिखती हैं, 'मैं जब 'रियल स्टार' बनने के लिए न्यूयॉर्क आई थी, लेकिन यह वैसा नहीं था, जैसा मैंने सोचा था। मैंने इस शहर में खुद का स्वागत बांहें खोलकर नहीं किया था। न्यूयॉर्क में पहले साल ही मुझे खौफ का सामना करना पड़ा। मेरा रेप किया गया था। एक बिल्डिंग की छत पर मेरी पीठ पर चाकू लगाकर मेरे साथ बलात्कार किया गया।'
मडोना आगे लिखती हैं, 'जब मैं टीन एजर थी, तब लोग मुझे ऐसे देखते थे, जैसे कि मैं अजीब हूं। मेरे ज्यादा दोस्त भी नहीं थे, शायद मेरे दोस्त ही नहीं थे। मैं अकेली थी, एक तरह से यह अच्छा भी था, क्योंकि उस उम्र में जब आपके बहुत सारे दोस्त नहीं होते तो आप अपने बारे में सोचते हो। आपको अपना भविष्य बनाने के लिए समय मिल जाता है। मैडोना ने लिखा, 'एक समय था जब मुझे रेंट भरने के लिए न्यूड होना पड़ता था। मैं आर्ट क्लासेस जाती थी, न्यूड पोज देने के लिए। मैं चाहती थी लोग मेरे बारे में सोचें, फिर चाहे कुछ भी सोचें, लेकिन सोचें।'