शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

सानिया मिर्जा ने फिर किया कमाल, चाइना ओपन के फाइनल में पहुंचीं



बीजिंग. सानिया मिर्जा ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए चाइना ओपन के फाइनल में जगह बना ली। जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराया।
सानिया मिर्जा ने फिर किया कमाल, चाइना ओपन के फाइनल में पहुंचीं
महज 1 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और ब्लैक की जोड़ी ने रोबर्टा विंची और सारा ईरानी के इतालवी पेयर को 6-4, 6-4 से पराजित किया।


इंडो-जिम्बाब्वियन जोड़ी का खिताबी मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल की विनिंग जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वेरा दुशेविना और अरांतक्सा सांतोन्जा का सामना सू वी सीह और शुआई पेंग की जोड़ी से है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें