शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

नागौर नगर परिषद् आयुक्त गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नागौर नगर परिषद् आयुक्त को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया। आयुक्त पर 2005 में बालोतरा पालिका में नियुक्ति के समय आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। आयुक्त पोकरराम चौहान को जोधपुर में एसीबी कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। नागौर नगर परिषद् आयुक्त गिरफ्तार
ये था मामला
वर्तमान में नागौर नगर परिषद में आयुक्त पद पर कार्यरत पोकरराम चौहान पर साल 2005 में बालोतरा मे नियुक्ति के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला चल रहा था। सिरोही-जालौर एसीबी टीम ने शुक्रवार को चौहान को नागौर से गिरफ्तार किया। इस पर उन्हें जोधपुर स्थित एसीबी कोर्ट ले जाया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी।

चालान पेश होने के बाद से नदारद थे चौहान
चौहान चालान पेश होने के बाद से नदारद थे। चालान पेश होने के बाद से वे कार्यालय भी नहीं आए। शुक्रवार को वे जैसे ही कार्यालय आए जालौर-सिरोही एसीबी की संयुक्त टीम ने उन्हें धर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें