शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

अस्पताल कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की मांग दुसरे दिन भी नहीं उठाया शव


इलाज में लापरवाही से महिला की मोत से मचा बवाल


अस्पताल कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की मांग दुसरे दिन भी नहीं उठाया शव



बाड़मेर -बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निजि चिकित्सालय डीएचटी में इलाज के दौरान तारातरा निवासी लुणी देवी की मौत के बाद परिजनो ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंन्कार करते हुए दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये । दरजी समाज ने आज जमकर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर निजी अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने तथा चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग की। दरजी समाज समाचार लिखे जाने तक महिला का शव उठाने को राजी नहीं हुए। .पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम ,उप खंड अधिकारी सहित समाज के लोगो के बीच समाझाईस का दौर चल रहा हें 
बाड़मेर शहर में निजी अस्पताल में एक महिला को इलाज के आभाव में अपनी जिदंगी से हाथ धोना पड़ा महिला चिलत रही लेकिन निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरो का कलेजा नहीं कापा और सोते रहे आखिर में महिला की मोत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो से समझाईस की लेकिन परिजनो ने चिकित्सको पर आरोप लगाते हुए कहा की रात भर कोई चिकित्सक कई बुलाने के बाद भी नही पहुंचे जिसकी वजह से पुरी रात तड़पते हुए महिला ने दम तोड़ा है अगर मौके पर चिकित्सक पहुंचते तो शायद हम आगे लेकर जाते लेकिन चिकित्सको की लापरवाही से महिला की मौत हुई है 

जिसके लिए जब तक दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक शव को नही उठाया जाएगा । वही चिकित्सा प्रबंधन ने कहा की महिला की मौत हार्ट अटेक से हुई है और परिजन अब मुआवजे की मांग कर रहे है हमारी कोई लापरवाही नही है । 



इस घटना को करीब को सामने आए आज दूसरा दिन हें लेकिन पुलिस ने अब जाकर मामल दर्ज कर जाच शरू की है वही परिजनो का साफ़ तोर कहना है कि जब तक अस्पताल के प्रबंधक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम शव नहीं उठाएगे परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ घंटो में कोई कारवाही नहीं की गई तो हम धरना प्रदशन शरू कर देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें