शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में 81वें वायुसेना दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन


वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में 81वें वायुसेना दिवस के उपलक्ष में

अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर 81वें वायुसेना दिवस ;08 अक्टूबर 2013द्ध के उपलक्ष में वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों की शुरूआत 01 अक्टूबर 2013 को आयोजित रक्तदान शिविर से हुर्इ जिसमें वायु योद्धाओं और स्टेशन की महिलाओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा वायु सेना स्टेशन जैसलमेर के कैम्पस के भीतर वृक्षारोपण अभियान, खेल-कूद गतिविधियां, वायुयोद्धाओं एवं उनके परिवारों के लिए सांस्कृतिक संध्या के आयोजन हुए। इस पखवाड़े के दौरान अन्य गतिविधियां जैसे कार्मिकों द्वारा शपथ-ग्रहण, एयरो-माडलिंग, पैरा-सैलिंग आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल हाक एयरक्राफट के साथ एयरो-माडलिंग फलार्इंग का भी प्रदर्शन होगा।
वायु सेना स्टेशन जैसलमेर के वायु अफसर कमाणिडंग एयर कमोडोर चन्द्रमौलि ने सभी वायुयोद्धाओं को सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आव्हान किया। इन आयोजनों में वायु सेना के सेवा निवृत्त वायु योद्धाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
ये कार्यक्रम वायुयोद्धाओं एवं उनके परिवारों में सदभाव को और मज़बूत करेंगे। इस दौरान वायु अफसर कमाणिडंग बड़ाखाना में वायु योद्धाओं के साथ शामिल होंगे।



जैसलमेर वायु सेना स्टेशन वर्तमान में व्यस्तम बेस में से एक है। नियमित होने वाले फायर पावर डेमोन्सट्रेशन की व्यवस्था अस्सी के दशक से ही इसी स्टेशन के तहत होती हैं। यह स्टेशन थार रेगिस्तान में स्टेट-आफ-आर्ट संकि्रयात्मक एवं प्रशासनिक सुविधाओं वाला स्टेशन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें