शनिवार, 17 अगस्त 2013

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को

राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थान विधानसभा से राजस्थानी भाषा को मान्यता सम्बंधित संकल्प प्रस्ताव पारित करने के दस साल पर आयोजित राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत समिति द्वारा खून से ख़त पोस्टकार्ड अभियान चला बड़ी तादाद में श्रीमती सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे गए। राज्य सरकार को जगाने के लिए समिति द्वारा बुधवार को बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली का आयोजन बुधवार प्रातः ग्यारह बजे आज़ाद चौक पुराणी सब्जी मंडी से किया जायेगा। इस विशाल रेली में सेकड़ो राजस्थानी भाषा प्रेमी भाग लेंगे। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राज्य सरकार को पारित संकल्प की याद दिलाने के उद्देश्य से पुरे शहर में ढोल थाली बजा कर केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को आठंवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता देने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया की इस मांग में बाड़मेर के सेकड़ो लोग थाली और ढोल बजा कर सरकार की नींद उडाएंगे । रेली शहर के मुख्य मार्गो हनुमान मंदिर ,गाँधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,विवेकानंद चौराहा से होकर कलेक्ट्रेट के आगे सभा में तब्दील होगी जन्हा सभा को समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट संबोधित करेंगे। रेल्ली में स्थानीय लोक कलाकार समिति के खान के नेतृत्व में भाग लेंगे। लोक संस्कृति के पहरुए मांगनियार अपनी भागीदारी निभाएँगे। समिति की आज आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया बैठक में रिड़मल सिंह दांता की अध्यक्षता में इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,जीतेन्द्र छंगानी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,छोटू सिंह पंवार ,युसूफ खान ,सादिक खान ,सवाई चावड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,भोम सिंह बलाई ,स्दिनेश दावे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार

राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमन्द की टीम ने शनिवार को सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कुंभलगढ़ पंचायत समिति के रापडिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जमना शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बिल पास करने के  एवज में रिश्वत लेते प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार
एसीबी ने कार्रवाई के दौरान उसके आमेट स्थित आवास की तलाशी ली जहां से घूस की दस हजार की राशि भी बरामद कर ली। यह राशि सर्व शिक्षा की ओर से विद्यालय की चार दीवारी बनाने के भुगतान के एवज में ली गई थी। एसीबी इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में जांच कर रही है कि वे भी इसमें लिप्त है या नहीं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमन्द के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि चारभुजा क्षेत्र के जावलिया निवासी केसूलाल पुत्र मोहन लाल भील ने इस बारे में 14 अगस्त को ब्यूरो में शिकायत की थी। परिवादी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चार दीवारी निर्माण के लिए उसका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दोवड़ा आमेट निवासी जमना शर्मा ने 2.80 लाख में लिखित एग्रीमेन्ट किया था।

जिसके हिसाब से उसने निर्माण कार्य कर दिया। इसके एवज में उसे 1.96 लाख का भुगतान तो हो गया लेकिन शेष 84 हजार का भुगतान के लिए उससे तीस हजार की राशि की मांग की गई। इस पर ब्यूरो ने 14 अगस्त को ही शिकायत का सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान उसने दस हजार रूपए की रकम भी ले ली।

इसके बाद शेष बीस हजार के लिए शनिवार का दिन तय किया गया। इस पर केसू लाल सुबह ग्यारह बजे रापडिया विद्यालय पहुंचा और उसने वहां पर जमना शर्मा को दस हजार रूपए दे दिए। जैसे ही रकम प्रधानाध्यापिका ने ली वैसे ही एसीबी के निरीक्षक छगन पुरोहित, ओम प्रकाश, रोशन लाल, यशवंत, हरिसिंह, शिव सिंह एवं महिला कांस्टेबल सीता ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। बाद में दल ने उसके आमेट स्थित आवास की तलाशी ली जहां से सत्यापन के दौरान ली गई दस हजार की राशि भी बरामद कर ली गई।

कहां गए 1.20 लाख
विद्यालय में चार दीवारी के निर्माण के लिए सर्व शिक्षा से 4 लाख 4 हजार 700 रूपए का बजट आंवटित हुआ था। इसमें से केसूलाल के साथ 2.80 लाख का एग्रीमेन्ट कर उसे बिल 4 लाख 4 हजार 700 रूपए का देने को कहा गया। ऎसे में करीब 1.20 लाख रूपए का बजट कहां गया इस बारे में भी एसीबी की टीम जांच कर रही है। इसमें यह भी संदेह है कि सर्व शिक्षा के कुछ अधिकारी भी इसमें लिप्त हो सकते है। इतना ही नहीं चारदीवारी के निर्माण के लिए एसएमसी के निगरानी में निर्माण होता है लेकिन यहां पर एग्रीमेन्ट केवल प्र्रधानाध्यापिका ने ही कर दिया। यह भी एक जांच का विषय है।

तीन दिन में दो महिलाएं गिरफ्तार
राजसमन्द में गत तीन दिन में दो महिला अधिकारी एसीबी के हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई है। गुरूवार को एसीबी चित्तौड़गढ़ के दल ने महिला थाना प्रभारी बीना लोट को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। वही दो दिन बाद ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय रापडिया प्रधानाध्यापिका जमना शर्मा को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

सिवाना राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए लिखे पोस्टकार्ड

राजस्थानी भाषा संकल्प पखवाडा
राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए लिखे पोस्टकार्ड 


सिवाना! मोट्यार परिषद के राजस्थानी भाषा संकल्प पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र की कई स्कुलो में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति को खत लिखकर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देकर राजस्थान की राज्यभाषा बनाने की मांग की। इसके अंतर्गत निकटवर्ती मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मन्दिर में सम्बोधित करते हुए मोट्यार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। संस्था प्रधान किशनाराम ने राजस्थानी भाषा की साहित्यिक समृद्धता पर प्रकाश डाला। अंत में उपस्थित सभी छात्रों ने प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड लिखकर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर पुखराज, प्रेमसिंह, भावेशकुमार, उत्तमाराम, देवी चौधरी, कुमारी सरोज सहित पूरा विद्यालय परिवार और मोट्यार परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिकार्ड अपडेशन के साथ अधूरे कार्य पूरे करवाएं: गुगरवाल




रिकार्ड अपडेशन के साथ अधूरे कार्य पूरे करवाएं: गुगरवाल

-मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समितिवार ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा कर अधिकारियाें को दिए निर्देश।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के पांच सूत्री अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर रिकार्ड अपडेशन के साथ पिछले वर्षों के अधूरे कार्यों को पूरा करवाकर एमआर्इएस फीडिंग करवाएं। प्रदेश में पांच सूत्री अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। यह बात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारियाें की बैठक में कही।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने ग्रामीण विकास योजनाआें की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि पांच सूत्री अभियान के तहत रिकार्ड अपडेशन, समायोजन एवं अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाकर तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की एमआर्इएस पर फीडिंग करवाने का कार्य किया जाना है। इसके लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य संपादित करवाएं। उन्हाेंने कहा कि नरेगा की साइट पर कर्इ ऐसे कार्य भी प्रदर्शित हो रहे है जो वास्तविक रूप से पूर्ण हो चुके है, लेकिन उनको अपूर्ण दर्शाया जा रहा है। ऐसे कार्यों की ग्राम पंचायतवार मोनेटरिंग करते हुए पूर्ण दर्शाने की कार्यवाही करवाएं। उन्हाेंने इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए है एवं जिनकी राशि बैंक में लोगाें की खाताें में जमा पड़ी है उसको वापिस मंगवाने की कार्यवाही करवाएं। इसी तरह अगर किसी व्यकित ने बैंक से राशि उठा ली है लेकिन वह आवास का निर्माण नहीं करा रहा है तो उससे राशि वसूली की कार्यवाही की जाए। इसके लिए संबंधित व्यकित को नोटिस जारी करने के साथ पुलिस कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्हाेंने विकास अधिकारियाें को इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत बकाया किश्ताें के भुगतान एक सप्ताह की अवधि में भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोर्इ ने कहा कि पूरे जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत र्इएफएमएस से श्रमिकाें को भुगतान करने की प्रकिया लागू की जा रही है। मौजूदा समय में सिणधरी एवं सिवाना पंचायत समिति में श्रमिकाें को र्इएफएमएस के जरिए भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लंबित जांच प्रकरणाें की समीक्षा करते हुए सुगम पोर्टल एवं अन्य शिकायताें के समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल एवं सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़ ने पंचायत समितिवार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए समायोजन की जानकारी ली। इस दौरान निर्धारित अवधि में उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर समायोजन के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक कोष के तहत कार्यों की तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्राें में शौचालय तथा चारदीवारी बनवाने के निर्देश दिए गए।

जेल में अधिकारियो और कैदी के परिजनों में कहा सुनी



जेल में अधिकारियो और कैदी के परिजनों में कहा सुनी
आधे घंटे तक नारेबाजी 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जेल में बंद एक कैदी से मिलाने पहुंचे परिजनों ने जेल अधिकारियो से उलझाने के साथ हंगामा बरपा दिया। आधे घंटे की नारेबाजी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। हुआ युंकी एक कैदी से मिलाने उसके परिजन जेल पहुंचे परमिसन के आधार पर अधिकारियो ने परिजनों की कैदी से मुलाक़ात करा दी। इसी बीच मिलाने का दिया वक़्त ख़त्म हो जाने से जेल कर्मी कैदी को वापस बराक में ले गए तो परिजनों को यह नागवार गुजारी उन्होंने मुलाक़ात का समय बढ़ने को लेकर अधिकारी से उलझ गए। जेल अधिकारी बार बार समझा रहे थे की समय मुलाकात करादी ,अब परमिसन ख़त्म हो गई। परिजन नहीं मने उन्होनेहनगम खड़ा कर जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ,करीब आधे घंटे तक नारेबाजी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामला शांत कराया। परिजनों का आरोप था की निर्धारित समय अनुसार उनकी मुलाक़ात नहीं कराई।

बाड़मेर भारी मात्र में अवेध शराब बरामद

बाड़मेर भारी मात्र में अवेध शराब बरामद 


बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार जिले में शराब माफियो के खिलाफ की जा रही कर्यहियो के तहत पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से भारी मात्र में अवेध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राजेेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा धोरीमना मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विष्नोर्इ नि. रोहीला पूर्व को के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 220 पव्वे अंग्रेजी शराब, मुलजिम पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम जाट नि. लोहारवा के कब्जा से 1 बोतल 6 पव्वा अंग्रेजी शराब व मुलजिम सदाराम पुत्र हुकमाराम विष्नोर्इ नि. कोजा के कब्जा से 65 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

इसी तरह जेठाराम हैैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम जीतू पुत्र दोलाराम भील नि. मण्डापुरा, पचपदरा के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे सादा देषी मदिरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

देर रात घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म

जयपुर। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के बच्चों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उनको मारपीट कर भगा दिया। मामला शास्त्री नगर स्थित सुभाष कॉलोनी का है। यहां अपने तीन बच्चों के साथ रहने वाली 37 वर्षीया महिला ने दुष्कर्म व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीडिता ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार की उनसे कई सालों से जान-पहचान थी। आरोप है कि गुरूवार रात को आरोपी ने पीडिता को फोन किया और घर आने की बात कहा। पीडिता ने मना कर दिया तो देर रात करीब तीन बजे उसके घर आ धमका। घर में घुसकर वह पीडिता के साथ मारपीट करने लगा और इस दौरान पीडिता की बेटी और बेटा आए तो आरोपी ने उनको मारकर भगा दिया।

जिसके बाद आरोपी ने कमरा बंद करके पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पीडिता के बच्चे ने बड़े भाई को बुलाया। बड़े भाई के आने के बाद आरोपी और युवक के बीच घर के बाहर सड़क पर झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात्रि में ही पुलिस आरोपी को थाने ले आई।

थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी सिंधी कैंप के पास एक होटल का मालिक है और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपी की महिला से लंबे समय से जान-पहचान थी और आना जाना था। पीडिता का मेडिकल करा लिया और रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म पुष्टि हो सकेगी।

शहीदे आजम शहीद थे या नहीं? सरकार के पास नहीं रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भगतसिंह चाहे लाखों दिलों पर राज करते हो और उनकी शहादत ने कई लोगों को पे्ररणा दी हो लेकिन सरकारी कागजों में भगतसिंह के शहीद होने का कोई उल्लेख नहीं है। एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि ऎसा कोई दस्तावेज नहीं है जिसमें लिखा हो कि भगतसिंह शहीद थे।शहीदे आजम शहीद थे या नहीं? सरकार के पास नहीं रिकॉर्ड
इसके बाद इस महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सैनानी को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उनके ग्रैंडनेफ्यू यादवेन्द्र सिंह अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं। यादवेन्द्र के अनुसार अप्रेल में उन्होंने गृह मंत्रालय से सूचना के अधिकार के तहत पूछा था कि भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद कब घोषित किया था और यदि नहीं किया गया तो सरकार इस बारे में क्या कदम उठा रही है। मई में गृह मंत्रालय के जनसम्पर्क अधिकारी शामलाल मोहन ने जवाब में बताया कि मंत्रालय के पास इस बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं है कि इन तीनों को शहीद होने का दर्जा दिया या नहीं। साथ ही कहाकि सरकार इस संबंध में क्या कर रही है इसकी जानकारी भी नहीं है।

अभियान चलाएंगे रिश्तेदार
इसके बाद यादवेन्द्र ने गृह मंत्रालय से भगतसिंह को शहीद का दर्जा देने की बात की। उसने कहाकि, " मैं गृह सचिव से मिलने की कोशिश रहा हूं और मुलाकात का समय मांगा है। लेकिन गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। अब मैं राजगुरू और सुखदेव के परिवारों के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलूंगा। मुझे उम्मीद है कि वे इस विचार से सहमत होंगे। क्योंकि पूरा देश भगतसिंह को शहीद बुलाता है और अब केवल इसे कागजों में जोड़ना ही बाकी है।" यादवेन्द्र ने बताया कि यदि राष्ट्रपति इसे नहीं मानेंगे तो वह पूरे देश में इस संबंध में अभियान चलाएगा। कई स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार इस मामले में उसके साथ है।

गृह मंत्रालय के पास नहीं अधिकार
वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आजादी आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को शहीद घोषित करने की कोई प्रक्रिया या नीति नहीं है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि,"मंत्रालय ने आज तक किसी को भी शहीद घोषित नहीं किया है। ऎसी कोई नीति नहीं है। केवल रक्षा मंत्रालय ही सेना के जवानों के लिए ऎसा करती है।"

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले अर्घसैनिक बलों के जवानों को भी आंतकियों या नक्सलियों से लड़ाई के दौरान मौत हो जाने पर भी शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। इसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड में केदारनाथ में हैलीकॉप्टर दुर्घटना है। हैलीकॉप्टर में 5 वायुसेना और 15 भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवान थे। इनमें से वायुसैनिकों को जहां शहीद का दर्जा मिला वहीं आईटीबीपी के जवान इससे सम्मान से वंचित रहे।

मौत मांग रहे हैं पाकिस्तानी जेल में बंद 28 भारतीय कैदी

लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी। . फाइल फोटो 

मौत मांग रहे हैं पाकिस्तानी जेल में बंद 28 भारतीय कैदी
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर पडौसी मुल्क पाकिस्तान ली लखपत जेल में बंद करीब अठाईस भारतीय कैदी मौत मांग रहे हें। इनमे से सतरह कैदी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हें जिनमे बोलने सुनाने और समझने की शक्ति समाप्त हो चुकी हें। लखपत जेल से एक कैदी ने सभी कैदियों के हस्ताक्षर शुदा चिठ्ठी हें। इन केडिया में तीन कैदी बाड़मेर जिले के भी हें जो विक्षिप्त हो चुके हें। पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदियों को इतनी शारीरिक और मानसिक यातनाए दी जा रही हें की उनके जीने की इच्छा ख़त्म हो गई। उन्होंने अपने पत्र में लिखा हें की दोनों देशो की संयुक्त न्यायिक कमेटी को जेलों के निरिक्षण करना बंद कर दे क्यूंकि इस कमिटी का कोई महत्त्व। दूसरी बात लिखी हें की भारतीय दूतावास इसलामाबाद को आदेश जारी करे की पाकिस्तान की जेलों में किसी भी भारतीय कैदी से ना मिले क्यूंकि उनके हाथ में कुछ नहीं हें नहीं कर सकते। तीसरे बिंदु में लिखा हें की पाकिस्तान सरकार को इतनी सत्ता प्रदान करे की वह हमें शूट के घात उतार दे ताकि हमारे कष्टों और नर्क सामान जीवन का अंत हो जेलों लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद 28 भारतीय कैदियों ने अपने 'दुखभरे जीवन' से मुक्ति पाने के लिए मौत मांगी है।

सांसद अविनाश राय खन्ना और मीडिया संस्थानों को संयुक्त रूप से संबोधित किए गए बयान में कैदियों ने भारत और पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है कि उन सभी को गोली मार दी जाए ताकि वे अपने 'दुखभरे जीवन' से छुटकारा पा सकें क्योंकि 'बिना किसी लक्ष्य या उद्देश्य के' यह जीवन नर्क के समान है।

हिन्दी में लिखे इस पत्र पर कैदियों कृपाल सिंह, कुलदीप सिंह, धरम सिंह, मोहम्मद फरीद, तिलक राज, मकबूल लोके, अब्दुल माजिद, सम्भु नाथ, सुरज राम, मोहिन्दर सिंह और पुनवासी के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में यह भी दावा किया गया है कि कोट लखपत जेल में 'बहुत ज्यादा प्रताड़ना' के कारण चार महिलाओं सहित अन्य 21 भारतीय कैदियों ने अपने होश गंवा दिए हैं और उन्हें अपने नाम भी नहीं पता। राज्यसभा सदस्य खन्ना ने आज पत्र की प्रतियां संवाददाताओं को उपलब्ध करायीं और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

बीजेपी नेता ने कहा कि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी जेलों में कम से कम 200 भारतीय कैदी हैं।
--

'ब्रेस्ट बम' से ब्रिटेन को दहलाने की अल कायदा की तैयारी



लंदन।। भले ही अमेरिका यह दावा कर रहा हो कि आतंकवादी संगठन अल कायदा लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन अंदर ही अंदर वह एक बड़े हमले की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बार उसके निशाने पर ब्रिटेन है। दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्टों में से एक हीथ्रो पर वह बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कुख्यात आतंकी संगठन ने नई तकनीक खोजी है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, अल कायदा ने महिला आतंकवादियों का दस्ता तैयार किया है, जिसकी फिदायीन सदस्य अपने ब्रेस्ट में बम इंप्लांट कर हमले को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इस खुफिया चेतावनी के बाद ब्रिटिश प्रशासन ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है। इस खबर का खुलासा ब्रिटिश अखबार 'द मिरर' ने किया है।
al-quada
अखबार ने एयरपोर्ट के एक स्टाफ मेंबर के हवाले से कहा, 'इस बात को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। हमें उन महिलाओं पर खासतौर पर ध्यान देने को कहा गया है, जो अपने ब्रेस्ट में बम छिपाकर ला सकती हैं। इस तरह के बम का पता लगाना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन हमने हाई लेवल पर चेतावनी जारी कर दी है।'

स्टाफ सदस्य ने कहा, 'हीथ्रो एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लग रहीं हैं, जो इस साल आमतौर पर लगने वाली कतारों से लंबी हैं। अभी गर्मियों की छुट्टी का मौसम है इसलिए किसी ने शिकायत नहीं की है।'

खबर के मुताबिक, समझा जाता है कि अल कायदा के बम बनाने वाले मुख्य आतंकवादी इब्राहिम अल असीरी ने ब्रेस्ट इंप्लांट में या शरीर के अंदर किसी तरह बम छिपाकर एयरपोर्ट के स्कैनरों को धता बताने का तरीका खोज लिया है। खबर के मुताबिक, इस बात की भी आशंका है कि पाकिस्तान में जेल से हाल ही में सैकड़ों आतंकवादियों के भागने के बाद आतंकवादी हमला करने वालों की कमी नहीं है।

बम एक्सपर्ट एंडी ओपनहीमर के हवाले से अखबार ने लिखा है, 'इस बात का बड़ा डर है कि अल कायदा एयरपोर्ट के स्कैनरों से बच निकलने के लिए नई तकनीक के इस्तेमाल की योजना बना रहा है। हीथ्रो एयरोपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'हम विशेष सुरक्षा कदमों पर टिप्पणी नहीं करते।'

लड़की ने 80 साल के बुजुर्ग सिख को पीटा, चेहरे पर थूका



लंदन।। लंदन में एक सिख बुजुर्ग के साथ मारपीट और अपमान का मामला सामने आया है। एक लड़की ने 80 साल के बुजुर्ग पर पहले तो लात-घूंसों से हमला किया और फिर उन्हें गिराकर चेहरे पर थूका भी। इस शर्मनाक घटना का विडियो सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई इस घटिया हरकत के लिए लड़की की आलोचना कर रहा है।
mail


विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
http://www.youtube.com/watch?v=C3OjCuSjEz8
यह घटना 10 अगस्त शाम साढ़े बजे की है। कवेंट्री सिटी सेंटर के पास ट्रिनिटी स्ट्रीट में 80 साल के बुजुर्ग सिख पर एक बदमाश लड़की ने हमला कर दिया। पहले उसने किक मारने की कोशिश की और फिर घूंसे भी चलाए। बुजुर्ग ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। आखिरकार वह लड़खड़ाकर गिर गए और उनकी पगड़ी भी खुल गई। हमलावर लड़की यहीं नहीं रुकी। सारी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए वह झुकी और बुजुर्ग के चेहरे पर थूक दिया।जिस वक्त यह लड़की बुजुर्ग के साथ ऐसा कर रही थी, उसके आसपास 3 लोग खड़े थे। अफसोस की बात यह थी कि उन तीनों ने लड़की को रोककर बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की। माना जा रहा है कि वे उसी बदमाश लड़की के साथी थे। विडियो में देखा जा सकता है कि वहां से गुजर रहे एक ब्रिटिश युवक ने बुजुर्ग को संभाला। इस युवक को आता देख वह लड़की और उसके साथ खड़े लड़के वहां से चले गए।

इंग्लिश अखबार मेल टुडे के मुताबिक कोई शख्स इस पूरी घटना को देख रहा था। उसने अपने मोबाइल कैमरे से इस पूरी घटना को रेकॉर्ड कर लिया और सोशल साइट्स पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह विडियो धड़ल्ले से शेयर हुआ। इस विडियो को देखकर हर कोई यही मांग कर रहा है कि इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाली लड़की को ढूंढकर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। लड़की ने जो बेहूदा हरकत की है, उसके लिए उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है। उसे 5 साल तक की सजा हो सकती है। पुलिस डिटेक्टिव्स ने अपील की है कि इस घटना के चश्मदीद लोग आगे आएं, ताकि लड़की को ढूंढा जा सके।

किरन बेदी होंगी बीजेपी की सीएम कैंडिडेट?



नई दिल्ली।। दिल्ली बीजेपी में अंदरूनी कलह के बाद अब चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। हर रोज नई चर्चा जोर पकड़ती है और फिर कुछ दिनों बाद दम तोड़ती नजर आती है। कभी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा तो कभी किसी को सीएम कैंडिडेट बनाने की चर्चा। इनमें से एक चर्चा यह भी है कि पार्टी किरन बेदी को सीएम कैंडिडेट बना सकती है। आइए नजर डालते हैं कि क्या-क्या चर्चाएं चल रही है बीजेपी में:

1. किरन बेदी होंगी सीएम कैंडिडेट
Kiran
बीजेपी में अब चर्चा शुरू हुई है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है। चर्चा आगे बढ़ी तो यह महज विधानसभा सीट से बढ़कर सीएम कैंडिडेट तक पहुंच गई। चर्चा हो रही है कि बीजेपी बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाने का ऑफर दे रही है। हालांकि खुद बेदी और बीजेपी नेताओं ने इससे इनकार किया है। किरन बेदी ने कहा कि मुझे चुनावी राजनीति में रुचि नहीं है, यह मैं पहले भी कह चुकी हूं और अब भी मेरा यही स्टैंड है। जब उनसे सीएम कैंडिडेट के ऑफर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह भी तो चुनावी राजनीति ही है। बीजेपी नेता भी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है।




2 . सीएम कैंडिडेट डॉ. हर्षवर्धन
बीजेपी में कई नेता प्रदेश अध्यक्ष से नाखुश थे। प्रदेश की नई टीम बनने के बाद से ही वह पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाकर हुए थे। कुछ दिनों पहले यह चर्चा होने लगी कि अब पार्टी में गुटबाजी होते देख सीएम कैंडिडेट का ऐलान होने वाला है। साथ ही सीएम कैंडिडेट प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल नहीं होंगे बल्कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन होंगे। चर्चा थी कि गोयल से नाराज खेमा हर्षवर्धन के नाम पर सहमत होगा और गोयल की मनमानी पर लगाम लगेगी। कहा गया कि एक हफ्ते के भीतर नाम का ऐलान हो जाएगा। चर्चाओं का बाजार इतना गरम हुआ कि बीजेपी के दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी को बयान तक जारी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी सीएम कैंडिडेट का फैसला नहीं हुआ है, और इसका फैसला पार्ल्यामेंटरी बोर्ड

3. बाहर से आएगा सीएम कैंडिडेट
बीजेपी में इस बात की चर्चा भी खूब हुई कि कहीं बाहर से सीएम कैंडिडेट लाया जाएगा। प्रदेश टीम एकजुट नहीं है इसलिए किसी बड़े नाम को राष्ट्रीय स्तर से लाया जाएगा, जिसके नाम पर किसी को ऐतराज नहीं हो। पूर्वांचलियों को लुभाने के लिए रविशंकर प्रसाद के नाम के साथ ही शीला दीक्षित को चुनौती देने के लिए स्मृति ईरानी के नाम तक की चर्चा हुई। लेकिन नितिन गडकरी ने इस पर भी विराम लगाते हुए कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी कि सीएम कैंडिडेट का ऐलान करना है या नहीं।

4. बदला जाएगा प्रदेश अध्यक्ष
सीएम कैंडिडेट के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा भी जोरों पर थी। पार्टी कार्यकर्ता तो इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर की गुटबाजी को भी आधार बताने लगे। वे समीकण फिट करने लगे कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन को बनाया जाएगा, जिससे यह मेसेज दिया जाएगा कि चुनाव इन्हीं के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। तीन दिन पहले तो चर्चा इतनी तेज थी कि बस आज ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने वाले हैं। इस पर भी नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें बदलने की कोई बात नहीं हो रही है।

कोर ग्रुप का ऐलान जल्द
दिल्ली बीजेपी की कोर टीम का ऐलान जल्द ही हो जाएगा। इसके लिए नाम फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी के भीतर घमासान के बाद जब सभी नेता नितिन गडकरी से मिले थे, तभी तय कर लिया गया था कि कोर ग्रुप का ऐलान किया जाएगा, जिसके बाद सभी फैसले कोर ग्रुप मिलकर करेगा। बीजेपी के एक सीनियर नेता के मुताबिक दो-चार दिन में इसका ऐलान हो जाएगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा चार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, ओ. पी. कोहली, मांगे राम गर्ग, संगठन मंत्री विजय शर्मा, वी. के. मल्होत्रा और प्रदेश टीम के भी 2-3 लोग होंगे। उन्होंने कहा कि बाद में इसी कोर ग्रुप में एक मिनी कोर ग्रुप भी बनेगा। इलेक्शन कैंपेन कमिटी का फैसला इसके बाद किया जाएगा।

चर्चा है कि डॉ. हर्षवर्धन को कैंपेन कमिटी का हेड बनाया जा सकता है। वैसे अभी तक वी. के. मल्होत्रा इसके हेड रहे हैं। इससे पहले इलेक्शन कमिटी बनेगी। जिसका हेड प्रदेश अध्यक्ष होता है और इसमें 15 मेंबर होते हैं। यह कमिटी किस सीट से किसे टिकट दिया जाना है उसकी सिफारिश सेंट्रल इलेक्शन कमिटी से करती है।

दाऊद के करीबी टुंडा को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली।। मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल और दाऊद इब्राहिम के सहयोगी अब्दुल करीम टुंडा को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है और पूछताछ जारी है। लश्करे तैयबा का बम एक्सपर्ट 70 वर्षीय टुंडा 21 आतंकवादी मामलों में वांछित था।

20 साल की फरारी के दौरान अब्दुल करीम टुंडा कई देशों में रहा। 1993 के ट्रेन धमाकों के बाद वह बांग्लादेश पहुंचा और उसके बाद पाकिस्तान पहुंच गया। कराची और लाहौर में उसे बढ़िया ठिकाने दिए गए। वह ट्रेनिंग कैंपों में भी जाता था। नए आतंकियों को तैयार करने में उसका रोल रहता था। जब उसके आका उसे कुछ हिदायत देते, तो वह नेपाल, बांग्लादेश या किसी अन्य देश जाता और असाइनमेंट पूरा कर लाहौर या कराची लौट आता था।

टुंडा, दाऊद और हाफिज सईद का करीबी है। वह 1996 से 1998 के बीच भारत में अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड रह चुका है। इतना ही नहीं 2000 से 2005 तक माना जाता था कि टुंडा मर चुका है, लेकिन 2005 लश्कर के चीफ कॉर्डिनेटर अब्दुल रजाक मसूद ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि टुंडा अभी भी जिंदा है। उसने खुलासा किया था कि टुंडा जिंदा है और उसकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं

बाड़मेर ब्रेकिंग पानी के होज़ में की आत्महत्या पी डब्लू डी कर्मी ने



बाड़मेर ब्रेकिंग पानी के होज़ में की आत्महत्या पी डब्लू डी  कर्मी ने

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के निम्बनियो की ढाणी जोधपुर रोड पर पी डब्लू डी िभाग के एक कर्मचारी ने पानी से भरे होज़ में कूद कर आत्म हत्या कर ली। शनिवार प्रातः पास स्थित स्कूल की छात्राए होज़ पर पानी भरने गयी तो होज़ में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए देखा। छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी ,नागन पुलिस थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा हें। व्यक्ति जल्दी विभाग में ही कार्यरत था। . घटना की सूचना मिलते मिलते ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयीमृतक की पहचान धुडा राम जात उम्र 55 साल निवासी निमनियो की ढाणी के रूप। मृतक बायतु में कार्यरत था

मरणोपरांत सम्मानित होंगे रम्मत के लोक कलाकार खेत सिंह जंगा


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पहल रंग लाई


मरणोपरांत सम्मानित होंगे रम्मत के लोक कलाकार खेत सिंह जंगा 

खेत सिंह के बिना अधूरी है रम्मत


जैसलमेर.जैसलमेर की प्रसिद्ध लोक नाट्य रम्मत के मंझे लोक कलाकार खेत सिंह जंगा को मरणोपरांत जैसलमेर स्थापना दिवस पर यु आई टी सम्मानित करेगी। पहली बार खेत सिंह जंगा को लेकर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने उनकी जीवनी के साथ मुहीम। एक होनहार कलाकार को वो सम्मान नहीं मिला जिसके हकदार थे। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक सहित देश की कई पत्र पत्रिकाओ में खेत सिंह जंगा की जीवनी प्रकाशित हुई थी। 

जैसलमेर स्थापना दिवस पर खेत सिंह जंगा को मरणोपरांत सम्मान दिया जा रहा हें। यह सम्मान उनके पुत्र रमण जंगा ग्रहण करेंगे 

जीवन परिचय खेत सिंह जंगा 

राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में होली के समय आयोजित नाट्यशैली का कार्यक्रम "रम्मत" लोकप्रिय कलाकार खेत सिंह जंगा के बिना अधूरी लगने लगी है. ऐतिहासिक एवं पौराणिक अख्यानों पर रचित काव्य रचनाओं कामंचीय अभिनय "रम्मत" की शुरुआत बीकानेर क्षेत्र में करीब 100 साल पहले होली एवं सावन आदि के अवसर पर होने वाली लोक काव्य प्रतियोगिताओं से हुई थी. आरंभ में रम्मत को पाठशालाओं में खेला जाता था. बीकानेर में रम्मत होलाष्टक के प्रारंभ से चतुर्दशी या पूर्णिमा तक खेली जाती है. जैसलमेर के अलावा रम्मतें बीकानेर, पोकरण, फलौदी और आसपास के क्षेत्रों में खेली जाती है. लोक कवियों ने राजस्थान के विख्यात ऐतिहासिक एवं धार्मिक लोक नायकों एवं महापुरुषों पर काव्य रचनाएं की जिससे रम्मत और ख्यात के कलाकार सिर्फ मनोरंजनकर्ता ही नहीं थे अपितु समाज में हो रही क्रांति के प्रति पूरी तरह से जागरुक भी थे. रम्मत के ख्यातिनाम कलाकार और फाग गायक खेत सिंह जंगा जैसलमेर के प्रसिद्व कलाकार थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई बार यादगार अभिनय किया. जैसलमेर में हजुरी समाज के साधारण परिवार में लाधू सिंह जंगा के यहां जन्मे खेत सिंह जंगा को बचपन से ही रम्मत देखने का शौक था. रम्मत के बढ़ते आकर्षण ने उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बना दिया. उनकी फाग गायकी को तो जैसलमेर के राजदरबार ने भी मान्यता दे रखी थी. इसके बावजूद उनको वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. -