बाड़मेर भारी मात्र में अवेध शराब बरामद
बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार जिले में शराब माफियो के खिलाफ की जा रही कर्यहियो के तहत पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से भारी मात्र में अवेध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राजेेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा धोरीमना मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विष्नोर्इ नि. रोहीला पूर्व को के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 220 पव्वे अंग्रेजी शराब, मुलजिम पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम जाट नि. लोहारवा के कब्जा से 1 बोतल 6 पव्वा अंग्रेजी शराब व मुलजिम सदाराम पुत्र हुकमाराम विष्नोर्इ नि. कोजा के कब्जा से 65 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह जेठाराम हैैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम जीतू पुत्र दोलाराम भील नि. मण्डापुरा, पचपदरा के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे सादा देषी मदिरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार जिले में शराब माफियो के खिलाफ की जा रही कर्यहियो के तहत पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से भारी मात्र में अवेध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राजेेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा धोरीमना मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विष्नोर्इ नि. रोहीला पूर्व को के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 220 पव्वे अंग्रेजी शराब, मुलजिम पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम जाट नि. लोहारवा के कब्जा से 1 बोतल 6 पव्वा अंग्रेजी शराब व मुलजिम सदाराम पुत्र हुकमाराम विष्नोर्इ नि. कोजा के कब्जा से 65 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह जेठाराम हैैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम जीतू पुत्र दोलाराम भील नि. मण्डापुरा, पचपदरा के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे सादा देषी मदिरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें