शनिवार, 17 अगस्त 2013

जेल में अधिकारियो और कैदी के परिजनों में कहा सुनी



जेल में अधिकारियो और कैदी के परिजनों में कहा सुनी
आधे घंटे तक नारेबाजी 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जेल में बंद एक कैदी से मिलाने पहुंचे परिजनों ने जेल अधिकारियो से उलझाने के साथ हंगामा बरपा दिया। आधे घंटे की नारेबाजी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। हुआ युंकी एक कैदी से मिलाने उसके परिजन जेल पहुंचे परमिसन के आधार पर अधिकारियो ने परिजनों की कैदी से मुलाक़ात करा दी। इसी बीच मिलाने का दिया वक़्त ख़त्म हो जाने से जेल कर्मी कैदी को वापस बराक में ले गए तो परिजनों को यह नागवार गुजारी उन्होंने मुलाक़ात का समय बढ़ने को लेकर अधिकारी से उलझ गए। जेल अधिकारी बार बार समझा रहे थे की समय मुलाकात करादी ,अब परमिसन ख़त्म हो गई। परिजन नहीं मने उन्होनेहनगम खड़ा कर जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ,करीब आधे घंटे तक नारेबाजी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामला शांत कराया। परिजनों का आरोप था की निर्धारित समय अनुसार उनकी मुलाक़ात नहीं कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें