गुरुवार, 2 मई 2013

परिजनों की मांग,शहीद घोषित करो

परिजनों की मांग,शहीद घोषित करो

नई दिल्ली। सरबजीत सिंह की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने सरबजीत का शव सौंपे जाने की मांग की है। साथ ही सरबजीत को शहीद घोषित करने और राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किए जाने की भी मांग की है।

अनुसूचित आयोग के वाइस चेयरमैन राजकुमार वरका ने बताया कि परिजनों ने गृह मंत्री के समक्ष ये मांगे रखी है। उन्होंने बताया कि परिजों ने यह भी मांग की है कि केन्द्र सरकार पूरे परिवार की जिम्मेदारी लें। परिजनों की मांग पर गुरूवार को सरकार ने बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर,बहन दलबीर कौर,बेटी स्वप्नदीप और पूनम 15 दिन के आपतकालीन वीजा पर लाहौर गए थे। चारों बुधवार को ही भारत लौट आए थे। वरका ने बताया कि उन्होंने सरबजीत के परिजनों की मांगें गृह मंत्रालय को भेज दी है। वह खुद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ साथ अन्य कई नेताओं के संपर्क में हैं। सरबजीत का परिवार वरका के नई दिल्ली स्थित आवास पर रूका हुआ है।

पाक की जिद ने ली सरबजीत की जान

पाक की जिद ने ली सरबजीत की जान
लाहौर/नई दिल्ली। भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। करीब एक हफ्ते से लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मेडिकल बोर्ड के महमूद शौकत ने बताया कि उन्हें देर रात करीब एक बजे जिन्ना अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि सरबजीत सिंह नहीं रहे। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें सरबजीत की मौत के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सरबजीत सिंह की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।

26 अप्रेल को लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर कातिलाना हमला हुआ था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस कारण वह नॉन रिवर्सिबल कोमा में चले गए थे।

सरबजीत की तबीयत में जब सुधार नहीं हो रहा था तो परिजन और भारत सरकार लगातार पाकिस्तान से अपील करते रहे कि उसे इलाज के लिए भारत या किसी अन्य देश भेज दिया जाए लेकिन उसने एक नहीं सुनी। पाकिस्तान इस बात पर अड़ा रहा कि इलाज वहीं होगा। पाकिस्तान की इसी जिद ने उनकी जान ले ली।

हमला करने वाले जेल के ही कैदी थी। आरोपी रिजवान और आमिर के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया था। सरबजीत सिंह को 1990 में लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाकों का दोषी करार दिया गया था। 1991 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी।

28 अगस्त 1990 को सरबजीत गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आठ दिन बाद पुलिस ने उन पर लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाकों का आरोप लगाया। 1990 से ही वह लाहौर की कोट लखपत जेल में कैद थे। 1991 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। कई बार उनकी फांसी टल गई। उनकी ओर से पांच दया याचिकाएं दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत की फांसी की सजा को बरकरार रखा।

मार्च 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा पर पुर्नविचार के लिए दाखिल याचिका खारिज कर दी थी। मामले पर सुनवाई के दौरान उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए इसलिए याचिका खारिज कर दी गई। 3 मार्च 2008 को तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उनकी दया याचिका खारिज कर दी। 26 जून 2012 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सरबजीत को रिहा करने का फैसला किया लेकिन कुछ घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया क्योंकि जमात ए इस्लामी और जमात उद दावा ने कड़ा एतराज जताया था। पाकिस्तान की सरकार ने सफाई दी कि सरबजीत नहीं बल्कि सुरजीत सिंह को रिहा किया जा रहा है।

बुधवार, 1 मई 2013

सम्मान के नाम पर पिता ने की बेटी की हत्या

सम्मान के नाम पर पिता ने की बेटी की हत्या

काबुल। अफगानिस्तान के बगढीश प्रांत में प्रेमी के साथ भागी विवाहिता की पंचो के फरमान पर उसके पिता ने तीन सौ से अधिक तमाशबीनों की भीड1 के बीच गोली मारकर हत्या कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अबकमरी जिले मेंउत्तर पश्चिम में सुदुर अभावग्रस्त कूकचचील गांव में दो बच्चों की मां हलीमा (18) पति के ईरान जाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ भाग गई, लेकिन उसका प्रेमी दस दिन बाद उसे उसके घर कूकचचील गांव में छोड़ गया।

लड़की के पिता ने घर लौटी बेटी के मामले में पंचायत के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह ली। मामला गांव के बूढे-बुजुर्गो तक पहुंचा तो लड़की के व्यवहार से गुस्सा गए और तीन बुजुर्ग नेताओं ने लड़की के खिलाफ फतवा जारी करके उसे सार्वजनिक स्थल पर गोली मारने का फरमान सुना दिया। पंचों का कहना है कि युवती ने पति की गैरमौजूदगी में घर से भागकर अपने परिवार की प्रतिष्ठा को कलंकित किया है।

पंचों ने हालीमा के इस अपराध को जघन्य बताया और कहा कि यह युवती के माता पिता तथा ससुराल पक्ष दोनों के लिए अपमानित करने वाली घटना है। इसलिए उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। सम्मान के लिए अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ अत्याचार की इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। हाल के वर्षो में देश में हुई इस तरह की कई घटनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्खियां बनी थीं।

गत वर्ष नवंबर में कुंडुज जिले के इमाम साहिब में एक किशोरी का चाकू से गला रेत दिया गया था। पंद्रह वर्षीय लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपनी मर्जी से विवाह करने का निर्णय लिया था। इसी तरह के एक अन्य मामले में तालिबान आतंककारियों ने पिछले वर्ष जुलाई में एक 22 वर्षीय युवती का सिर कलम कर दिया था। तालिबान आतंककारियों के साथ त्रिकोणीय प्रेम संबंध के कारण उसकी हत्या की गई। इस हत्या का विडियो बनाया गया थाजिसके फुटेज दिखाए गए थे।

कांग्रेस में शामिल होंगी जयाप्रदा?

हैदराबाद. गुजरे जमाने की अदाकारा और यूपी के रामपुर से सांसद जयाप्रदा के कांग्रेस में आने की चर्चा गर्म है। ऐसी खबर है कि जयाप्रदा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होकर अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश वापस लौट सकती हैं।
कांग्रेस में शामिल होंगी जयाप्रदा?
जयाप्रदा ने पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है। अभिनेत्री ने हाल ही में कहा था कि वह आंध्र प्रदेश की राजनीति में लौटने वाली हैं। उन्होंने इसका भी खुलासा करने को कहा था कि वह किस पार्टी में जाएंगी।जयाप्रदा ने अपने गृह नगर राजमुंदरी से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मंशा भी व्यक्त की है। जया की ऐसी इच्छा के बाद राजमुंदरी से सांसद वुंदावाली अरुण कुमार ने कहा कि वह जयाप्रदा के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। अरुण कुमार ने कहा, ' इससे उन्हें खुशी ही होगी।'

उल्लेखनीय है कि फिल्मों के बाद जयाप्रदा ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 90 के मध्य दशक में तेलगूदेशम पार्टी से की थी। आंध्र प्रदेश से तेलगूदेशम की तरफ से वह 1996 में राज्यसभा सदस्य भी रहीं। बाद में उन्होंने तेलगूदेशम को छोड़ 2004 के आम चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामा। रामपुर से दो बार सांसद बनीं जयाप्रदा को अमर सिंह के साथ समाजवादी पार्टी से बाहर भी निकाल दिया गया है। हाल ही में उन्होंने आंध्र प्रदेश का दौरा किया है और घोषणा की है कि वह जल्द ही राज्य की राजनीति में वापस आने वाली हैं।

एक समय यह भी अफवाह थी कि जयाप्रदा वाईएसआर कांग्रेस में जा सकती हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी हालिया मुलाकात ने उनके कांग्रेस में जाने के ही संकेत दिए हैं।

सरबजीत को छोड़ें या तीसरे देश भेजें

सरबजीत को छोड़ें या तीसरे देश भेजें
 

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को प्रस्ताव किया है कि सरबजीत को सही इलाज के लिए भारत या किसी तीसरे देश भेजा जाए। भारत ने पाक से कहा है कि सरबजीत के जीवन की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।


विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,हम सरबजीत की बिगड़ती हालत पर चिंतित हैं। जिन्ना अस्पताल में सरबजीत का इलाज कर रहे डाक्टरों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सरबजीत की बिगड़ती हालत के बारे में बताया गया है।


बयान में कहा गया है,हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव से मुलाकात कर पाक सरकार से सरबजीत सिंह को मानवीय आधार पर तुरंत रिहा किए जाने की मांग की है ताकि उसे भारत में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। साथ ही हमने यह प्रस्ताव भी किया है कि सरबजीत को इलाज के लिए किसी तीसरे देश भेजा जाए।

उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल को लहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर चार-पांच कैदियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। वह तभी से कोमा में है तथा उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। पाकिस्तान के डाक्टरों का मानना है कि सरबजीत की हालत अत्यंत नाजुक है। लेकिन उसे किसी ओर देश या अस्पताल भेजे जाने से इनकार किया है।

बुलेट के शौकिनों के लिए खुशखबरी...

नई दिल्ली: एनफील्ड के शौकिनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने आज मीडिया के समक्ष कहा है कि कंपनी ने आज कहा है कि इस वित्त वर्ष की अंत तक वे मार्केट में 525-सीसी इंजन क्षमता वाली बुलेट एनफील्ड उतारेगी। कांटिनेंटल-जीटी नाम के इस वैरिएंट की इंजन क्षमता 525-सीसी होगी। आयशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी व सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा इस बारे में बताया कि इस वित्त वर्ष के अंत तक इसे मार्केट में उतारा जाएगा।
चेन्नई के नजदीक ओडागराम में दूसरे संयंत्र से पहली मोटरसाइकिल के रोल-आउट के मौके पर एक सवाल के जवाब में लाल ने मीडिया को बताया कि हम ओडागराम स्थित दूसरे संयंत्र से ही 525-सीसी क्षमता वाली इस कांटिनेंटल जीटी बाइक की प्रोडक्शन के बारे में सोच रहे हैं।


वर्तमान में कंपनी देशभर में 11 स्टोर्स और 250 डीलर्स के जरिए बाइक की बिक्री कर रही है। कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), जापान व ब्रिटेन समेत 40 देशों में अपनी बाइक का निर्यात भी करती है।

लाल ने इस दौरान बताया कि आयशर मोटर्स की शाखा रॉयल एनफील्ड फिलहाल बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल की बाइक की बिक्री कर रही है। इनकी क्षमता 350-500 सीसी है।

बाड़मेर प्रशासनिक समाचार आज की खबरें



बाडमेर जिले को चीनी का आवंटन प्राप्त

बाडमेर, 1 मर्इ। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा जिले को माह अप्रेल व मर्इ, 2013 हेतु प्रतिमाह 342.6 मै0 टन चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त आवंटित चीनी को संबंधित मिल से उठाने हेतु जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन किया गया है।

जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि थोक विक्रेता आवंटित चीनी मिल से उठाव कर उचित मूल्य दुकानदारों को उनके यहां पंजीकृत बीपीएल व अन्त्योदय यूनिट के आधार पर 450 ग्राम प्रति यूनिट से चीनी की आपूर्ति की जाएगी। खुदरा विक्रेता बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को 450 ग्राम चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से 10.00 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण लेवी चीनी राशन टिकिट पर व नियमानुसार राशनकार्ड में इन्द्राज करते हुए करेंगे।

-0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
जिला स्तरीय समिति की बैठक 4 को

बाडमेर, 1 मर्इ। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 4 मर्इ को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के संबंध में प्रस्तावों पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन तथा बीएडीपी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए
क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 1 मर्इ। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 6 मर्इ को सैन जयन्ती, 12 को परशुराम जयन्ती, 13 को अक्षय तृतीया, 25 मर्इ को बुद्ध पूर्णिमा एवं 24 जून को शब ए बारात के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी एवं सेडवा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।

-0-

दलबीर कौर ने मांगा पीएम का इस्तीफा

दलबीर कौर ने मांगा पीएम का इस्तीफा

अमृतसर/ लाहौर। पाकिस्तान से भारत लौटीं भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा है। दलबीर ने कहा कि वे तब तक कुछ नहीं खाएंगी जब तक सरबजीत घर नहीं आ जाता। दलबीर ने कहा,सरबजीत को वापिस नहीं ला पाने के लिए मैं उसके बच्चों से माफी मांगती हूं।


सरबजीत सिंह का परिवार बुधवार को वाघा बॉर्डर से भारत लौटा। पाकिस्तान में डाक्टरों के कथित रूप से सरबजीत के ब्रेन डैड होने का संकेत देने के बाद भारत लौटा। इमरजेंसी वीजा दिए जाने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर,उसकी पत्नी व दो बेटियां रविवार को पाकिस्तान गई थीं।


भारत लौटने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि उनका परिवार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करेगा। दलबीर ने कहा कि वे भारत सरकार के रवैये से निराश हैं। दलबीर ने कहा कि सरकार ने सरबजीत की मदद के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। मैंने सरकार को लगातार बताया कि सरबजीत की जान को खतरा है। पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


उधर,सरबजीत की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। लाहौर के जिन्ना अस्पताल के डाक्टरों ने मंगलवार को कहा कि सरबजीत सिंह ब्रेन डैड है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने मेडिकल अपडेट देने से इनकार कर दिया। ब्रेन डैड वह स्थिती है जिसमें दिमाग अपरिवर्तनीय ढंग से क्षतिग्रस्त हो जाता है लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अंग कृत्रिम सहारे से काम करते रहते हैं।


सरबजीत पर गत शुक्रवर को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने जानलेवा हमला किया था। वह तभी से कोमा में है। उसके शरीर पर घातक चोटों के बावजूद डाक्टरों का कहना है कि उसका शरीर सर्जरी की स्थिति में नहीं है। एक वरिष्ठ डाक्टर ने एक अखबार को बताया - अब सरबजीत को कोई चमत्कार ही बचा सकता है।


सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कोर ने मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान के डाक्टर उनके भाई को ब्रेन डैड घोषित कर देते हैं तो भी वे उसका वेटिलेटर हटाने नहीं देंगी। दलबीर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह डाक्टरों का एक दल सरबजीत सिंह की हालत की जांच करने के लिए पाकिस्तान भेजे। दलबीर ने कहा कि वे जिन्ना हॉस्पिटल में उसे दिए जा रहे इलाज से संतुष्ट नहीं हैं।


सरबजीत की पत्नी व बेटियां को मंगलवार को कोई मेडिकल अपडेट नहीं दिया गया। हालांकि कुछ डाक्टरों ने कहा कि वह ब्रेन डैड है। एक डाक्टर ने कहा,वह बेन डैड है। उसे डीप कोमा की स्थिति में अस्पताल लाया गया। तभी से उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऎसे मामलो में मरीज तभी तक जीवित रहता है जब तक कि वह वेंटिलेटर पर रहता है। दलबीन ने कहा,मैंने एक डाक्टर से बात की थी। उन्होंने कहा,प्रार्थना कीजिए। उसे ठीक होने में 10 दिन से तीन महीने लग सकते हैं।


दलबीर ने कहा कि उहें सरबजीत के पास जाने नहीं दिया जाता। अभी तक सरबजीत को एक चादर से आधा ही ढ़क रखा था लेकिन मंगलवार को जब मैंने आईसीयू में झांका तो देखा कि उसे पूरा ढ़क रखा था। दलबीर ने कहा,मैं सरबजीत के बाएं हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान देखकर हैरान रह गई थीं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान सरकार ने किसी दस्तावेज पर उसका अंगूठा लिया होगा। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लाहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हुआ था। उस पर 26 अप्रेल को कैदियों ने हमला किया था। तभी से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

जयपुर में बिल्डिंग गिरी,2 की मौत

जयपुर में बिल्डिंग गिरी,2 की मौत

जयपुर। राजधानी के आदर्श नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। आदर्श नगर थाना इलाके के अशोक चौक के पास हुए इस हादसे में कई अन्य लोगों के जख्मी होने की खबर है।


पुलिस के अनुसार यह हादसा इमारत में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते हुआ है। हालांकि देर शाम तक इमारत के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।


आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ वहां बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान इमारत की पुरानी नींव के ढहने से दुर्घटना घटी और वहां मौजूद दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। फिलहाल,इस घटना में किसी अन्य के गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।

सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत

सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत 

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के दो अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रमेष व्यास पुत्र जयनारायण व्यास नि. जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की गाड़ी के टकर मारने से चालक की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह देवीसिंह पुत्र उतमसिंह राजपुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीसी 0871 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर शंकरसिंह के टकर मारना जिससे मोके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभाला



गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभाला

-जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए गौड़ बाड़मेर के लोकपाल नियुक्त


बाड़मेर, 01 मर्इ। महात्मा गांधी नरेगा योजना के कि्रयान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए नियुक्त बाड़मेर जिले के लोकपाल मांगीलाल गौड़ ने पदभार संभाला। गौड़ के साथ प्रदेश के 11 जिलाें में कुछ समय पूर्व लोकपाल नियुक्त किए गए थे। गौड़ बाड़मेर जिले के पहले लोकपाल है।

गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभालने के बाद बताया कि उनकी प्राथमिकता आमजन की शिकायताें का त्वरित निस्तारण करना रहेगा। अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश के साथ उनका प्रयास रहेगा कि नरेगा कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकाें को रोजगार के साथ समय पर मजदूरी का भुगतान मिल सके। लोकपाल नियोजन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेश एवं राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंषा पर गौड़ की आगामी दो साल के लिए लोकपाल के रूप में नियुकित की गर्इ है। इस अवधि को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कि्रयान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग लोकपाल को प्रस्तुत किए जा सकते है।

तांत्रिक के झांसे में ज्वैलर ने गंवाई जान

तांत्रिक के झांसे में ज्वैलर ने गंवाई जान

जयपुर। महाराष्ट के तांत्रिक के झांसे में आए जयपुर के एक ज्वैलर को बुधवार दोपहर जान से हाथा धोना पड़ा। ज्वैलर घर पर खजाने की तलाश में खुदाई कर रहा था,तभी दीवार ढह गई और मलबे में दबने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार घटना झोटवाड़ा स्थित श्रीराम नगर-बी कॉलोनी की है। यहां प्लॉट नम्बर 137ए में महाराष्ट मूल का ज्वैलर भारत गोपीनाथ परिवार के साथ रह रहा था। गोपीनाथ की झोटवाड़ा और मुरलीपुरा में दो ज्वैलरी शॉप भी हैं। हाल ही,ज्वैलर महाराष्ट के तांत्रिक त्रियम्बानंद उर्फ तुकारामके सम्पर्क में आया। तांत्रिक ने ज्वैलर को घर में खजाना दबे होने की बात कही और इसके लिएपूजा-पाठ के साथ खुदाई शुरू करवा दी। खुदाई के दौरान ही यह हादसा हुआ और ज्वैलर की मौत हो गई।



सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने   बताया कि 35 वर्षीय ज्वैलर गोपीनाथ लम्बे समय से जयपुर में ही ज्वैलरी कारोबार कर रहा था। गोपीनाथा हाल ही तांत्रिक से सम्पर्क आया था और उसके बहकावे में आकर जमीन में गडे धन को हासिल करने की फिराक में था। इसी लालच में उसने बुधवार को जमीन खोदनी शुरू की और इसी दौरान दीवार ढह गई। मलबे के नीचे दबे गोपीनाथ को जब तक निकाला जाता वह बेहोश हो चुका था। परिवारजन उसे तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।


फिलहाल,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के शव को शाम तक अस्पताल से घर ले जाया गया। इस बीच मृतक के परिवार की ओर से देर शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

महिला कांस्टेबल ने लगाया रेप का आरोप

महिला कांस्टेबल ने लगाया रेप का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने बुधवार को अपने वरिष्ठ पर शादी का वादा करके रेप करने का आरोप लगाया है। इस कांस्टेबल ने मंगलवार को जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी, जिसे अचेतावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। महिला कांस्टेबल ने पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास पुलिस थाने में सब-इंस्पेक्टर विशेष खोखर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खोखर फिलहाल फरार है।

महिला कांस्टेबल की खोखर के साथ दोस्ती वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुई थी। तभी से दोनों किराए के मकान में लिव-इन में साथ रह रहे थे। पिछले कुछ महीने से खोखर महिला कांस्टेबल की उपेक्षा कर रहा था। उसने महिला से यह भी कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा।

पुलिस के अनुसार, महिला कांस्टेबल ने मंगलवार को जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। वह अपने घर के पास के बस स्टॉप के नजदीक अचेतावस्था में मिली, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। उसने अस्पताल में अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खोखर की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

थानेदार ने किया दुष्कर्म,माता-पिता गिरफ्तार

थानेदार ने किया दुष्कर्म,माता-पिता गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान पुलिस के एक शादीशुदा सब इंस्पेक्टर के झूठी शादी रचाने और 4 महीने तक एक युवती का देहशोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी भीलवाड़ा में तैनात है और उसके 13 साल की एक बेटी भी है।


मामले का खुलासा तब हुआ जब 22 साल की पीडिता ने राजधानी के रामगंज थाने में थानेदार और उसके माता-पिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराते हुए घटनाक्रम की पुष्टि कर आरोपी के माता-पिता को बुधवार चाकसू थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि,आरोपी थानेदार अशोक नावंरिया(40) मौके से फरार हो गया और पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है।


पीडिता के बयान के अनुसार भीलवाड़ा में त्ौनात इस सब इंस्पेक्टर ने जयपुर में रामगंज थाना इलाके में रहने वाली युवती से झूठी शादी रचाई और चाकसू में उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया। करीब चार माह बाद आरोपी ने युवती को घर से निकाल दिया।


थानेदार का शादी से इनकार


पीडित युवती का आरोप है कि उसके साथ चार महीने तक सब इंस्पेक्टर ने देह शोष्ाण किया और यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि मैंने तेरे से कोई शादी नहीं की है। अपने घर वापस लौट कर पीडिता ने आरोपी व उसके माता-पिता को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया। रामगंज थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी थानेदार का पहली पत्नी से अक्सर झगड़ा रहता था। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

तलाक के बहाने झठी शादी


डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मूलत: चाक सू निवासी हाल भीलवाड़ा जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अशोक नावंरिया (40) करीब चार महीने पहले मां मनभव देवी व पिता घासीराम के साथ रिश्तेदारी में रामगंज थाना क्षेत्र स्थित मंडी खटीकान आया हुआ था। यहां वह अपने माता-पिता के साथ स्थानीय निवासी 22 वष्ाीüय एक युवती के घर पहुंचा। उन्होंने पहली पत्नी से तलाक हो जाने की बात कहते हुए युवती से अशोक का रिश्ता पक्का कर लिया। इसके बाद शादी भी साधारण तरीके से कर ली गई। शादी बाद युवती को चाकसू स्थित मकान पर रखा।

एससी ने मौत की सजा उम्रकैद में बदली

एससी ने मौत की सजा उम्रकैद में बदली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में मृत्युदंड की सजा पाए एक दोषी की सजा उम्रकैद में बदल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय इस आधार पर लिया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने उसकी दया याचिका रद्द करने में काफी देरी की।


सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उसके द्वारा हाल ही दी गई महत्वपूर्ण व्यवस्था के विपरीत है। शीर्ष कोर्ट ने फैसला दिया था कि एक दया याचिका पर फैसला लेने में देरी मृत्युदंड को उम्रकैद में बदलने का आधार नहीं हो सकती।


सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जो फैसला दिया वह एमएन दास के मामले का है। दास को सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में हत्या का दोषी पाया था। उसकी दया याचिका सालों बाद 2011 में खारिज की गई। उसके वकीलों ने "देरी मौत से भी बुरी है" का तर्क रखा।


11 अप्रेल को सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजिज ने देवेंदर पाल सिंह भुल्लर के मामले में यह तर्क खारिज कर दिया था। भुल्लर को दिल्ली में 1993 में एक बम विस्फोट के मामले में दोषी पाया गया था। इस फैसले का असर मौत की सजा पाए 15 कैदियों के मामले पर पड़ सकता है।